सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सकल राष्ट्रीय उत्पाद का आय दृष्टिकोण (GNP: Income Approach to GNP)

 सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP): आय दृष्टिकोण (Income Approach to GNP)

 

मुद्रा के चक्रवात प्रवाह (circular flow of income) से ज्ञात होता है कि वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन पर किया गया कुल व्यय उनके उत्पादन में योगदान करने वाले परिवारों व्यक्तियों को उत्पादन के लिए साधन प्रदान करते हैं को मज़दूरी, किराया, ब्याज तथा लाभ के रूप में आय प्रवाहित होती है। यदि इन सभी प्रकार की आयों का जोड़ कर लिया जाए तो हमें कुल राष्ट्रीय आय प्राप्त होती है। किन्तु इससे सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) ज्ञात करने के लिए हमें एक वर्ष की उत्पादन प्रक्रिया में हुए पूँजी ह्रास (depreciation) तथा उत्पादकों द्वारा दिए अप्रत्यक्ष कर (indirect taxes) को भी गणना में शामिल करना होता है।

निम्न विश्लेषण में इन विभिन्न प्रकार की आयों तथा पूँजी ह्रास और अप्रत्यक्ष करों की विवेचना करेंगे:–

1. कर्मचारियों के प्रतिफल अथवा मज़दूरियों वेतन (Compensation of Employees or Wages and Salaries):- कर्मचारियों के प्रतिफल में सबसे बड़ा वर्ग मज़दूरियों तथा वेतन (Wages and salaries) का है जो निजी क्षेत्र तथा सरकार द्वारा अपने श्रमिकों अथवा कर्मचारियों को उनके द्वारा श्रम की पूर्ति करने के लिए प्रदान करते हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों के प्रतिफल में वस्तुओं के रूप में प्रदान की गई मज़दूरी (wages in bind) भी शामिल होती है। उदाहरण:– प्रतिरक्षा और पुलिस कर्मचारियों (defence and police employees) को दिए जाने वाला राशन (ration, free lunch, free accommodation) इसके अलावा मज़दूरी तथा वेतन में सभी प्रकार के भत्ते (allowances) जैसे कि City Compensatory allowance, house rent allowance, Vacation allowance भी मजदूरी तथा वेतन में शामिल किए जाते हैं। नियोक्ताओं (employees) द्वारा दिया गया बोनस (bonus), कमीशन (commission) भी मजदूरी अथवा वेतन में शामिल होता है।

2. नियोक्ताओं के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की स्कीमों में अंशदान (Employees’ Contribution to Social Security Schemes):- इसमें नियोक्ताओं द्वारा अपने कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा (Casualty insurance) जीवन बीमा, अंशदायी प्रावीडेण्ट फण्ड (CPF) तथा पैन्शन फण्ड आदि की स्कीमों में जो अंशदान करते हैं, वे भी कर्मचारियों की प्रतिफल में शामिल होते हैं।

किराया (Rent):- अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकार की आय भूमि तथा अन्य सम्पत्तियों पर अर्जित किराया है। किराया दो प्रकार की सम्पत्तियों पर दिया जाता है :–

(1) भूमि

(2) मशीनरी तथा भूमि पर बनाई गई इमारतों अथवा भवनों को दूसरों को प्रयोग के लिए देने पर

राष्ट्रीय आय के लेखांकन में भूमि पर इमारतों (buildings) के कुल किराये में से इमारतों का किराया घटा कर शुद्ध भूमि पर किराया ही इस संगठक में शामिल किया जाता है और शेष को लाभ अथवा ब्याज की मद्दों में गिना जाता है।

Self-occupied houses तथा owned occupied buildings पर मार्किट दर से किरायों का मूल्यांकन करके (imputed rent) उसे भी इस आय में जोड़ा जाता है।

ब्याज (Interest):- ब्याज वह आय है जो निजी व्यवसायों द्वारा उन्हें वित्त अथवा मुद्रा-पूँजी प्रदान करने वालों को प्राप्त होती है। चूँकि आजकल अधिकतर उत्पादन कार्य ऋण लिए हुए वित्त से सम्पन्न होता है, इसलिए ब्याज  की आय का महत्त्व बहुत बढ़ गया है।

यह उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सार्वजनिक ऋण पर दिए गए ब्याज (interest on public debt) को किसी वर्ष की सकल राष्ट्रीय आय (GNP) में शामिल नहीं किया जाता क्योंकि चालू वर्ष में इसके बदले में सरकार को कोई वस्तु अथवा सेवा प्राप्त नहीं होती। सरकार द्वारा किसी वर्ष सार्वजनिक ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज को हस्तान्तरण भुगतान (transfer payments) माना जाता है और इसलिए इसे चालू वर्ष की आय में शामिल नहीं किया जाता।

