सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समष्टि अर्थशास्त्र परिचय

 

समष्टि अर्थशास्त्र

समूची अर्थव्यवस्था या कुल जोड़ो या मुख्य औसतों का विवरण है ।

उदाहरण:-

·       समस्त राष्ट्रीय आय

·       समस्त राष्ट्रीय उत्पादन

·       समस्त राष्ट्रीय उपभोग

·       बचत व निवेश

·       समस्त मांग

·       समस्त पूर्ति

·       कीमतों का सामान्य स्तर

अध्ययन:- समष्टि कारकों के  घटने बढ़ने का कारण क्या है ?

केन्ज़प्रेरित क्रांति :-

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों की पूर्ण रोजगार की पूर्वधारणा का खंडन करके केन्ज़ ने 1936 में अपनी पुस्तक General Theory Of Employment, Interest And Money में रोजगार एवं आय निर्धारण का सिद्धांत प्रस्तुत किया जिसे केन्ज़प्रेरित क्रांति कहा जाता है।

Macro  शब्द makros नामक ग्रीक शब्द से बना हैजिसका अर्थ है विशाल । अतः समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध विशाल आर्थिक क्रियो के अध्ययन से है ।

इसका अन्य नाम सामूहिक अर्थशास्त्र (Aggregative Economics) हैजो इन समूहों में फलन संबंधों का विश्लेषण व स्थापना करता है।

प्रोफेसर बोलडिंग (Boulding) का Reconstruction of Economics (1950) नामक अपनी पुस्तक में कथन है, "समष्टिपरक अर्थशास्त्र व्यक्तिगत मात्राओं का अध्ययन नहीं करता बल्कि इन मात्राओं के समूहों का अध्ययन करता हैव्यक्तिगत आयों का नहीं अपितु राष्ट्रीय का व्यक्तिगत कीमतों का नहीं अपितु सामान्य कीमत स्तर का व्यक्तिगत उत्पादन का नहीं अपितु राष्ट्रीय उत्पादन का।

प्रोफेसर बोलडिंग ने अपनी दूसरी प्रसिद्ध पुस्तक आर्थिक विश्लेषण Economic Analysis' में भी उसने इसी प्रकार लिखा, "समष्टिपरक अर्थशास्त्र विषय का वह भाग है जो विशाल समूहों तथा औसतों का अध्ययन करता हैसमूची व्यवस्था का अध्ययन करता हैउसकी व्यक्तिगत इकाइयों का नहीं और इन समूहों को उपयोगी तरीके से परिभाषित करके उनके परस्पर संबंधों की जाँच करने का प्रयत्न करता है।

प्रोफेसर गार्डनर ऐकले (Prof. Gardner Ackley) ने अपनी पुस्तक Macroeconomic Theory (1961) में दोनों प्रकार के अर्थशास्त्रों में स्पष्ट अन्तर करते हुए लिखा है, "समष्टिपरक अर्थशास्त्र का संबंधएक अर्थव्यवस्था में उत्पादन की समष्टिपरक चरों (macro variables), जैसे कि श्रमिकों को उपलब्ध रोजगार की मात्राराष्ट्रीय आय के आकार तथा 'सामान्य कीमत स्तरसे है। दूसरी और व्यष्टिपरक अर्थशास्त्र में कुल उत्पादन के विभिन्न उद्योगोंपदार्थों तथा फर्मों में विभाजन तथा साधनों का विभिन्न प्रयोगों में किस प्रकार होता हैका अध्ययन किया जाता है। यह आय वितरण की समस्या पर भी ध्यान देता है। इसकी रूचि विशेष वस्तुओं और सेवाओं की सापेक्ष कीमतों (relative prices) में है।'

 

समष्टि व व्यष्टि अर्थशास्त्र में अंतर :-

  1. समष्टि अर्थशास्त्र में समष्टिपरक चरों का अध्ययन किया जाता है । जैसे - राष्ट्रीय आयसामान्य कीमत स्तर आदि ।
  2. वष्टि अर्थशास्त्र में व्यष्टिपरक चरों का अध्ययन किया जाता है । जैसे- उत्पादन के विभिन्न उद्योगों व साधनों का आवंटन आदि
  3. इसमें संपूर्ण अर्थव्यवस्था के समूह का अध्ययन किया जाता है । जैसे- समस्त पदार्थ या उद्योगों के उप-समूह काअध्ययन
  4. इसमें कुछ समूह का अध्ययन किया जाता है पर यह समष्टि से भिन्न होते हैं । जैसे - एक विशेष पदार्थ या उद्योगों या बाजार से संबंधित उप – समूह

