1833 ईस्वी का चार्टर एक्ट
ब्रिटिश भारत के केंद्रीयकरण की दिशा में यह एक निर्णायक अधिनियम था।
[नोट:- भारत में संविधान निर्माण का आंशिक संकेत इस चार्टर में दिखाई देता है।]
अधिनियम की विशेषताएं
✍️20 वर्षों हेतु कंपनी का शासन पुन: बढ़ा दिया गया।
✍️बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया, जिसे सभी नागरिक और सैन्य शक्तियां प्रदान की गई।
[इस प्रकार इस राजलेख के द्वारा देश की शासन प्रणाली का केंद्रीयकरण कर दिया गया।]
लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
✍️कंपनी के सारे व्यापारिक अधिकार(चाय व चीन के साथ व्यापार सहित) समाप्त कर दिए गए तथा अब कंपनी का कार्य ब्रिटिश सरकार की तरफ से मात्र भारत पर शासन करना रह गया।
✍️सपरिषद् गवर्नर जनरल को पूरे भारत के लिए कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया,किंतु नियंत्रक-मंडल इस कानून को अस्वीकृत कर स्वयं कानून बना सकता था।
✍️ गवर्नर जनरल की परिषद को राजस्व के संबंध में पूर्ण अधिकार प्रदान करते हुए, गवर्नर जनरल को संपूर्ण देश के लिए एक ही बजट तैयार करने का अधिकार दिया गया।
✍️ इसके अंतर्गत नये बनाए जाने वाले कानूनों को एक्ट या अधिनियम कहा जाने लगा।
[पहले बने कानूनों को नियामक कानून / विनियम कहा जाता था।]
✍️बंबई तथा मद्रास की परिषदों की विधि-निर्माण शक्तियों को वापस ले लिया गया।
✍️इस अधिनियम के द्वारा विधिक परामर्श हेतु गवर्नर जनरल की परिषद में एक कानून सदस्य के रूप में चौथे सदस्य को शामिल किया गया। इसे केवल परिषद की बैठक में भाग लेने का अधिकार था, मतदान का नहीं।
लॉर्ड मेकाले पहले विधि सदस्य बने।
✍️ विधियों के संहिताकरण के लिए गवर्नर जनरल को आयोग गठित करने का अधिकार दिया गया। 1834 में मैकाले की अध्यक्षता में 4 सदस्य प्रथम विधि आयोग का गठन किया गया।
✍️भारत में दास प्रथा को कानून के विरुद्ध घोषित कर दिया गया।
[ 1843 ईस्वी के नियम 5 से इस पर रोक लगाकर इसका उन्मूलन कर दिया गया।]
✍️अधिनियम की धारा-87 के तहत कंपनी के अधीन पद धारण करने हेतु किसी व्यक्ति को रंग ,धर्म, जन्मस्थान, मूल वंश के आधार पर अयोग्य न ठहराए जाने को उपबंध किया गया।
✍️ इस राजलेख पर लॉर्ड मैकाले के साथ-साथ उपयोगितावादी चिंतक जेरेमी बेंथम एवं जेम्स मिल का विशेष प्रभाव पड़ा था।
✍️ इस अधिनियम के तहत अंग्रेजों को बिना लाइसेंस भारत में आने-जाने, बसने तथा व्यापार करने की स्वतंत्रता दी गई।
Charter Act of 1833 AD
It was a decisive act towards the centralization of British India.
[Note: - Partial indication of constitution making in India appears in this charter.]
Features of the act
✍️ The rule of the company was extended again for 20 years.
✍️The Governor General of Bengal was made the Governor General of India, which was granted all civil and military powers.
[Thus the governance system of the country was centralized by this epigraphy.]
Lord William Bentick became the first Governor General of India.
✍️All the trading rights of the company (including tea and trade with China) were abolished and now the work of the company was left to rule India only on behalf of the British government.
✍️The Council Governor General was empowered to make laws for the whole of India, but the Board of Controllers could make the law itself by rejecting this law.
✍️The Governor General was empowered to prepare a single budget for the entire country, giving the Governor General's council full authority regarding revenue.
✍️ Under this, the newly created laws came to be called Acts or Acts.
[The earlier laws were called Regulatory Laws / Regulations.]
✍️The legislative powers of the councils of Bombay and Madras were withdrawn.
✍️The Act included a fourth member as a law member in the Governor General's Council for legal consultation. It only had the right to attend council meetings, not to vote.
Lord Macaulay became the first law member.
✍️The Governor General was empowered to constitute a commission for the codification of statutes. In 1834, the 4-member First Law Commission was formed under the chairmanship of Macaulay.
✍️ In India, the practice of slavery was declared against the law.
[It was abolished by prohibiting it from Rule 5 of 1843 AD.]
✍️Section-87 of the Act provided for not disqualifying a person for holding office under the company on the basis of color, religion, place of birth, descent.
✍️This author had a special influence on Lord Macaulay as well as utilitarian thinkers Jeremy Bentham and James Mill.
✍️Under this Act, the British were given the freedom to travel, settle and trade in India without a license.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।