तृतीय श्रेणी शिक्षक(बिकानेर)-2012
१.रेड डायमंड किसे कहा जाता है -धौलपुर (धौलपुर का लाल पत्थर प्रसिद्ध होने के कारण)
२ .नवीन राजस्थान समाचार पत्र किसने निकाला- विजय सिंह पथिक
३.राजस्थान का प्रथम खेल विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जा रहा है -झुंझुनू
४.राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन कौन सा है- बकरी
५.खातोली का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ- महाराणा सांगा और इब्राहिम लोदी के बीच
६.आपातकालीन टोल फ्री नंबर क्या है -108
७.नाथ संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां है -जोधपुर ८.राजस्थान में सुपर थर्मल पावर प्लांट कहां स्थित है- सूरतगढ़(गंगानगर)
९. राजस्थान में जस्ता उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान किस कंपनी का है -हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
१०.केले की सांझी का वर्णन किस शैली में है- नाथद्वारा शैली में
११.तालछापर अभयारण्य क्यों प्रसिद्ध है- काले हिरणों के लिए
१२.बीसलपुर परियोजना किस नदी पर स्थित है-बनास
१३.पपीया या कुरंजा क्या है -राजस्थान के लोकगीत
१४.बारात आगमन का समय क्या कहलाता है-ढुकाव या सामेला
१५.सारंगी प्रयोगकर्ता जाति कौन सी है -लंगा जाती
१६.कालीबंगा सभ्यता किस जिले में स्थित है- हनुमानगढ़
१७.जैतुन कीकी खेती राजस्थान के किन क्षेत्रों में की जाती है-राजकीय फर्मों पर
१८.चाइल्ड ट्रेकिंग एक्ट कब शुरू हुआ -2009
१९.गौ सेवा आयोग की स्थापना कब की गई- 1995 में
२०.बसंतगढ़ शिलालेख में राजस्थान का क्या नाम है- राजस्थानीयादित्य
२१.राजस्थान में प्रथम परमाणु परीक्षण कहां किया गया- पोकरण में (जैसलमेर)
२२.बसंत पंचमी कब आती है -माघ शुक्ल पंचमी को
२३.मत्स्य जनपद की राजधानी कहां थी- विराटनगर(बैराठ)
२४.पावड़ी योजना का संबंध किन जिलों से रहा है- अलवर व चित्तौड़गढ़
२५.चौहानों की प्रथम राजधानी कहां है -अहिछत्रपुर (नागौर)
२६.वालर नृत्य कब किया जाता है -गणगौर त्यौहार पर
२७.होली पर किया जाने वाला नृत्य कौनसा है- गींदड़
२८.राजस्थान में स्लेटी पत्थर कहां पाया जाता है -अलवर
२९.कपिल मुनि की तपोस्थली कहां है -कोलायत (बीकानेर )
३०.राजस्थान का सर्वाधिक सिंचित जिला कौन सा है- गंगानगर
३१.सिमकोर ग्लास वर्क कहां स्थित है -धौलपुर ३२.राजस्थान में जल ग्रहण क्षेत्र वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है-चम्बल नदी
३३.छप्पन का मैदान कहां स्थित है -प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में
३४.मीरा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है- साहित्य के क्षेत्र में
३५.राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन वाला जिला- बाड़मेर
१.रेड डायमंड किसे कहा जाता है -धौलपुर (धौलपुर का लाल पत्थर प्रसिद्ध होने के कारण)
२ .नवीन राजस्थान समाचार पत्र किसने निकाला- विजय सिंह पथिक
३.राजस्थान का प्रथम खेल विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जा रहा है -झुंझुनू
४.राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन कौन सा है- बकरी
५.खातोली का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ- महाराणा सांगा और इब्राहिम लोदी के बीच
६.आपातकालीन टोल फ्री नंबर क्या है -108
७.नाथ संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां है -जोधपुर ८.राजस्थान में सुपर थर्मल पावर प्लांट कहां स्थित है- सूरतगढ़(गंगानगर)
९. राजस्थान में जस्ता उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान किस कंपनी का है -हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
१०.केले की सांझी का वर्णन किस शैली में है- नाथद्वारा शैली में
११.तालछापर अभयारण्य क्यों प्रसिद्ध है- काले हिरणों के लिए
१२.बीसलपुर परियोजना किस नदी पर स्थित है-बनास
१३.पपीया या कुरंजा क्या है -राजस्थान के लोकगीत
१४.बारात आगमन का समय क्या कहलाता है-ढुकाव या सामेला
१५.सारंगी प्रयोगकर्ता जाति कौन सी है -लंगा जाती
१६.कालीबंगा सभ्यता किस जिले में स्थित है- हनुमानगढ़
१७.जैतुन कीकी खेती राजस्थान के किन क्षेत्रों में की जाती है-राजकीय फर्मों पर
१८.चाइल्ड ट्रेकिंग एक्ट कब शुरू हुआ -2009
१९.गौ सेवा आयोग की स्थापना कब की गई- 1995 में
२०.बसंतगढ़ शिलालेख में राजस्थान का क्या नाम है- राजस्थानीयादित्य
२१.राजस्थान में प्रथम परमाणु परीक्षण कहां किया गया- पोकरण में (जैसलमेर)
२२.बसंत पंचमी कब आती है -माघ शुक्ल पंचमी को
२३.मत्स्य जनपद की राजधानी कहां थी- विराटनगर(बैराठ)
२४.पावड़ी योजना का संबंध किन जिलों से रहा है- अलवर व चित्तौड़गढ़
२५.चौहानों की प्रथम राजधानी कहां है -अहिछत्रपुर (नागौर)
२६.वालर नृत्य कब किया जाता है -गणगौर त्यौहार पर
२७.होली पर किया जाने वाला नृत्य कौनसा है- गींदड़
२८.राजस्थान में स्लेटी पत्थर कहां पाया जाता है -अलवर
२९.कपिल मुनि की तपोस्थली कहां है -कोलायत (बीकानेर )
३०.राजस्थान का सर्वाधिक सिंचित जिला कौन सा है- गंगानगर
३१.सिमकोर ग्लास वर्क कहां स्थित है -धौलपुर ३२.राजस्थान में जल ग्रहण क्षेत्र वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है-चम्बल नदी
३३.छप्पन का मैदान कहां स्थित है -प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में
३४.मीरा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है- साहित्य के क्षेत्र में
३५.राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन वाला जिला- बाड़मेर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।