समष्टि अर्थशास्त्र के बारे में प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री व केन्ज़:-

एडम स्मिथ (Adam Smith), रिकार्डों (Ricardo), माल्थस (Malthus) तथा जे. एस. मिल (J.S. Mill) आदि प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने जिस आर्थिक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था वह मुख्यतः समष्टिपरक विश्लेषण था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय आय तथा सम्पत्ति में वृद्धि के निर्धारणराष्ट्रीय आय का विभिन्न सामाजिक वर्गों में वितरण (अर्थात् राष्ट्रीय आय का कुल मजदूरीकुल लगान तथा कुल लाभ में विभाजन)सामान्य कीमत-स्तर का निर्धारण तथा टकनॉलोजी में प्रगति तथा जनसंख्या वृद्धि के आर्थिक विकास पर प्रभावों का वर्णन किया।

किन्तु इसके विपरीत उन सभी का सिद्धान्त अर्थव्यवस्था में पूर्ण-रोज़गार पाए जाने के विचार पर आधारित था। नव- प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र (Neo-Classical Economics) जिसमें पीगू तथा मार्शल की कृतियाँ प्रमुख हैंमुख्यतः व्यष्टिपरक विश्लेषण है।

केन्ज़ ने अपने विश्लेषण में अपने से पूर्व प्रतिष्ठित तथा नव- प्रतिष्ठित दोनों प्रकार के अर्थशास्त्रियों को प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री की संज्ञा देकर उनकी आलोचना की क्योंकि उन दोनों के सिद्धान्त पूर्ण रोज़गार की पूर्व-कल्पना पर आधारित थे। प्रतिष्ठित तथा नव प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने यह कल्पना की कि अर्थव्यवस्था में साधन पूर्ण रोजगार की अवस्था में होते हैं और मुख्यतः इस बात को स्पष्ट करने का प्रयत्न किया कि विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन के लिए साधनों का आवण्टन किस प्रकार होता है तथा पदार्थों तथा साधनों की सापेक्ष कीमतें (relative prices) किस प्रकार निर्धारित होती हैं ।

अपनी पूर्ण रोजगार की कल्पना के कारण ही ये अर्थशास्त्री यह नहीं समझा पाये कि एक निजी मुक्त-उद्यम वाले अथवा पूँजीवादी देशों में मंदी काल के दौरान अनैच्छिक बेरोजगारी (involuntary unemployment) क्यों होती है और उत्पादन क्षमता का पूरा-पूरा प्रयोग क्यों नहीं किया जाता। इस प्रकार वे पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में व्यापार-चक्रों के प्रचलन की उचित व्याख्या नहीं कर पाये ।

सबसे बुरी बात तो यह है कि व्यक्तिगत उद्योग पर जो आर्थिक नियम (cconomic generalisations) लागू होते हैं उनको ही प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने सम्पूर्ण आर्थिक व्यवस्था तथा समष्टिपरक आर्थिक चरों (macroeconomic variables) पर भी लागू करने का प्रयत्न किया। उदाहरण के लिए पीगू (Pigou) ने इस बात पर बल दिया कि मंदी काल में बड़ी मात्रा में फैल जाने वाली बेरोज़गारी को मजदूरों में कमी करके दूर किया जा सकता है तथा रोजगार का विस्तार किया जा सकता है । यह पूर्णतया गलत है। यद्यपि यह साथ है कि मजदूरों में कमी करके एक उद्योग में रोजगार के स्तर को बढ़ाया जा सकता हैपरन्तु यदि सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था में मजदूरी को कम कर दिया जाएगा तो श्रमिक वर्ग को प्राप्त होने वाली आय गिर जाएगी और इससे समस्त माँग (aggregate demand) का स्तर गिर जाएगा। समस्त माँग में गिरावट आने से रोजगार का स्तर बढ़ने के स्थान पर गिर जाएगा ।

जे. एम. केन्ज़ (J. M. Keynes) ने  क्या मत प्रस्तुत किया ?

जे. एम. केन्ज़ (J. M. Keynes) ने समष्टिपरक आर्थिक विश्लेषण को अधिक महत्त्व दिया और 1936 में प्रकाशित अपनी पुस्तक 'A General Theory of Employment, Interest and Money में आय व रोजगार के सामान्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ।

केन्ज़ का सिद्धान्त वास्तविक रूप में प्रतिष्ठित (classical) सिद्धान्त से भिन्न था जिसने आर्थिक चिन्तन में इतना मूलभूत व अत्यधिक परिवर्तन किया कि उसके द्वारा प्रतिपादित समष्टिपरक आर्थिक विश्लेषण केन्ज़यन क्राँति (Keynesian Revolution) तथा नया अर्थशास्त्र (New Economics) के नाम से प्रसिद्ध हो गया  ।

