सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निस्पंद स्फीति(Stagflation)

💸 निस्पंद-स्फीति(Stagflation)

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तीव्र विकास के साथ 1960 के वर्षों में तथा मुख्यतः 1973 के बाद संसार के कई औद्योगिक देशों की अर्थव्यवस्थाओं में एक नया विचित्र एवं विरोधाभासी आर्थिक संकट पैदा हुआ है। इन देशों में जहाँ एक ओर तीव्र मुद्रा-स्फीति की प्रवृत्ति है वहाँ साथ-साथ आर्थिक शिथिलता, बेकारी में वृद्धि तथा आर्थिक विकास की गति रुक गई है। इस प्रकार कीमतों में तेजी तथा आर्थिक विकास में शिथिलता की इस विचित्र स्थिति को व्यक्त करने के लिए निस्पंद स्फीति (Stagflation) शब्द का प्रयोग किया जाने लगा है। इसे इस प्रकार भी परिभाषित कर सकते हैं-   निस्पंद स्फीति (Stagflation) का अभिप्राय किसी अर्थव्यवस्था में उस विचित्र एवं विरोधाभासी स्थिति से है जिसमें आर्थिक निष्क्रियता (शिथिलता/Economic Recession) तथा मुद्रा-स्फीति (Inflation) साथ-साथ मौजूद रहें। यह एक प्रकार से आर्थिक निष्क्रियतां और मुद्रा स्फीति की मिश्रित स्थिति को व्यक्त करता है। चूँकि  अर्थव्यवस्था में आर्थिक गिरावट(Slump) तथा मुद्रास्फीति(Inflation) का मिश्रित रूप एक साथ मौजूद होते हैं अतः इस स्थिति को कुछ विद्वान शिथिलता मिश्रित स्फीति (Slumpflation) की संज्ञा भी देते हैं।

निस्पंद स्फीति की परिभाषाएँ:-

प्रो. रिचार्ड जी. लिप्से एवं के. एलेक क्रिस्टल (Prof. Richard G. Lipsey & Κ. Alec Christal) के अनुसार, "निस्पंद स्फीति का अभिप्राय मंदी जिसमें तीव्र बेकारी तथा मुद्रा-स्फीति दोनों के साथ-साथ उत्पन्न होने से है।" (Stagflation means the simultaneous occurrence of a recession with its accompanying high unemployment and inflation.)

डोर्न बुश तथा फिशर (Dornbusch and Fischer) के शब्दों में 'निस्पंद-स्फीति उस समय होती है जब मुद्रा-स्फीति बढ़ती है तथा उत्पत्ति की मात्रा या तो गिरती है अथवा कम से कम बढ़ती तो नहीं है।" (Stagflation occurs when inflation rises while output is either falling or at least not rising.)

इन दोनों परिभाषाओं से यह स्पष्ट होता है कि निस्पंद-स्फीति (Stagflation) में महंगाई  और मंदी (बेकारी) दोनों के परस्पर विरोधी लक्षण साथ-साथ दृष्टिगोचर होते हैं।  जहाँ  एक  ओर वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से मुद्रा स्फीति वहाँ दूसरी ओर उत्पादन घटने  या   स्थिरता से बेकारी की स्थिति साथ-साथ पाई जाती है।

ऐतिहासिक तथ्य:- 

पाश्चात्य औद्योगिक देशों में जहाँ 1963-72 की अवधि में वास्तविक राष्ट्रीय आय में औसत वार्षिक वृद्धि दर 4.7% थी, वह 1973 में 6.2% पहुँच गई, किन्तु 1974 तथा 1975 में यह वृद्धि दर घटकर क्रमशः 0.6% तथा 0.5% ही रह गई।

1976-79  की अवधि में सुधार हुआ और विकास दर 4% पहुँच गई। किन्तु पुनः 1980 तथा 1981 में विकास दरें घट कर क्रमशः 1.1% तथा 1.3% ही रह गई। इसके विपरीत मुद्रा-स्फीति निरन्तर बढ़ती गई। 

जहाँ 1963-72 की अवधि में कीमतों में वृद्धि की वार्षिक औसत दर 4.2% थी, वह 1974-75 में बढ़कर 11.7% पहुँच गई। 

