सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सजीव एवं निर्जीव

सजीव एवं निर्जीव


✍️सजीव - जो भोजन, वृद्धि,  श्वसन, पोषण, प्रजनन, उत्सर्जन, स्वयं गति, संवेदनशील, उद्दीपन के प्रति अनुक्रिय , निश्चित जीवनकाल आदि लक्षण होते हैं, सजीव कहलाते हैं।

उदाहरण - पेड़-पौधे, जीव-जंतु आदि ।
[Note:- सजीव श्वसन के द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं।
उत्सर्जन - सजीवों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया उत्सर्जन कहलाती है।
प्रजनन - सजीवों द्वारा अपनेे समान संतान पैदा करने की प्रक्रिया प्रजनन कहलाती है। सजीवों की प्रजातियों के अस्तित्व के लिए आवश्यक है।
श्वसन - सजीव द्वारा श्वास लेने तथा छोड़ने की क्रिया श्वसन कहलाती है।
वृद्धि - शरीर के भार एवं आकृति में धनात्मक परिवर्तन को वृद्धि कहते हैं। पौधों में वृद्धि जीवनभर होती रहती है किन्तु जन्तुओं में वृद्धि एक अवधि के पश्चात् रुक जाती है।
भोजन - सजीव अपने शरीर की वृद्धि एवं विकास के लिए भोजन ग्रहण करते हैं।
 ]

✍️निर्जीव - जिनमें सजीव वाले लक्षण नहीं होते हैं, निर्जीव कहलाते हैं। उदाहरण - ईंट, पत्थर, कुर्सी, काँच, कपड़ा, जूता, साइकिल, कार, आदि।

✍️विषाणु -

👉सजीव व निर्जीव के बीच की योजक कड़ी है।
👉यह स्वतंत्र अवस्था में निर्जीव पड़े रहते हैं परंतु सजीव में प्रवेश करते ही समान वृद्धि(गुणन) आदि लक्षण प्रकट करने लगते हैं।
👉ये पादप एवं जंतु में अनेक प्रकार के रोगों के कारक हैं।
✍️जगदीश चंद्र बोस/जगदीश चंद्र बसु (30 नवंबर 1858 - 23 नवंबर 1937)
👉अचार्य बोस ने पौधों की धीमी गति को मापने के लिए अत्यंत संवेदी यंत्र बनाया जिसे केस्कोग्राफ कहा गया।
👉मारकोनिकॉफ वायरलेस रिसीवर, जगदीश चंद्र बोस द्वारा आविष्कृत था।
👉इन्होंने ऐसा यंत्र बनाया जो सूक्ष्म तरंग पैदा कर सकता था जो 25 मिली मीटर से 5 किलोमीटर तक की थी।

✍️सजीवों में गति का लक्षण -
1. मनुष्य तथा जंतुओं का चलाना
2. सूरजमुखी के पौधे का सूर्य के प्रकाश की ओर मुड़ना
3. कद्दू के प्रतानों द्वारा किसी सहारे से लिपटना

✍️पादप अपना भोजन स्वयं प्रकाश संश्लेषण की क्रिया से बनाते हैं।
✍️सजीवों  में उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया प्रदर्शित करने वाले उदाहरण
1. जब हमारे पैर में काँटा चुभता है (उद्दीपन) तो हम अपना पैर ऊपर खींच लेते हैं (अनुक्रिया)।
2. जब हम स्वादिष्ट खाना देखते हैं (उद्दीपन) तो हमारे मुँह में पानी आ जाता है (अनुक्रिया)।
3. छुई-मुई के पौधे को छूने (उद्दीपन) पर पत्तियों का मुरझाना (अनुक्रिया)।
4. पौधों के तनों का प्रकाश (उद्दीपन) की ओर मुड़ना (अनुक्रिया)।
5. कमल के पुष्प शाम के समय बन्द हो जाते हैं।
6. तेज रोशनी में आँखें झपकना।

✍️प्रशन- कुछ निर्जीव वस्तुओं भी गति करते हैं जैसे कार, बस, साइकिल आदि परंतु इन्हें सजीव क्यों नहीं माना जाता है?

