संवैधानिक विकास
👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।
👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।
👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए।
👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए।
👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया।
👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।
👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया।
👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ।
👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ-
1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)
2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक)
Constitutional development
👉The British came to India on 31 December 1600 through the charter of Queen Elizabeth I.
👉 Initially their main objective was trade which started through the East India Company.👉 Mughal emperor gave civil rights to East India Company after victory in Buxar war in 1764.
👉 In 1765 AD, the East India Company acquired the civil rights of Bengal, Bihar and Orissa.
👉 The British Crown took the responsibility of suh Indian rule directly in 1858 AD.
👉 Firstly the concept of constitution for independent India, MN. Given by Rai in 1934.
👉 The Constituent Assembly was formed in 1946 with the aim of implementing Rai's suggestions.
👉Constitution came into force on 26 January 1950.
👉Many of the features of the Constitution went to British rule and also from other countries, whose development was in the following way -
1. Company rule (1773 AD - 1858 AD)
2. British Crown rule (1858 AD - 1947 AD)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।