1813 ईस्वी का चार्टर अधिनियम
👉 कंपनी के अधिकार पत्र को 20 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया।
👉 चीन से व्यापार तथा चाय की व्यापार के अलावा कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिए गए। अब सभी ब्रिटिश लोग व्यापार कर सकते थे (चाय व चीन के साथ व्यापार को छोड़कर)।
👉 इस एक्ट के द्वारा पहली बार ईसाई मिशनरियों को भारत में धर्म प्रचार की अनुमति दी गई।
👉 भारतीयों के साहित्य, शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु 1 लाख ₹ प्रतिवर्ष खर्च करने की व्यवस्था की गई।
👉 स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाओं को करारोपण का अधिकार दिया गया। कर नहीं देने पर दंड की व्यवस्था की।
👉कलकत्ता, बंबई और मद्रास सरकारों द्वारा निर्मित विधियों का ब्रिटिश संसद द्वारा अनुमोदन अनिवार्य कर दिया गया।
👉 ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति से कंपनी को गवर्नर जनरल, गवर्नरों तथा प्रधान सेनापतियों की नियुक्ति का अधिकार दिया गया।
👉भारत में आकर बसने तथा व्यापार करने के लिए आने वाले अंग्रेजों को लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया।
Charter Act of 1813 AD
👉Company's charter was extended to another 20 years.
👉Apart from trade with China and trade of tea, the company's trade monopolies were abolished. Now all the British people could trade (except tea and trade with China).
👉British missionaries were given legal permission to spread Christianity in India.
👉The Act also made a provision to spend one lakh rupees annually on the education of Indians.
👉 Local autonomous institutions were given the right to taxation. Provided punishment for not paying taxes.
👉Approval by the British Parliament made the laws made by the governments of Kolkata, Bombay and Madras mandatory.
👉With the approval of the British Emperor, the company was empowered to appoint the Governor General, Governors and Chief Generals.
👉The licence was made compulsory for the British to come to India to settle and do business.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।