Q. मुगल सम्राट औरंगजेब की मृत्यु के बाद राजस्थान में उत्पन्न अराजकता का
लाभ किसने उठाया?
A) अंग्रेजों ने
B) सिखों ने
C) मराठों ने
D) अफगानों ने
उत्तर: C) मराठों ने
Q. मराठों ने राजस्थान में सर्वप्रथम
कब और कहाँ से धन एकत्र किया?
A)
1707, अजमेर
B) मई 1711, मेवाड़ी
C)
1724, जोधपुर
D) अप्रैल 1734, बूँदी
उत्तर: B) मई 1711, मेवाड़ी
Q. मराठों की राजस्थान में बढ़ती गतिविधियों
से चिंतित होकर महाराणा संग्राम सिंह ने किन शासकों
से विचार-विमर्श किया था?
A) जोधपुर व बीकानेर के शासक
B) दिल्ली के नवाब और पेशवा
C) जयपुर के शासक जयसिंह और मुगल बादशाह मुहम्मद शाह
D) केवल पेशवा बाजीराव से
उत्तर: C) जयपुर के शासक जयसिंह और
मुगल बादशाह मुहम्मद शाह
Q. राजस्थान में मराठा आक्रमणों में तेजी
कब आई?
A)
1711 ई. के बाद
B)
1724 ई. के बाद
C)
1734 ई. के बाद
D)
1740 ई. के बाद
उत्तर: B) 1724 ई. के बाद
Q. किसने मराठों की सहायता से बूँदी के शासक दलेल सिंह को पदच्युत किया?
A) संग्राम सिंह
B) जयसिंह
C) बुद्धसिंह
D) विजय सिंह
उत्तर: C) बुद्धसिंह
Q. राजस्थान के बुद्धसिंह द्वारा आन्तरिक संघर्ष में मराठों को पहली बार आमंत्रित कब किया गया?
A)
1711 ई.
B)
1720 ई.
C)
1734 ई.
D)
1741 ई.
उत्तर: C) 1734 ई.
Q. मराठों ने दक्षिण में प्रभुत्व स्थापित
करने के पश्चात किन दो क्षेत्रों में अपना प्रभाव जमाया था?
A) पंजाब और बंगाल
B) मालवा और गुजरात
C) राजस्थान और दिल्ली
D) अवध और बिहार
उत्तर: B) मालवा और गुजरात
Q. किस घटना ने उदयपुर के महाराणा संग्राम सिंह को मराठा गतिविधियों को लेकर
चिंतित कर दिया था?
A) बुद्धसिंह द्वारा गद्दी प्राप्त करना
B) मंदसौर के निकट मराठों द्वारा धन वसूली
C) मराठों द्वारा जयपुर पर आक्रमण
D) मुगलों द्वारा उदयपुर पर आक्रमण
उत्तर: B) मंदसौर के निकट मराठों
द्वारा धन वसूली
Q. मुग़ल बादशाह जिनसे महाराणा संग्राम
सिंह ने मराठा समस्या पर विचार-विमर्श किया, वे थे —
A) बहादुर शाह
B) औरंगज़ेब
C) मुहम्मद शाह
D) आलमगीर द्वितीय
उत्तर: C) मुहम्मद शाह
Q. राजस्थान में मराठों का हस्तक्षेप
किस कारण निरंतर बढ़ता गया?
A) मुगल साम्राज्य की शक्ति में वृद्धि के कारण
B) अंग्रेजों के सहयोग से
C) स्थानीय शासकों द्वारा उन्हें आंतरिक संघर्षों में बुलाने के कारण
D) अफगानों के सहयोग से
उत्तर: C) स्थानीय शासकों द्वारा
उन्हें आंतरिक संघर्षों में बुलाने के कारण
Q. मराठों ने किस वर्ष मालवा पर अधिकार कर राजस्थान पर आक्रमण का मार्ग सुगम बना
लिया?
A)
1731 ई.
B)
1734 ई.
C)
1735 ई.
D)
1737 ई.
उत्तर: C) 1735 ई.
Q. राजस्थान में मराठों ने प्रारंभ में किन क्षेत्रों में घुसपैठ की?
A) अजमेर और जयपुर
B) जोधपुर और बीकानेर
C) कोटा, मेवाड़, डूंगरपुर,
बांसवाड़ा
D) सिरोही और भरतपुर
उत्तर: C) कोटा, मेवाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
Q. प्रारंभ में मराठे किससे धन प्राप्त कर संतुष्ट रहते थे?
A) केवल किसानों से
B) केवल राजाओं से
C) राजाओं और सेठ-साहूकारों से
D) केवल मुगल अधिकारियों से
उत्तर: C) राजाओं और सेठ-साहूकारों से
Q. मराठों ने राजस्थान के नरेशों के किस प्रकार के मामलों में हस्तक्षेप करना
प्रारंभ किया?
