1600 ईस्वी का राजलेख
👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया।👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने 31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया।
👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया।
👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी 30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे।
👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी।
👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी।
👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई।
👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया।
👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शासन था।
👉 1599 ईस्वी में इंग्लैंड में मर्चेंट एडवेंचर्स नामक दल ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी अथवा द गवर्नर एंड कंपनी ऑफ मर्चेंटस ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इंडीज की स्थापना की थी।
👉 कंपनी का प्रारंभिक उद्देश्य व्यापार था।
1600 AD CHARTER ACT
👉 Under this, the company was given a monopoly to trade in Eastern countries for 15 years.
👉This proclamation was issued by Queen Elizabeth I on 31 December 1600 AD.
👉 All the powers of the Government of India of the company were delegated to a Governor (Director), a Deputy Governor (Deputy Director) and its 24 member council and empowered to make rules and ordinances for the smooth management of the company.
👉 At the time of founding the East India Company, its total capital was 30133 pounds and it had a total of 217 partners.
👉Calcutta, Bombay and Madras were made Presidency cities to organize the governance of the company and it was ruled by the Presidency and its Council.
👉 Queen Elizabeth had ordered the East India Company to trade in the Eastern countries under the chairmanship of Lord Mayor.
👉 The foundation of the construction and development of Anglo-Indian law codes started with the charter of 1600 AD.
👉 East India Company started its operations in India from Surat.
👉 At this time, the Mughal Emperor Akbar was ruled by India.
👉 The English East India Company or The Governor and Company of Merchants of London Trading in the East Indies was founded by a group called Merchant Adventures in England in 1599 AD.
👉The company's initial objective was business.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।