केन्ज़ ने अपने विश्लेषण में प्रतिष्ठित सिद्धान्त के “से के बाजार नियम (Say's Law of Markets) जिसके आधार पर प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों ने पूर्ण रोजगार की कल्पना की थीकी तीव्र आलोचना की और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को इस धारणा को चुनौती दी कि निजी उद्यम अर्थव्यवस्था में अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं हो सकती ।

उसने यह बताया कि कुल माँग व कुल पूर्ति के द्वारा राष्ट्रीय आय तथा रोजगार का सन्तुलन स्तर किस प्रकार निर्धारित होता है और यह कि मुक्त निजी उद्यम अर्थव्यवस्था (Free Private Enterprise Economy) में आय व रोजगार का सन्तुलन स्तर पूर्ण रोजगार स्तर से नीचे कैसे निर्धारित हो सकता है जिसके कारण एक ओर तो श्रमिकों में अनैच्छिक बेरोजगारी फैल जाती है और दूसरी ओर अप्रयुक्त उत्पादन क्षमता (excess capacity) अर्थात् पूँजी की वर्तमान क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं होता है ।

उसके समष्टिपरक आर्थिक मॉडल से पता लगता है कि उपभोग फलननिवेश फलन नकदी अधिमान फलन की परस्पर क्रियाओं द्वारा आय रोजगारब्याज तथा सामान्य कीमत स्तर का निर्धारण किस प्रकार होता है। इस प्रकार यह बताने से पहले कि आय व रोजगार का स्तर किस प्रकार निर्धारित होता है हमें उपभोग फलन (consumption function) तथा निवेश फलन (investment function) के निर्धारक कारकों का अध्ययन करना होता है ।

उपभोग फलन तथा निवेश फलन का विश्लेषण समष्टिपरक आर्थिक सिद्धान्त के महत्त्वपूर्ण विषय हैं। एक देश में आय व रोजगार के स्तर के निर्धारण में समस्त माँग के स्तर का विशेष महत्त्व है जो कुल उपभोग माँग तथा कुल निवेश की मांग का योग है ।

समष्टि अर्थशास्त्र के मुख्य विषय:-

  • रोज़गार तथा बेरोज़गार (Employment and Unemployment)
  • राष्ट्रीय आय का निर्धारण (Determination of National Income)
  • भुगतान शेष तथा विदेशी विनिमय दर (Balance of Payments and Foreign Exchange Rate)
  • व्यापारिक चक्र (Business Cycles)
  • सामान्य कीमत स्तर तथा मुद्रास्फीति (General Price Level and Inflation)
  • स्थैतिक-स्फीति (Stagflation)
  • आर्थिक विकास (Economic Growth)
  • राष्ट्रीय आय में विभिन्न वर्गों के सापेक्ष भाग (Relative Shares in National Income)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख 👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया। 👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया। 👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे। 👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी। 👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी। 👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया। 👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शास...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम, 1974

  राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 कुल नियम:- 17 जी.एस.आर./ 311 (3 ) – राजस्थान नगरपालिका अधिनियम , 1959 (1959 का अधिनियम सं. 38) की धारा 298 और 80 के साथ पठित धारा 297 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , राज्य सरकार इसके द्वारा , निम्नलिखित नियम बनाती हैं , अर्थात्   नियम 1. संक्षिप्त नाम और प्रारम्भ – ( 1) इन नियमों का नाम राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 है। ( 2) ये नियम , राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से एक मास पश्चात् प्रवृत्त होंगे। राजपत्र में प्रकाशन:- 16 फरवरी 1975 [भाग 4 (ग)(1)] लागू या प्रभावी:- 16 मार्च 1975 [ 1. अधिसूचना सं. एफ. 3 (2) (75 एल.एस.जी./ 74 दिनांक 27-11-1974 राजस्थान राजपत्र भाग IV ( ग) ( I) दिनांक 16-2-1975 को प्रकाशित एवं दिनांक 16-3-1975 से प्रभावी।]   नियम 2. परिभाषाएँ – इन नियमों में , जब तक संदर्भ द्वारा अन्यथा अपेक्षित न हो , (i) ' बोर्ड ' के अन्तर्गत नगर परिषद् ( Municipal Council) आती है ; (ii) ' क्रय अधिकारी ' या ' माँगकर्त्ता अधिकार...

वैश्विक राजनीति का परिचय(Introducing Global Politics)

🌏 वैश्विक राजनीति का परिचय( Introducing Global Politics)

ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

 🗺  ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

राजस्थान के दुर्ग

  दुर्ग

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.