27 जनवरी 2023
✍ मुख्यमंत्री निवास पर ओटीटी आधारित ‘द चौक’ मीडिया समूह के लोगो का अनावरण किया।
✍ श्री हाजी महबूब दीवान चौपदार ने
सम्भाला राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार।
✍ राज्यपाल श्री
कलराज मिश्र ने शुक्रवार को दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और सीताराम
मंदिर में दर्शन किए।
अभ्यास:-
Q. हाल ही में राजस्थान मदरसा बोर्ड का
अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans:- एमडी चोपदार
Q. नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में
एनसीसी गर्ल्स के दल का नेतृत्व किसने किया ?
Ans:- फाल्गुनी प्रजापति (जयपुर)
Q. हाल ही में राजस्थान में गांधी साहित्य
एवं दर्शन कॉर्नर का उद्घाटन किस महाविद्यालय
किया गया ?
Ans:- राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर (चूरू)
Q. मेक्रो शीट इंडिया लिमिटेड द्वारा HDEP
शीट बनाने वाला देश का
पहला प्लांट कहां लगाया जाएगा ?
Ans:- जयपुर में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।