मस्जिद ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का निर्माण किसने किया-
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक
(2) इल्तुतमिश
(3) शाहजहाँ
(4) गयासुद्दीन खिलजी
[Highcourt LDC 13.03.2022]
Ans. (2)*
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स कहाँ आयोजित किया जाता है?
(1) टोंक
(2) अजमेर
(3) नागौर
(4) आगरा
[Stenographer Exam : 30.05.2013]
Ans. (2)
अजमेर शरीफ दरगाह में बुलंद दरवाजा निम्न में से किसने बनवाया था ?
(1) हैदराबाद डेक्कन के मीर उस्मान अली खान
(2) सुल्तान महमूद खिलजी
(3) नवाब बशीर-उद-दौला सर अस्मान जाह
(4) राजकुमारी जहाँआरा बेगम
[ राज. पुलिस कॉन्स्टेबल - 15.05.2022 (11)]
Ans. (2)
'ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह' के लिए मुगल बादशाह अकबर द्वारा व्यवस्थार्थ दिए गए गाँवों की संख्या है
(1) 09
(2) 12
(3) 15
(4) 18
[PSI - 13.09.2021]
Ans. (4)
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह' पर आने वाला पहला सुल्तान था ?
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक
(2) इल्तुतमिश
(3) मुहम्मद बिन तुगलक
(4) अलाउद्दीन खिलजी
[ REET (L-II ) - 24.7.2022 ]
Ans. (3)
अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नज़र (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
(1) पेशवा बालाजी राव
(2) नवाब अली बहादुर, पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र ( मस्तानी नामक पत्नी से )
(3) राजा साहू, शिवाजी के पौत्र
(4) पेशवा बालाजी विश्वनाथ
[RAS-31.10.2015]
Ans. (3)
सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे ?
(1) महाराणा प्रताप सिंह
(2) राणा साँगा
(3) राणा कुम्भा
(4) पृथ्वीराज चौहान
[R.A.S. Pre Exam, 2003]
Ans. (4)
अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित बड़ी देग किस मुगल सम्राट द्वारा भेंट की गई -
(1) हुमायूँ
(2) जहाँगीर
(3) शाहजहां
(4) अकबर
[L.S.A. 2016]
Ans. (4)
व्याख्या:- ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, अजमेर में निर्माण की शुरुआत इल्तुतमिश द्वारा की गई। 1464 में माण्डु के सुल्तान गयासुद्दीन खिलजी ने इसे पक्का करवाकर इस पर गुम्बद का निर्माण करवाया। दरगाह परिसर में स्थित अकबरी मस्जिद का निर्माण 1571 ई. में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था। दरगाह के तीन मुख्य दरवाजें हैं- मुख्य द्वार 'निजाम दरवाजा (हैदराबाद के नवाब द्वारा निर्मित), शाहजहाँनी दरवाजा (शाहजहाँ द्वारा निर्मित) तथा बुलन्द दरवाजा (महमूद खिजली द्वारा निर्मित)। अजमेर में हर वर्ष हिजरी संवत् के 1 से 6 रज्जब तक ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की याद में ख्वाजा साहब का उर्स मनाया जाता है।छोटी देग-बड़ी देग अजमेर स्थित ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मुगल सम्राट जहाँगीर द्वारा भेंट की गयी छोटी देग (चावल पकाने की क्षमता 80 मन) तथा सम्राट अकबर द्वारा भेंट की गयी बड़ी देग ( चावल पकाने की क्षमता 100 मन ) यहीं रखी गयी है।
'ऊषा मस्जिद' कहाँ स्थित है?
(1) गलियाकोट
(2) सलूम्बर
(3) सांभर
(4) बयाना
[House Keeper 9.7.2022]
Ans. (4)
व्याख्या - ऊषा मस्जिद बयाना (भरतपुर)
दाउदी बोहरा समुदाय का प्रमुख उपासना स्थल है ?
(1) सीमलवाड़ा
(2) गागरोण
(3) सागवाड़ा
(4) गलियाकोट
[ग्राम सेवक परीक्षा, 2008] [Police Constable Exam - 2013]
Ans. (4)
व्याख्या - डूंगरपुर स्थित गलियाकोट ( माही नदी के किनारे पर ) में सैयद फखरूद्दीन की मजार पर दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय के हजारों लोग उर्स (मोहर्रम से 27वें दिन ) के दौरान नमाज अदा करते हैं।
पीर फखरूद्दीन बाबा की मजार किस नदी के तट पर स्थित है?
(1) माही
(2) चम्बल
(3) सोम
(4) जाखम
[जेल प्रहरी-2017] [School Lecturer (Sanskrit Edu.)-04.08.2020]
Ans. (1)
नागौर में किस सूफी सन्त की मजार है ?