1980-81 में भी कीमतों में वृद्धि 8.9% के लगभग थी। यूरोपीय देशों में कीमतों में वृद्धि की औसत दर 10% से भी अधिक रही। यही नहीं कीमतों में वृद्धि के बावजूद आर्थिक विकास की गति रुक जाने से बेरोजगारी में भी वृद्धि का रुख रहा। 

1986 में औद्योगिक देशों में औसतन 8% श्रमिक बेकार थे जबकि 1979 में बेरोजगारी 5% ही थी। इस प्रकार आर्थिक शिथिलता एवं मुद्रा-स्फीति का एक साथ दृष्टिगोचर होना निस्पंद-स्फीति का परिचायक है।


निस्पंद स्फीति क्यों/Why Stagflation ? कारण/Causes:- 

निस्पंद-स्फीति के   कई कारण बताये जाते हैं। जहाँ एक ओर तेल कीमतों में भारी वृद्धि इसका कारण मानी जाती है वहाँ दूसरी ओर औद्योगिक देशों में लम्बे समय तक मुद्रा स्फीति की स्थिति निस्पंद-स्फीति का मुख्य कारण बताया जाता है। 

कीमतों में वृद्धि के कारण जब सरकार अपने बढ़ते खर्चों की पूर्ति के लिए घाटे के बजट बनाती है, विनियोग वृद्धि हेतु मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों में उदारता दिखाती है उससे कीमतों में तो वृद्धि हो जाती है किन्तु राष्ट्रीय आय, उत्पादन और रोजगार में तदनुकूल वृद्धि नहीं होती। परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में मुद्रा-स्फीति के साथ-साथ आर्थिक शिथिलता और बेरोजगारी की स्थिति दृष्टिगोचर होती है। 

रूस तथा अन्य साम्यवादी राष्ट्रों में जहाँ नियोजित विकास किया जाता है वहाँ निस्पंद स्फीति की समस्या नहीं है।


क्या भारत में भी निस्पंद-स्फीति (Stagflation) है? 

भारत में भी यह विचित्र एवं   विरोधाभासी आर्थिक संकट पिछले कई वर्षों से दृष्टिगोचर हो रहा है? जहाँ एक ओर कीमतों में निरन्तर अप्रत्याशित वृद्धि का रुख रहा है वहाँ दूसरी ओर आर्थिक विकास की गति इतनी धीमी है कि जनसंख्या में वृद्धि और बढ़ती बेकारी के कारण अर्थव्यवस्था में कोई विशेष सुधार नहीं हो पा रहा है। अर्थव्यवस्था में मुद्रा-स्फीति और आर्थिक निष्क्रियता की मिश्रित अवस्था साथ-साथ मौजूद है। भविष्य की अनिश्चितता को रोकने तथा स्थिरता के साथ तीव्र विकास करने के लिए एक उपयुक्त नीति अपनाने की आवश्यकता है।

भारत में जहाँ एक ओर सरकारी व्यय में वृद्धि के कारण बड़ी मात्रा में घाटे की वित्त व्यवस्था ने मुद्रा-स्फीति को बढ़ाया है वहाँ दूसरी ओर आयात नियन्त्रण, निर्यात वृद्धि, करों में वृद्धि, लागतों में वृद्धि, उत्पादन में कमी या निष्क्रियता, अकालों तथा जनसंख्या में विस्फोटक वृद्धि ने आग में घी का काम किया है।

भारत में लोग अपनी आय का बड़ा भाग अनिवार्यताओं जैसे- रोटी, कपड़ा, मकानआदि  पर खर्च करते हैं ।  मुद्रा-स्फीति के कारण अनिवार्यताओं    पर ही आय का अधिकांश भाग खर्च हो जाता है तो अन्य वस्तुओं के लिए और खासतौर से इन्जिनियरिंग और औद्योगिक माल की कुल माँग कम रह जाती है इससे मुद्रा-स्फीति के साथ-साथ औद्योगिक शिथिलता, औद्योगिक बेकारी की स्थिति आर्थिक विकास को अवरुद्ध-सा कर देती है। इससे मुद्रा स्फीति और आर्थिक निष्क्रियता की मिश्रित स्थिति की समस्या भारत में 1963 से 1972, 1975 तथा 1991 तक दृष्टिगोचर हुई है।