लाभ (Profits):- लाभ उद्यमकर्ता की आय है। यह आय उद्यमकर्ताओं को उत्पादन कार्य संगठित करने, उसमें निहित जोखिम एवं अनिश्चितता वहन करने के लिए प्रतिफल के रूप में मिलता है। परन्तु लाभ एक अवशेष आय (residual income) साधनों को आय पहले से निश्चित दर से है जबकि अन्य प्रकार की आय संविदागत (contractual) होती हैं अर्थात् अन्य कर आता है वह उसका लाभ है।

जहाँ तक निगमित फर्मों (Corporate Firms) के लाभ का सम्बन्ध है उनके द्वारा अर्जित लाभ को निम्न तीन भागों में बाँटा जाता है:-

(1) लाभांश (dividends) :- जो शेयर होल्डरों को दिए जाते हैं।

(2) निगमित लाभ कर (corporate profit tax)

(3) गैर-वितरित लाभ (undistributed profits)

स्वयं-रोज़गार प्राप्त व्यक्तियों की मिश्रित आय (Mixed Income of Self-employed):- पारिवारिक क्षेत्र में (Household Sector) में अनेक उद्यमकर्ता जैसे कि किसान, लघु उद्योगपति, दुकानदार, मरम्मत की दुकानें, लघु व्यवसायी तथा अन्य स्वयं-रोज़गार प्राप्त व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, वकील आदि द्वारा सर्जित आयों की स्थिति में लाभ, किराया, मज़दूरी, ब्याज जैसी आयों में अन्तर करना बहुत कठिन होता है और ही ये लोग अपने आय-व्यय का उपयुक्त  रिकॉर्ड रखते हैं। भारत जैसे विकासशील देशों में एक परिवार के सदस्य अपने औद्योगिक उद्यमों में बिना किसी मज़दूरी के कार्य करते हैं। अर्थशास्त्री कृषि, लघु उद्योगों, दुकानों तथा स्वयं-रोज़गार प्राप्त व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, वकील आदि की स्थिति में सम्पत्ति से प्राप्त आय (अर्थात् किराया, लाभ तथा ब्याज) और श्रम से प्राप्त आय (अर्थात् मज़दूरी वेतन) में अन्तर नहीं करते। इस समस्या के कारण ही इस दशा मेंस्वयं-रोज़गार प्राप्त व्यक्तियों की मिश्रित आय” (Mixed Income of Self- employed) की धारणा का प्रयोग किया जाता है। अतः स्वयं रोजगार प्राप्त व्यक्तियों की समस्त आय तथा गैर निगमित उद्यमों (unincorporated enterprises) की कुल आयों को इस वर्ग में गिना जाता है। गैर-निगमित उद्यमों की जहाँ-कहीं भूमि और इमारतों के किराये, श्रमिकों की मजदूरी वेतन वित्तीय साधनों पर दिए गए ब्याज में अन्तर किया जा सकता है, उस दशा में इनके केवल लाभों को ही स्वयं-रोजगार प्राप्त व्यक्तियों की मिश्रित आय में जोड़ा जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख 👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया। 👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया। 👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे। 👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी। 👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी। 👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया। 👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शास...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम, 1974

  राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 कुल नियम:- 17 जी.एस.आर./ 311 (3 ) – राजस्थान नगरपालिका अधिनियम , 1959 (1959 का अधिनियम सं. 38) की धारा 298 और 80 के साथ पठित धारा 297 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , राज्य सरकार इसके द्वारा , निम्नलिखित नियम बनाती हैं , अर्थात्   नियम 1. संक्षिप्त नाम और प्रारम्भ – ( 1) इन नियमों का नाम राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 है। ( 2) ये नियम , राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से एक मास पश्चात् प्रवृत्त होंगे। राजपत्र में प्रकाशन:- 16 फरवरी 1975 [भाग 4 (ग)(1)] लागू या प्रभावी:- 16 मार्च 1975 [ 1. अधिसूचना सं. एफ. 3 (2) (75 एल.एस.जी./ 74 दिनांक 27-11-1974 राजस्थान राजपत्र भाग IV ( ग) ( I) दिनांक 16-2-1975 को प्रकाशित एवं दिनांक 16-3-1975 से प्रभावी।]   नियम 2. परिभाषाएँ – इन नियमों में , जब तक संदर्भ द्वारा अन्यथा अपेक्षित न हो , (i) ' बोर्ड ' के अन्तर्गत नगर परिषद् ( Municipal Council) आती है ; (ii) ' क्रय अधिकारी ' या ' माँगकर्त्ता अधिकार...

वैश्विक राजनीति का परिचय(Introducing Global Politics)

🌏 वैश्विक राजनीति का परिचय( Introducing Global Politics)

ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

 🗺  ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

राजस्थान के दुर्ग

  दुर्ग

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.