1 & 2 फरवरी 2023 ✍ अफ्रीकन स्वाईन फीवर :- ‘‘ अफ्रीकन स्वाईन फीवर‘‘ शूकर वंषीय पशुओं में होने वाला संक्रामक , संसर्गजन्य तथा अत्यंत घातक रोग है , जिसकी मृत्यु दर 90 से 100 प्रतिशत है। इस रोग का प्रकोप सर्वप्रथम केन्या में वर्ष 1921 में हुआ , उसके उपरांत यह रोग सब-सहारन अफ्रीका , करेबियन तथा यूरोपीय क्षेत्र सहित कई अन्य देशों में पाया जाता रहा है। वर्ष 2020 के प्रारंभ में यह रोग भारत में सर्वप्रथम उत्तर पूर्वी राज्य असम , अरूणाचल प्रदेश में पाया गया। पूर्व में यह रोग एक्सोटिक रोग के रूप में रहा तथा अब देश के कई भागों में इस रोग के प्रकोप घटित हुये है। ✍ अभ्यास:- Q. राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात एवं वक़्फ़ मंत्री कौन हैं? Ans:- श्री शाले मोहम्मद Q. राजस्थान के पशुपालन मंत्री कौन हैं? Ans:- श्री लालचंद कटारिया Q. राज्य में साइबर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत तथा आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए किस स्थान की स्थापना की जाएगी ? Ans:- सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी काउंटर टेररिज्म एंड एंटी इन्सर्जेसी Q. हाल ही म...