 2020-21 में देखी गई गिरावट के बाद वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान वस्तुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी आई जिससे मुद्रास्फीति और आर्थिक संवृद्धि दोनों के लिए चिंताएं बढ़ गई क्योंकि ऊर्जा, धातु और कृषि निविष्टियों की कीमतें बढ़ गई, जिसके परिणामस्वरूप निविष्टि लागत दबाव बढ़ गया।

भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति कभी-कभी उच्च रही है, लेकिन यह प्रबंधनीय स्तर पर है। 2023 में सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुद्रास्फीति को 2-6% के लक्ष्य दायरे में रखा है।   मुख्य मुद्रास्फीति (Core Inflation) भी स्थिर रही है। 

विश्व बैंक और IMF के अनुसार भारत 2024 में भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत में बेरोजगारी दर एक चिंता का विषय है, लेकिन यह निस्पंद-स्फीति के स्तर तक नहीं बढ़ी है। भारत में निस्पंद-स्फीति की संभावना कम है लेकिन वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए इस पर  ध्यान देना आवश्यक है।


निस्पंद-स्फीति को नियंत्रित करने के उपाय(Measures to Control Stagflation):-

निस्पंद-स्फीति की विचित्र और विरोधाभासी आर्थिक संकट के प्रभावी नियंत्रण के लिये जहाँ एक ओर मुद्रा-स्फीति (Inflation) को नियंत्रित करने के उपाय करने होते हैं वहाँ दूसरी ओर अर्थव्यवस्था में उत्पादन बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये प्रयास करना जरूरी है। अतः इस विषम स्थिति से निपटने के लिये समग्र पूर्ति को अल्पकाल तथा दीर्घकाल में बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। 

आयकर में कटौती तथा रियायतों से उत्पादन की खपत और माँग बढ़ाने से उत्पादन बढ़ाने की कोशिश की जाती है।

उत्पादकों को भी कई रियायतें दी जाती हैं; जैसे बैंक ब्याज दरों में कटौती, अप्रत्यक्ष करों में रियायतें, उत्पादन वृद्धि के लिये अनुदान, अर्थव्यवस्था में आधारभूत संरचना जैसे विद्युत, परिवहन एवं संचार सेवाओं का द्रुत गति से विकास और आर्थिक उदारीकरण की नीति को मूर्त रूप दिया जाता है। 

विदेशी पूँजी निवेश, प्रौद्योगिकी तथा विदेशी व्यापार को बढ़ाने के प्रयास किये जाते हैं। 

भारत में भी मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने के साथ-साथ उत्पादन, रोजगार तथा लोगों की आय बढ़ाने के प्रयास इसी दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख 👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया। 👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया। 👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे। 👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी। 👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी। 👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया। 👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शास...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम, 1974

  राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 कुल नियम:- 17 जी.एस.आर./ 311 (3 ) – राजस्थान नगरपालिका अधिनियम , 1959 (1959 का अधिनियम सं. 38) की धारा 298 और 80 के साथ पठित धारा 297 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , राज्य सरकार इसके द्वारा , निम्नलिखित नियम बनाती हैं , अर्थात्   नियम 1. संक्षिप्त नाम और प्रारम्भ – ( 1) इन नियमों का नाम राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 है। ( 2) ये नियम , राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से एक मास पश्चात् प्रवृत्त होंगे। राजपत्र में प्रकाशन:- 16 फरवरी 1975 [भाग 4 (ग)(1)] लागू या प्रभावी:- 16 मार्च 1975 [ 1. अधिसूचना सं. एफ. 3 (2) (75 एल.एस.जी./ 74 दिनांक 27-11-1974 राजस्थान राजपत्र भाग IV ( ग) ( I) दिनांक 16-2-1975 को प्रकाशित एवं दिनांक 16-3-1975 से प्रभावी।]   नियम 2. परिभाषाएँ – इन नियमों में , जब तक संदर्भ द्वारा अन्यथा अपेक्षित न हो , (i) ' बोर्ड ' के अन्तर्गत नगर परिषद् ( Municipal Council) आती है ; (ii) ' क्रय अधिकारी ' या ' माँगकर्त्ता अधिकार...

वैश्विक राजनीति का परिचय(Introducing Global Politics)

🌏 वैश्विक राजनीति का परिचय( Introducing Global Politics)

ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

 🗺  ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

राजस्थान के दुर्ग

  दुर्ग

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.