A) धार्मिक
B) सैन्य
C) आन्तरिक
D) राजस्व
उत्तर: C) आन्तरिक
Q. मराठों ने किस बहाने से बूँदी, जोधपुर और जयपुर रियासतों
में प्रवेश किया?
A) व्यापार के लिए
B) धार्मिक यात्रा के लिए
C) मुगलों के आदेश पर
D) आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप के बहाने
उत्तर: D) आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप
के बहाने
Q. नादिर शाह के आक्रमण के समय मराठों
ने किस नाम पर राजस्थान के राजाओं को संगठित करने का प्रयास किया?
A) मुगल वफादारी के नाम पर
B) राजपूताना संघ के नाम पर
C) हिन्दू धर्म के नाम पर
D) व्यापारिक लाभ के नाम पर
उत्तर: C) हिन्दू धर्म के नाम पर
Q. मुगल दरबार की किस समस्या के कारण राजपूत शासक आपस में लड़ने लगे?
A) प्रशासनिक भ्रष्टाचार
B) विदेशी आक्रमण
C) दलबंदी
D) धार्मिक मतभेद
उत्तर: C) दलबंदी
Q. मराठों को राजस्थान से ‘चौथ’
और ‘सरदेशमुखी’ प्राप्त
करने का आदेश किसने दिया था?
A) नाना फड़नवीस
B) बालाजी बाजीराव
C) शाहू
D) शंभाजी
उत्तर: C) शाहू
Q. शाहू ने किस पेशवा को राजस्थान से
चौथ और सरदेशमुखी प्राप्त करने का आदेश दिया था?
A) बालाजी बाजीराव
B) नाना साहेब
C) बाजीराव प्रथम
D) महादजी सिंधिया
उत्तर: C) बाजीराव प्रथम
Q.
1732 ई. में मराठों ने किस राजपूत शासक को घेर
लिया जो मालवा का सूबेदार था?
A) दुर्गादास राठौड़
B) संग्राम सिंह
C) सवाई जयसिंह
D) विजय सिंह
उत्तर: C) सवाई जयसिंह
Q. पराजय स्वीकार करने के बाद सवाई जयसिंह को मराठों को कितने परगने देने पड़े?
A)
18
B)
20
C)
24
D)
28
उत्तर: D) 28
Q. किस कालखंड में राजस्थान के विभिन्न राज्यों पर मराठों का प्रभुत्व स्थापित
हुआ?
A)
1700 से 1720
B)
1720 से 1750
C)
1761 से 1791
D)
1800 से 1830
उत्तर: C) 1761 से 1791
Q. राजस्थान में मराठा हस्तक्षेप को देखकर राजपूत शासकों ने प्रारंभ में किस उपाय
का सहारा लिया?
A) युद्ध का
B) धन देने का
C) मुगलों से सहायता का
D) अंग्रेजों से गठबंधन का
उत्तर: B) धन देने का
Q. मराठों के मालवा न छोड़ने के बाद राजपूत शासकों ने क्या निर्णय लिया?
A) मुगलों से संधि करने का
B) मराठों को सम्मान देने का
C) शक्ति का प्रयोग कर उन्हें बाहर निकालने का
D) अंग्रेजों को आमंत्रित करने का
उत्तर: C) शक्ति का प्रयोग कर उन्हें
बाहर निकालने का
Q. राजस्थान के किन-किन शासकों ने जुलाई 1734 में हुरड़ा सम्मेलन में भाग लिया?
A) केवल जयपुर, जोधपुर और उदयपुर
B) कोटा, किशनगढ़, नागौर
C) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,
कोटा, किशनगढ़, नागौर,
बीकानेर
D) केवल जोधपुर और कोटा
उत्तर: C) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, किशनगढ़, नागौर, बीकानेर
Q. हुरड़ा सम्मेलन कब हुआ था?
A)
1725 ई.
B)
1732 ई.
C)
17 जुलाई 1734 ई.
D)
1751 ई.
उत्तर: C) 17 जुलाई 1734 ई.
Q. हुरड़ा सम्मेलन में क्या प्रमुख निर्णय लिया गया था?
A) मुगलों को पुनः स्थापित करना
B) अंग्रेजों से सहायता लेना
C) सभी शासकों द्वारा विपत्ति के समय सहयोग देने की प्रतिज्ञा
D) मराठों को वार्षिक कर देना
उत्तर: C) सभी शासकों द्वारा विपत्ति
के समय सहयोग देने की प्रतिज्ञा
Q. मराठों के विरुद्ध अभियान के लिए वर्षा ऋतु के बाद कहाँ एकत्र होने का निर्णय
लिया गया था?
