वैयक्तिक आय(Personal Income/PI)
एक वर्ष की अवधि में एक देश के सभी व्यक्ति या परिवार जितनी आय वास्तव में प्राप्त करते हैं, उन सभी आयों के जोड़ों को वैयक्तिक आय (Personal Income) कहा जाता है।
सीमित देयता वाली मिश्रित पूंजी कम्पनियों को जितनी आय होती है उसका एक बड़ा भाग करों के रूप में सरकार ले लेती है, जिससे आय का बड़ा भाग हिस्सेदारों (shareholders) को नहीं मिलता।
अपनी कुल आय का कुछ भाग ऐसी कम्पनियां अपने शेयरहोल्डरों को लाभांश के रूप में न देकर अपने धन्धों में लगा लेती है। श्रमिकों तथा वेतन प्राप्त करने करने वाले कर्मचारियों को मजदूरी तथा वेतन से सामाजिक सुरक्षा (social security) के लिए कटौती भी कर दी जाती है।
कुछ ऐसी रकमें भी उत्पादन-साधनों को प्राप्त होती हैं जिनके लिए उन्होंने कोई उत्पादन कार्य नहीं किया होता। ऐसी रकमों को हस्तांतरित भुगतान (Transfer Payments) कहा जाता है। बुढ़ापे में दी जाने वाली पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, सार्वजनिक कर्जे पर ब्याज आदि हस्तांतरित भुगतान के कुछ उदाहरण है।
अतः जब हमें राष्ट्रीय आय से वैयक्तिक आय मालूम करनी होती है तो हमें आय का वह भाग जो कमाया गया हो परन्तु वास्तव में प्राप्त न हुआ हो, राष्ट्रीय आय से घटा देना होगा और हस्तान्तरित भुगतान जोड़ देने होंगे अर्थात् वह आय जोड़ देनी होगी जो उस वर्ष कमाई तो न गई हो परन्तु वास्तव में प्राप्त हुई हो।
वैयक्तिक आय(Personal Income) = राष्ट्रीय आय(National Income) – सामाजिक सुरक्षा कटौती(Social Security Contributions)– मिश्रित पूंजी कम्पनियों पर लगाए गए कर(Corporate Income Taxes) – मिश्रित पूंजी कम्पनियों के लाभ का वह भाग जो शेयर होल्डरों में बांटा न गया हो(Undistributed Corporate Profits) + हस्तान्तरित भुगतान(Transfer Payments)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।