सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

INFLATION लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुद्रा स्फीति तथा मुद्रा संकुचन का तुलनात्मक अध्ययन

मुद्रा स्फीति तथा मुद्रा संकुचन का तुलनात्मक अध्ययन मुद्रा स्फीति तथा मुद्रा संकुचन दोनों का अध्ययन करने पर स्पष्ट होता है कि इसके दुष्प्रभावों की व्यापकता और गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए उन पर प्रभावी नियन्त्रण की आवश्यकता होती है।  प्रो. कीन्स ने मुद्रा मूल्य में इन दोनों प्रकार के परिवर्तनों की घातकता को स्पष्ट करते हुए लिखा है- " मुद्रा प्रसार अन्यायपूर्ण है और मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त । इन दोनों में सम्भवतः मुद्रा संकुचन अधिक बुरा है क्योंकि आज के निर्धन विश्व में बेरोजगारी को बढ़ावा देना विनियोक्ताओं को अप्रसन्न करने के बजाय कहीं अधिक बुरा है। "  मुद्रा प्रसार और मुद्रा संकुचन के सम्बन्ध में प्रो. सेलिगमेन ने भी अपना मत इन शब्दों में व्यक्त किया है कि '' बढ़ते हुए तथा गिरते हुए मूल्यों के कारण देश के आर्थिक ढाँचे में एक ऐसी अस्थिरता आ जाती है कि कृषि , उद्योग तथा व्यापार की दशा अस्थिर हो जाती है और समाज के विभिन्न वर्गों को विभिन्न अनुपात में लाभ-हानि होती है। ऊंची और नीची कीमतों में उतना नुकसान नहीं होता , जितना कीमतों में निरन्तर चढ़ने-उतरने के कारण होता...

मुद्रा स्पीति या मुद्रा प्रसार या INFLATION

मुद्रा की मात्रा में परिवर्तन से अर्थव्यवस्था में प्रभाव