उत्तर- इनमें गति का लक्षण दिखाई देता है किन्तु इन्हें सजीव नहीं माना जाता है, क्योंकि ये स्वयं गति नहीं करती हैं। इनमें गति बाहरी कारकों द्वारा होती है तथा इनमें सजीवों के अन्य लक्षण नहीं हैं।

Living and Non-Living

✍️ Living - Those which have symptoms like food, growth, respiration, nutrition, reproduction, excretion, self-motion, sensitive, responsive to stimulation, certain lifetime etc. are called living.
Examples - trees, plants, animals, etc.

[Note: - Living beings take in oxygen and give out carbon-dioxide during respiration..
Emission - The action of the waste to excrete waste materials from the body is called excretion.
Reproduction - The process of producing live offspring by animals is called reproduction.  Essential for survival of living species.
Respiration - Respiratory breathing and exhalation is called respiration.
Growth - Positive change in body weight and shape is called growth.  Growth in plants continues throughout life, but growth in animals stops after a period.
Food - Animals take food for the growth and development of their body.]

✍️ Non-living - Those who do not have living symptoms, are called Non-living.  Examples - Brick, stone, chair, glass, cloth, shoe, bicycle, car, etc.

✍️Virus-
👉It is the connecting link between living and non-living.
👉 They remain as non - living during their independent phase, but when they enter living beings , they start normal growth (multiplication ) and show other such characteristics of living beings.
👉They cause various diseases in plants and animals.

👉jgadish Chandra Bose (30 November 1858 - 23 November 1937)👉Acharya Bose invented an extremely sensitive instrument called Cesco graph, to measure the slow growth in plants. He experimentally proved the sensitivity of plants.
👉Marconi's wireless receiver was invented by Jagdish Chandra Bose.
👉Acharya Bose invented an instrument which could produce microwavea, which ranged from 25 millimeter to 5 millimeter in length.

✍️Characteristics of motion in animals
1. Running of humans and animals
2. Turning sunflower plant towards sunlight
3. Pumping with any support by pumpkin copies

✍️Plants prepare their own food by photosynthesis.

✍️Examples showing response to stimulation in organisms
1. When the thorn in our foot pricks (stimulus), then we pull our leg up (response).
2. When we see delicious food (stimulus), our mouth watering (response).
3. Leaves of mimosa plant shrivel when touched.
4. The bending of sunflower plant towards the sunlight.
5. The petals of lotus closes at night.
6. Blink of eyes in bright light.


✍️Question - Some non-living things also move like cars, buses, bicycles etc. But why are they not considered to be alive?

Answer- They show movement, but they do not move on their own. Here, movement is caused by external factors. They also lack other characteristics of living beings.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख 👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया। 👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया। 👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे। 👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी। 👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी। 👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया। 👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शास...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम, 1974

  राजस्थान नगरपालिका ( सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 कुल नियम:- 17 जी.एस.आर./ 311 (3 ) – राजस्थान नगरपालिका अधिनियम , 1959 (1959 का अधिनियम सं. 38) की धारा 298 और 80 के साथ पठित धारा 297 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , राज्य सरकार इसके द्वारा , निम्नलिखित नियम बनाती हैं , अर्थात्   नियम 1. संक्षिप्त नाम और प्रारम्भ – ( 1) इन नियमों का नाम राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय और अनुबंध) नियम , 1974 है। ( 2) ये नियम , राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से एक मास पश्चात् प्रवृत्त होंगे। राजपत्र में प्रकाशन:- 16 फरवरी 1975 [भाग 4 (ग)(1)] लागू या प्रभावी:- 16 मार्च 1975 [ 1. अधिसूचना सं. एफ. 3 (2) (75 एल.एस.जी./ 74 दिनांक 27-11-1974 राजस्थान राजपत्र भाग IV ( ग) ( I) दिनांक 16-2-1975 को प्रकाशित एवं दिनांक 16-3-1975 से प्रभावी।]   नियम 2. परिभाषाएँ – इन नियमों में , जब तक संदर्भ द्वारा अन्यथा अपेक्षित न हो , (i) ' बोर्ड ' के अन्तर्गत नगर परिषद् ( Municipal Council) आती है ; (ii) ' क्रय अधिकारी ' या ' माँगकर्त्ता अधिकार...

वैश्विक राजनीति का परिचय(Introducing Global Politics)

🌏 वैश्विक राजनीति का परिचय( Introducing Global Politics)

ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

 🗺  ऐतिहासिक संदर्भ(Historical Context)

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

राजस्थान के दुर्ग

  दुर्ग

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.