(1) शेख हमीदुद्दीन
(2) निजामुद्दीन औलिया
(3) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(4) ख्वाजा कुतुबुद्दीन
[RPSC III Grade Teacher Exam-2006]
Ans. (1)
व्याख्या - नागौर के अहाते में गिनाणी तालाब के पास स्थित चिश्ती शाखा के संत संन्यासियों के सुल्तान नाम से प्रसिद्ध सुल्ताने तारकीन शेख हमीदुद्दीन नागौरी की प्रसिद्ध दरगाह है, जहाँ उर्स के दौरान मेला भरता है।
'तारकीन का उर्स' मेला लगता है-
(1) सांभर
(2) अजमेर
(3) सरवाड़
(4) नागौर
[ AAO: 29.01.2013]
Ans. (4)
ढाई दिन का झोंपड़ा कहाँ पर है?
(1) अजमेर
(2) बीकानेर
(3) उदयपुर
(4) कोटा
[कारापाल 2012]
Ans. (1)
पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(1) अलवर
(2) हनुमानगढ़
(3) अजमेर
(4) गंगानगर
[वनरक्षक-12.12.2022 (S-I)]
Ans. (3)
व्याख्या - अजमेर जिले में स्थित इस इमारत की निर्माण अवधि के अढ़ाई दिन होने तथा यहाँ एक मुसलमान फकीर पंजाब शाह का अढाई दिन का उर्स लगने के फलस्वरूप यह इमारत अढ़ाई दिन का झोंपड़ा कहलाती है। ए. कनिंघम ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा है। कि "भारत में कोई इमारत न तो ऐतिहासिक दृष्टि से और न ही पुरातात्विक दृष्टि से इतनी संरक्षित बची है।"
मजार-ए-फखरी निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) डूंगरपुर
(4) सवाई माधोपुर
[सूचना सहायक परीक्षा - 12.05.2018]
Ans. (3)
व्याख्या - गलियाकोट: माही नदी के किनारे अवस्थित, जहाँ सैयद फखरूद्दीन की मजार ( मजार-ए-फखरी) पर दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय के हजारों लोग उर्स (मोहर्रम से 27वें दिन ) के दौरान नमाज अदा करते हैं।
'चल फिर शाह की दरगाह' राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) अजमेर
(3) नागौर
(4) जयपुर
[JEN Exam - 21.08.2016]
Ans. (1)
मलिकशाह की मस्जिद स्थित है?
(1) जालौर
(2) झालावाड़
(3) राजसमंद
(4) बाराँ
[ CET : 7.1.2023 (1)]
Ans. (1)
'शक्कर पीर बाबा' के नाम से प्रसिद्ध हजरत हाजिब शक्कर बादशाह की दरगाह स्थित है-
(1) नागौर
(2) नरहड़
(3) गलियाकोट
(4) सरवाड़
[Asstt. Agriculture Officer Exam- 31.05.2019]
Ans. (2)
व्याख्या - झुन्झुनूँ के चिड़ावा तहसील में स्थित नरहड़ के शक्कर पीर बाबा (बांगड़ के धणी) दरगाह स्थित हैं।
सुमेलित नहीं है-
(1) इकमीनार मस्जिद - जोधपुर
(2) ऊषा मस्जिद - बयाना
(3) दूल्हेशाह दरगाह - जालौर
(4) नलियासर मस्जिद - सांभर
[JEN (Mech.) Degree - 16.10.2016]
Ans. (3)
व्याख्या - पीर दूल्हेशाह की दरगाह- केरला (पाली)
मुसलमान संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा ( दरगाह ) स्थित है -
(1) फलौदी (जोधपुर)
(2) सोजत (पाली)
(3) भवानपुरा (बाँसवाड़ा)
(4) शेरगढ़ (जोधपुर)
[जेल प्रहरी 27-10-2018, Shift-III] [पटवारी 2011] [III Grade (SST) -26.02.2023]
Ans. (3)
व्याख्या - संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा (दरगाह) बाँसवाड़ा के भवानपुरा गाँव में स्थित हैं, जहाँ दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय के हजारों लोग उर्स के दौरान नमाज अदा करते हैं।
निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(1) कन्हैयालाल बागल हवेली - चुरू
(2) निहाल टॉवर - धौलपुर
(3) मोडा पहाड़ - झुन्झुनूँ
(4) हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह - नागौर
[III Grade (Hindi) -26.02.2023]
Ans. (4)
व्याख्या- हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह - झुन्झुनूँ
दरगाह जिसे अब्दुल्ला पीर के नाम से जाना जाता है, बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल रसूल का लोकप्रिय मकबरा किस शहर में स्थित है?
(1) अलवर
(2) बाड़मेर
(3) झालावाड़
(4) बाँसवाड़ा
[EO & RO- 14.05.2023 (SI)]
Ans. (4)
व्याख्या -बाँसवाड़ा के निकट भगवानपुरा गाँव में दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय का दूसरा महत्त्वपूर्ण स्थल संत अब्दुल्ला पीर का मकबरा बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।