📚 बाबर कला व साहित्य 📚 📖 बाग -ए -वफा (काबुल) → बाबर → वर्तमान ध्वस्त → बार गार्डन या बाग - ए - बाबर → काबुल में → बाबर का मकबरा →1528 में बनवाया गया → चार बाग शैली यहाँ से निकलती है। 📖 तजुके बाबरी (ऑटो बायोग्राफी)→ बाबर 🖊️ चगताई तुर्की भाषा में 🖊️ फारसी में अनुवाद अब्दुल रहीम खानखाना द्वारा अकबर द्वारा बाबरनामा नाम से करवाया गया । 🖊️ कटामाईट एक्टिविटी के बारे में पता चलता है । 📖 बारूद से तोप बनाने की कला मुगल भारत लेकर आए । 📖 बाबर ने मुबईयान पद्यशैली को जन्म दिया। 📖 गज- ए- बाबरी ( सड़क मापन) का आरंभ। 📖 गंजीफा (ताश का खेल) व इश्कबाजी (कबूतरों का खेल ) भारत लाया। 📖 अलंकार शास्त्र पर रिसाल-ए-उसज पुस्तक लिखी व खत - ए - बाबरी शैली प्रारंभ की 📖 पद्य रचनाओं ( तुर्की पद्य) में बाबर का संकलन → दीवान 📖 नूर-ए-अफगान (आरामबाग) ज्यामितिय विधि से बाग लगवाए। 📖 शाहरुख नामक चांदी का सिक्का चलवाया ।