💰 राष्ट्रीय आय अर्थ एवं धारणाएं
किसी देश में 1 वर्ष
में जितना उत्पादन होता है चाहे भौतिक पदार्थ का उत्पादन हो या सेवाओं का उत्पादन राष्ट्रीय उत्पादन या राष्ट्रीय आय के नाम से जानते हैं ।
इससे हम किसी देश की स्थिति कैसी है इसका अनुमान राष्ट्रीय आय से लगाते हैं। यदि राष्ट्रीय आय में वृद्धि हो रही है तो हम देश की आर्थिक स्थिति अच्छी बताते हैं। राष्ट्रीय आय में परिवर्तनों से हम आर्थिक उतार-चढ़ाव के बारे में जान सकते हैं ।
डा. मार्शल के अनुसार, “किसी
एक देशा का श्रम तथा पूंजी इसके प्राकृतिक साधनों का प्रयोग करके प्रति वर्ष पदार्थों का कुल उत्पादन करते हैं, इस कुल जोड़ में भौतिक तथा अभौतिक पदार्थ, अर्थात् सब प्रकार की सेवाएं सम्मिलित होती हैं। यही जोड़ उस देश की सही वार्षिक आय है (The labour and capital of a country acting on its natural
resources produce annually a certain net aggregate of commodities, material and
immaterial, including services of all kinds. This is the true annual income or
revenue of the country or national dividend)”।
पीग (Pigou) ने जो परिभाषा प्रस्तुत की है, उसमें उसने उस आय को राष्ट्रीय आय में सम्मिलित किया जो मुद्रा में मापी जा सकती हो। उसके अनुसार, “राष्ट्रीय आय समुदाय की वस्तुपरक आय का वह भाग है जो मुद्रा में मापा जा सकता हो और इस आय में विदेशों से प्राप्त आय भी सम्मिलित होती है।” (National Income is that part of the objective income
of the community, including of course income derived from abroad, which can be
measured in money.”)
फिशर के अनुसार-“राष्ट्रीय लाभाशं अथवा आय में केवल अन्तिम उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त सेवाएं सम्मिलित होती हैं, चाहे
वे भौतिक या मानवीय वातावरण से प्राप्त हों। इस प्रकार एक पियानो या ओवरकोट जो मेरे लिए इस वर्ष बनाया गया है इस वर्ष की आय का भाग नहीं है वरन् पूँजी में वृद्धि है। केवल इन वस्तुओं द्वारा मेरे लिए इस वर्ष की गई सेवाएं ही आय है।”
साइमन कुजनेट्स द्वारा दी गयी निम्न परिभाषा को आधुनिक मानते हैं :- ‘राष्ट्रीय आय वस्तुओं व सेवाओं का वह शुद्ध उत्पादन है जो एक वर्ष की अवधि में देश की उत्पादन-प्रणाली से अन्तिम उपभोक्ताओं के हाथों में पहुँचता है।’
राष्ट्रीय आय क निम्न तीन भिन्न दृष्टिकोणों से देखा जा सकता है। :-
1.
यह सभी आयों का जोड़ भी है।
2.
सभी
व्ययों का जोड़ है।
3.
समस्त उत्पादन का मुद्रा मूल्य है।
इन तीनों दृष्टिकोणों से हम एक ही परिणाम पर पहुंचते हैं।
राष्ट्रीय आय (National Income) और राष्ट्रीय उत्पाद (National Product) आर्थिक विकास के अध्ययन में महत्वपूर्ण अवधारणाएँ हैं। ये किसी देश की आर्थिक गतिविधियों और उत्पादन के स्तर को मापने के लिए उपयोग की जाती हैं।
राष्ट्रीय आय
(National Income)
राष्ट्रीय आय का अर्थ है किसी देश के सभी निवासियों द्वारा एक वर्ष में अर्जित कुल आय। यह एक देश की आर्थिक संपन्नता और जीवन स्तर को मापने का महत्वपूर्ण मानक है।
मापन के तरीके:-
·
उत्पाद विधि (Production Method):- इसमें वस्तुओं और सेवाओं के कुल उत्पादन का मूल्य मापा जाता है।
·
आय विधि (Income Method):- इसमें मजदूरी, ब्याज, किराया, लाभ
आदि के रूप में अर्जित आय को मापा जाता है।
·
व्यय विधि (Expenditure Method):- इसमें सभी प्रकार के व्ययों जैसे उपभोक्ता खर्च, सरकारी खर्च, निवेश आदि को जोड़ा जाता है।
राष्ट्रीय आय के घटक:-
मजदूरी (Wages)
ब्याज (Interest)
किराया (Rent)
लाभ (Profit)
राष्ट्रीय उत्पाद (National Product)
राष्ट्रीय उत्पाद का तात्पर्य है किसी देश में एक विशिष्ट समयावधि (आमतौर पर एक वर्ष) में
उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल बाजार मूल्य।
मापन: -
सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product/GNP):- यह देश के निवासियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य है, चाहे उत्पादन देश के अंदर हो या बाहर।
सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product/GDP):- यह देश की सीमा के अंदर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य है।
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (Net National Product/NNP):- यह GNP से पूंजी का ह्रास (Depreciation) घटाने के बाद बचा हुआ मूल्य है।
उपयोगिता
:-
राष्ट्रीय आय यह मापने में मदद करती है कि किसी देश की जनता को कुल आय कितनी मिल रही है।
राष्ट्रीय उत्पाद यह दर्शाता है कि देश का उत्पादन स्तर और आर्थिक गतिविधियाँ कैसी हैं।
राष्ट्रीय उत्पाद = मजदूरी + किराया + ब्याज + लाभ = राष्ट्रीय आय
जे. आर. हिक्स लिखते हैं “समुदाय के शुद्ध सामाजिक उत्पाद (Net Social Product) का मूल्य और उसके सदस्यों की आय का योग बिल्कुल समान होते हैं। शुद्ध सामाजिक उत्पाद और सामाजिक आय एक ही चीज़ हैं।(The value of the net social product of the community
and the sum of the incomes of its members are exactly equal. The net social
produc and the social income are one and the same thing.)”
राष्ट्रीय आय की छः धारणाएँ (Six Concepts of National Income):-
(1) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product/GNP)
(2) निवल राष्ट्रीय उत्पाद (Net National Product/NNP)
(3) राष्ट्रीय आय (National Income/NI)
(4) वैयक्तिक आय (Personal Income/PI)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।