1 4 जनवरी 2023 मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी- 20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की। ✍ अभ्यास :- Q. 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी- 20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक का आयोजन कहाँ किया जाएगा? Ans:- जयपुर में Q. केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में 9 नए जजों की नियुक्ति के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश हो जाएंगे? Ans:- मुख्य न्यायाधीश सहित 35 Q. राजस्थान में अकाउंट्स म्यूजियम ऑफ इंडिया की शुरुवात कहाँ की गई है? Ans:- जोधपुर में Q. GITB ( ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार) के 12 वें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा? Ans:- 23 से 25 अप्रैल 2023 को जेईसीसी परिसर सीतापुराय(जयपुर) में राजस्थान पर्यटन विभाग+ पर्यटन विभाग+फिक्की द्वारा