सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शब्दार्थ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं
कार्बन फुटप्रिंट  कार्बन फुटप्रिंट का अर्थ किसी एक संस्था , व्यक्ति या उत्पाद द्वारा किया गया कुल कार्बन उत्सर्जन होता है ।  यह उत्सर्जन कार्बन डाइआक्साइड या ग्रीनहाउस गैसों के रूप में होता है ।  सौर ऊर्जा के अधिक इस्तेमाल और पौधारोपण आदि से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जा सकती है ।

नेट जीरो एमिशन

नेट जीरो एमिशन ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन शून्य करना नहीं , बल्कि इनके उत्सर्जन को दूसरे माध्यम से संतुलित करना है ।  इसमें एक ऐसी अर्थव्यवस्था तैयार की जाती है , जिसमें फासिल फ्यूल का इस्तेमाल न के बराबर हो , कार्बन उत्सर्जन करने वाली दूसरी चीजों का इस्तेमाल भी बहुत कम हो ।  यानी आप जितना कार्बन पैदा कर रहे हैं उतना ही अवशोषित करने का इंतजाम होना चाहिए ।