राष्ट्रीय आय अथवा साधन-लागत पर राष्ट्रीय आय (National Income/NI or National Income at Factor Cost)
इसमें हम देखते हैं कि एक वर्ष को अवधि में जितना निवल उत्पादन (Net Production) हुआ, उसे उत्पन्न करने के लिए उत्पादन के विभिन्न साधनों ने कितनी आय कमाई अर्थात् भूमिपति ने भूमि देकर, पूंजीपति ने पूंजों देकर, श्रमिको ने अपना श्रम लगाकर तथा उद्यमियों ने अपने उद्यम का योगदान करके कुल कितना प्रतिफल (remuneration) प्राप्त किया।
कई बार किन्हीं वस्तुओं पर सरकार उपदान (subsidy) देती है अर्थात् वस्तु की लागत तो अधिक होती है परन्तु सरकारी उपदान दिए जाने से वह बाजार में लागत से कम कीमत पर बेची जाती है।
ऐसी अवस्था में यदि हमें उत्पादन के साधनों की आय मालूम करनी हो तो हमें निवल राष्ट्रीय उत्पाद के बाजार मूल्य में उपदान की राशि जोड़नी होगी।
राष्ट्रीय आय(National Income )अथवा साधन लागत पर राष्ट्रीय आय(National Income at Factor Cost) = निवल राष्ट्रीय उत्पाद(Net National Product Product) – अप्रत्यक्ष कर(Indirect Taxes) + उपदान(Subsidies)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।