इनपुट(INPUT) या आगम युक्तियां ✍️Key board कंप्यूटर का कीबोर्ड टाइप राइटर के कीबोर्ड से काफी मिलता-जुलता है। डाटा को इनपुट करने का सर्वाधिक प्रचलित माध्यम है। इसमें अनेक कुंजियां होती हैं जो कंप्यूटर को दिशा निर्देश देने का काम करती हैं। कंप्यूटर की-बोर्ड में समानांतर पंक्तियों और कॉलमों में इलेक्ट्रॉनिक परिपथों के साथ माइक्रोप्लस सूचनाओं को सपन्दों में बदलते हैं। जैसे ही किसी कुंजी को दबाया जाता है वैसी पंक्तियां कोल्लम के बीच संपर्क स्थापित हो जाता है। यह विद्युत स्पन्द माइक्रोप्रोसेसर से होती हुई सीपीयू में पहुंचती है। सभी कंप्यूटरों के कीबोर्ड बिल्कुल एक जैसे नहीं दिखते उनमें अंतर होता है। कीबोर्ड से हम टाइप करते हैं। गणित के निर्देश भी हम कि बोर्ड द्वारा देते हैं। की-बोर्ड की key कंप्यूटर को डाटा देने के लिए प्रयोग की जाती है। ⭐सामान्य कीबोर्ड में लगभग 101 से 105 तक Key होती है, जो निम्न प्रकार की होती हैं- अक्षरों की key— A से Z तक संख्याओं की key— 0 से 9 तक डॉसरेक्ट या कर्सर key— up,down, right,left पंक्चुएशन key— ...