6 जनवरी 2023(राष्ट्रीय समसामयिकी) ✍ 17 वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में 08-10 जनवरी 2023 तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस पीबीडी सम्मेलन का विषय है "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार" । ✍ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री AmitShah ने नागालैंड में 52 करोड़ रूपए के 5 विभिन्न विकास कार्यों का व मणिपुर के मोइरांग में 1311 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया उद्घाटन किया। ✍ संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय सेना द्वारा महिला शांति सैनिकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी को अबेई , यूएनआईएसएफए में तैनात। ✍ वरिष्ठ पत्रकार माधुरीबेन का निधन। ✍ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला देश के 242 जिलों में 9 जनवरी , 2023 को आयोजित किया जाएगा। ✍ देश का सबसे दक्षिणी हिस्से इंदिरा पॉइन्ट ✍ 100 से अधिक यूनिकॉर्न के साथ स्टार्टअप की संख्या के मामले में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर हैं। ✍ भारत में ' जी-20 शिखर सम्मेलन ' 43 प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों को एक साथ ल...