सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख

👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया।
👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया।
👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया।
👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे।
👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी।
👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी।
👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई।
👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया।
👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शासन था।
👉 1599 ईस्वी में इंग्लैंड में मर्चेंट एडवेंचर्स नामक दल ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी अथवा द गवर्नर एंड कंपनी ऑफ मर्चेंटस ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इंडीज की स्थापना की थी।

👉 कंपनी का प्रारंभिक उद्देश्य व्यापार था।


            1600 AD CHARTER ACT


👉 Under this, the company was given a monopoly to trade in Eastern countries for 15 years.



 👉This proclamation was issued by Queen Elizabeth I on 31 December 1600 AD.

 👉 All the powers of the Government of India of the company were delegated to a Governor (Director), a Deputy Governor (Deputy Director) and its 24 member council and empowered to make rules and ordinances for the smooth management of the company.

👉 At the time of founding the East India Company, its total capital was 30133 pounds and it had a total of 217 partners.

 👉Calcutta, Bombay and Madras were made Presidency cities to organize the governance of the company and it was ruled by the Presidency and its Council.

 👉 Queen Elizabeth had ordered the East India Company to trade in the Eastern countries under the chairmanship of Lord Mayor.

 👉 The foundation of the construction and development of Anglo-Indian law codes started with the charter of 1600 AD.

 👉 East India Company started its operations in India from Surat.

 👉 At this time, the Mughal Emperor Akbar was ruled by India.

 👉 The English East India Company or The Governor and Company of Merchants of London Trading in the East Indies was founded by a group called Merchant Adventures in England in 1599 AD.


 👉The company's initial objective was business.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

Act East Policy

  Act East Policy 1992 में शुरू की गई लुक ईस्ट नीति को बदलकर 2014 में pm नरेंद्र मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी कर दी  । इसमें पूर्वोत्तर के सतत् विकास को प्राथमिकता पर रखा गया  । इस नीति के अन्तर्गत असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, सिक्किम, त्रिपुरा पूर्वोत्तर राज्य शामिल हैं  । इसके अन्तर्गत क्षेत्रीय, द्विपक्षी, बहुपक्षीय स्तरों पर जुड़ाव के जरिए एशिया - प्रशांत क्षेत्र के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करना तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बनाना शामिल है । इसमें 4C कल्चर, कॉमर्स, कनेक्टिविटी और कैपेबिलिटी बिल्डिंग पर जोर दिया गया है । पड़ोसी देशों के साथ महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजनाएं:– अगरतल्ला—अखोरा रेल लिंक कलादान मल्टीमॉडल परियोजना भारत—म्यांमार—थाईलैंड राजमार्ग पूर्वोत्तर में शांति:— पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए MINISTRY OF DEVELOPMENT OF NORTH EASTERN REGION (UTTAR PURVI KSHETRA VIKAS MANTRALAYA) कार्य कर रहा है I पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए बजट:– 2014–15 कूल 36,107.56 cr. खर्च 24,819 cr. 2021–22 कूल 68,...

राजस्थान के भौगोलिक उपनाम से संबंधित तथ्य

राजस्थान के भौगोलिक उपनाम से संबंधित तथ्य श्रीगंगानगर  राजस्थान का अन्न भंडार राजस्थान का अन्नागार राज्य में फलों की नगरी बगानों की भूमि अन्न का कटोरा बीकानेर ऊन का घर राजस्थान का राजकोट (लूणकरणसर, बीकानेर) रेगिस्तान का सुंदर उद्यान (कोलायत झील, बीकानेर)  जैसलमेर राजस्थान की स्वर्ण नगरी हवेलियों का नगर झरोखों की नगरी म्यूजियम सिटी रेगिस्तान का गुलाब राजस्थान का अंडमान गलियों का शहर पंखों की नगरी पीले पत्थरों का शहर मांडधारा वल्लमण्डल थार का घड़ा (चंदन नलकूप, जैसलमेर) मारवाड़ का कुंभ (रुणिचा या रामदेवरा का मेला, जैसलमेर) थार की वैष्णो देवी (तनोट माता, जैसलमेर) बाड़मेर राजस्थान की थार नगरी राजस्थान का खजुराहो (सोमेश्वर मंदिर, किराडू- बाड़मेर) मारवाड़ का लघु माउंट (पीपलूद, बाड़मेर) रेगिस्तान का जल महल (बाटाडू का कुआ, बाड़मेर) राज्य का मेवानगर (नाकोड़ा, बाड़मेर) घोड़ों का तीर्थ स्थल (आलम जी का धौरा, बाड़मेर) जालौर ग्रेनाइट सिटी सुवर्ण नगरी राजस्थान का पंजाब (सांचौर, जालौर) सिरोही राज्य की देवी नगरी...

संविधान सभा की कार्यप्रणाली

🧾 संविधान सभा की कार्यप्रणाली संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को  नई दिल्ली में संविधान हॉल में हुई, जिसे अब संसद भवन के सेंट्रल हॉल के नाम से जाना जाता है।  मुस्लिम लीग ने बैठक का बहिष्कार किया और अलग पाकिस्तान की मांग पर बल दिया। इसलिए बैठक में केवल 207 सदस्यों ने हिस्सा लिया।    फ्रांस की तरह इस सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी सभापति चुना गया। अग्रिम पंक्ति को सुशोभित करने वालों में पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, आचार्य जे.बी. कृपलानी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सरोजिनी नायडू, श्री हरे-कृष्ण महताब, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, श्री शरत चंद्र बोस, श्री सी. राजगोपालाचारी और श्री एम. आसफ अली शामिल थे। नौ महिलाओं सहित दो सौ सात प्रतिनिधि उपस्थित थे । उद्घाटन सत्र पूर्वाहन 11 बजे आचार्य कृपलानी द्वारा संविधान सभा के अस्थायी सभापति डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के परिचय के साथ आरंभ हुआ। सभापति के उद्घाटन भाषण और उपसभापति के नामनिर्देशन के पश्चात, सदस्यों से औपचारिक रूप से अपने परिचय...

राज्य सभा

  राज्य सभा राज्यों की परिषद यानी राज्य सभा भारतीय संसद का ऊपरी सदन है। राज्य सभा में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि और भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति शामिल होते हैं। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। राज्य सभा अपने सदस्यों में से एक उपसभापति भी चुनती है। सभापति, राज्य सभा और उपसभापति, राज्य सभा इसकी बैठकों की अध्यक्षता करते हैं। विशेष शक्तियां राज्यों की परिषद (राज्य सभा) की अपनी विशिष्ट विशेषताएं हैं। राज्य सभा एक संघीय सदन होने के कारण संविधान के तहत कुछ विशेष शक्तियां प्राप्त करती है। विधान से संबंधित सभी विषयों/क्षेत्रों को तीन सूचियों - संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में विभाजित किया गया है। संघ और राज्य सूचियाँ परस्पर अनन्य हैं। संसद सामान्य परिस्थितियों में राज्य सूची में रखे गए मामले पर कानून नहीं बना सकती है। हालाँकि, यदि राज्य सभा उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से यह कहते हुए एक प्रस्ताव पारित करती है कि यह "राष्ट्रीय हित में आवश्यक या समीचीन" है कि संसद को राज्य सूची में सूचीबद्ध मामले...