28 जनवरी 2023
✍ दौसा जिले में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए प्राकृतिक
स्थलों के विकास के लिए अहम निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने
जिले में नीलकंठ बायोडायवर्स फॉरेस्ट और खान भांकरी ईको पार्क विकास के लिए 3 करोड़ रुपए (1.50-1.50
करोड़) की वित्तीय स्वीकृति दी है।
✍ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
श्री राजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में राजस्थान उच्चतर
शिक्षा परिषद् की चौथी बैठक।
✍ महर्षि नवल जी महाराज के 114वें निर्वाण
दिवस
✍ भगवान श्री देवनारायण जी की 111
वीं जयंती
अभ्यास:-
Q. राजस्थान सरकार ने किस लोक देवता की
जयंती या 1111 वें जन्मोत्सव पर 28 जनवरी
2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ?
Ans:- देवनारायणजी की
Q. देवनारायण जी की जयंती किस तिथि को मनाई
जाती है ?
Ans:- माघ शुक्ल सप्तमी को
Q. राजस्थान की एकमात्र सैन्य अधिकारी जिन्होंने
आकाश मिसाइल के साथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया ?
Ans:- चेतना शर्मा (सीकर)
Q. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “डिजिटल बालमेला”
द्वारा राजस्थान में किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ?
Ans:- कौन बनेगा बाल लोकतंत्र प्रहरी
Q. राजस्थान के किस सीबीआई अधिकारी को राष्ट्रपति
पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans:- सत्यनारायण जाट को
Q. हाल ही में
महर्षि नवल जी महाराज का कौनसा निर्वाण दिवस मनाया गया ?
Ans:- 114 वां
Q. हाल ही में
राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षा परिषद्
की बैठक आयोजित की गई ?
Ans:- चौथी
Q. किस जिले में
पर्यटन विकास हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा नीलकंठ बायोडायवर्स फॉरेस्ट
और खान भादरी इको पार्क के विकास के लिए 3 करोड़ रूपए की वित्तीय
स्वीकृति प्रदान की गई है ?
Ans:- दौसा जिले में
Q. जालौर महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा ?
Ans:- 15 से 17 फरवरी 2023
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।