राजस्थान राज्य महिला आयोग ✍️राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम 1999 के तहत 15 मई 1999 को एक सांविधिक निकाय के रूप में किया गया। ✍️उद्देश्य: 1. राजस्थान राज्य मे प्रताड़ित महिलाओ की समस्याओ का समाधान करना । 2. राज्य मे महिलाओ हितो की सुरक्षा करना । 3. महिलाओ से संबन्धित लागू कानून का पुर्नध्ययन और महिलाओ को न्याया दिलाने के लिए सरकार से संसोधन बनने के लिए प्रार्थना करना । 4. उपचारात्मक विधायी उपायों की सिफारिश करना । 5. राजस्थान सरकार को महिलाओ को प्रभावित करने वाली सभी नीतिगत मामलो का सुझाव देना । ✍️आयोग के कार्य राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999, की धारा 11 आयोग के कार्यों का विस्तार से विवरण करती है , लेकिन संक्षेप में ये इस प्रकार हैं: 1· महिलाओं के विरुद्ध सभी अनुचित कृत्यों की जांच और विश्लेषण और कार्रवाई करने के लिए सरकार से अनुरोध करना 2· मौजूदा कानूनों को और अधिक प्रभावी बनाने और उनके कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना। 3· मौजूदा कानूनों की समीक्षा करना और संशोधनों की सिफारिश करना 4· राज्...