सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

rsmssb computer exam लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समंको का संग्रहण (Collection of data)

समंको का संग्रहण  (Collection of data) संख्यिकी की मूलभूत प्रक्रिया है।   इसका परिणाम   शुद्धता व व्यापकता पर निर्भर करता है।   समंक  (Data) दो प्रकार के होतें हैं ( इनमें अंतर मात्रा का प्रकृति का नहीं ) :- प्राथमिक द्वितीयक आराम से अंत तक नए सिरे से एकत्रण पहले से किसी संस्था व्यक्ति या सरकार द्वारा प्रकाशित मौलिक होते हैं। एक बार प्रक्रिया से गुजर चुके होते हैं। कच्चा माल निर्मित माल प्राथमिक रीति से नए रूप से वितरित किए जाते हैं। पूर्व संकलित होते हैं। अधिक समय ,  परिश्रम व धन की आवश्यकता पहले से प्रकाशित जगहों से संग्रहित कर सकते हैं। अनुसंधान हेतु अनुकूल उपयोग के समय इनमें संशोधन की आवश्यकता होती है ।   समंको का संग्रहण ( Collection of data) संग्रहण में सामान्य विवेक प्रमुख आवश्यकता है तथा अनुभव मुख्य शिक्षक है ।  यह कथन डॉ. बाउले का है। प्राथमिक समंकों का संग्रहण...