13 जनवरी 2023
✍ अभ्यास :-
Q. पशु कल्याण पखवाड़ा कब मनाया जाएगा?
Ans:- 14 जनवरी से 30 जनवरी तक
Q. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या कितनी है?
Ans:- 1670
Q. बीकानेर कार्निवल के साथ अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का कौनसा संस्करण प्रारंभ किया गया?
Ans:- 29वां
Q. राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल कब से शुरू होंना प्रस्तावित हैं?
Ans:- 26 जनवरी 2023
Q. शिव क्षेत्र स्थित है?
Ans:- बाड़मेर में
Q. देश में पहली बार किसके द्वारा ‘राइट टू साइट विजन’ के उद्देश्य के साथ अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू की गयी है?
Ans:- राजस्थान सरकार
[देश में वर्ष 2020 में अंधता प्रसार दर 1.1 प्रतिशत थी, जिसे राइट टू साइट विजन पॉलिसी के द्वारा 0.3 प्रतिशत तक लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।]
Q. हाल ही में राजस्थान में बनाए गए 4 वन्यजीव कंजर्वेशन रिजर्व कौन-कौन से हैं?
Ans:- शाहबाद तलहटी कंजर्वेशन रिजर्व, बारां (17 वां)
बीड़ घास फुलिया खुर्द कंजर्वेशन रिजर्व, भीलवाड़ा (18 वां)
वाथदर्रा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व, उदयपुर (19 वां)
वाडाखेड़ा कंजर्वेशन रिजर्व, सिरोही (20 वां)
Q. 14 जनवरी से जयपुर में पतंग महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Ans:- जल महल की पाल (आमेर रोड़ , जयपुर)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।