A) अजमेर
B) जयपुर
C) रामपुरा
D) जोधपुर
उत्तर: C) रामपुरा
Q. हुरड़ा सम्मेलन में यह शपथ भी ली गई कि—
A) कोई राजा मुगलों से सहायता नहीं मांगेगा
B) कोई राजा किसी अन्य राजा के शत्रु को शरण नहीं देगा
C) कोई राजा अंग्रेजों से संधि नहीं करेगा
D) कोई राजा अकेले मराठों से नहीं लड़ेगा
उत्तर: B) कोई राजा किसी अन्य राजा
के शत्रु को शरण नहीं देगा
Q. हुरड़ा सम्मेलन असफल क्यों रहा?
A) मराठों की शक्ति अत्यधिक थी
B) मुगलों का हस्तक्षेप
C) रियासती शासकों में आपसी द्वेष और नेतृत्व का अभाव
D) अंग्रेजों की गुप्त योजना
उत्तर: C) रियासती शासकों में आपसी
द्वेष और नेतृत्व का अभाव
Q.
1735 ई. में मुगल सम्राट और राजपूत शासकों ने किसके
विरुद्ध संयुक्त रूप से असफल प्रयास किया?
A) अंग्रेजों के
B) अफगानों के
C) मराठों के
D) सिखों के
उत्तर: C) मराठों के
Q. पेशवा ने अक्टूबर 1735 ई. में उत्तर भारत की यात्रा के दौरान किस राजपूत राजा का आतिथ्य स्वीकार किय तथा
उपहार तथा चौथ का समझौता हुआ?
A) जयसिंह
B) विजय सिंह
C) जगतसिंह
D) मानसिंह
उत्तर: C) जगतसिंह
Q. पेशवा की जयपुर यात्रा के दौरान जयसिंह ने किसके बीच समझौता करवाने की कोशिश
की?
A) राजपूत और अंग्रेज
B) मुगलों और अंग्रेज
C) मराठों और मुगलों
D) राजपूत और अफगान
उत्तर: C) मराठों और मुगलों
Q. पेशवा की यात्रा का परिणाम क्या रहा?
A) मराठे जयपुर छोड़कर चले गए
B) मुगलों और राजपूतों ने मिलकर चौथ बंद करवा दिया
C) मुगलों और राजपूतों दोनों को मराठों को कर देना पड़ा
D) पेशवा को बंदी बना लिया गया
उत्तर: C) मुगलों और राजपूतों दोनों
को मराठों को कर देना पड़ा
Q.
1738 ई. में मुगल सम्राट की ओर से किसने दुराहसराय की अपमानजनक संधि की?
A) जयसिंह
B) नाना फड़नवीस
C) निजाम
D) रघुनाथ राव
उत्तर: C) निजाम
Q. दुराहसराय की संधि के अनुसार मराठों को क्या प्राप्त हुआ?
A) दिल्ली की गद्दी
B) गुजरात की सत्ता
C) मालवा की सूबेदारी और 50 लाख रुपये
D) राजस्थान में कर वसूली का अधिकार
उत्तर: C) मालवा की सूबेदारी और
50 लाख रुपये
Q. 1742
ई. में मराठों ने मारवाड़ में किन क्षेत्रों से
चौथ वसूलना शुरू किया?
A) नागौर, बीकानेर, अजमेर
B) सोजत, रायपुर, जैतारण
C) जोधपुर, चित्तौड़, अलवर
D) बूंदी, कोटा, बांसवाड़ा
उत्तर: B) सोजत, रायपुर, जैतारण
Q. 1787 ई. में राजपूतों ने संगठित होकर किस स्थान पर मराठों को परास्त किया?
A) रामपुरा
B) हुरड़ा
C) तूंगा
D) बयाना
उत्तर: C) तूंगा
Q. मराठों की शक्ति कब से क्षीण होने लगी?
A)
1761 ई.
B)
1775 ई.
C)
1791 ई.
D)
1803 ई.
उत्तर: C) 1791 ई.
Q. जब मराठों की शक्ति क्षीण होने लगी, उस समय कौन राजस्थान
में प्रवेश की कोशिश कर रहा था?
A) अफगान
B) सिख
C) अंग्रेज
D) पुर्तगाली
उत्तर: C) अंग्रेज
Q. राजस्थान के राज्यों की राजनीतिक स्थिति किस कारण कमजोर हो गई?
A) मराठों के हमलों के कारण
B) अंग्रेजों के षड्यंत्रों के कारण
C) उत्तराधिकार के संघर्ष और सामन्ती प्रतिस्पर्धा के कारण
D) मुगलों के आक्रमण के कारण
उत्तर: C) उत्तराधिकार के संघर्ष
और सामन्ती प्रतिस्पर्धा के कारण
Q. 1791 ई. में अम्बाजी इंगले ने किस राजपूत शासक को सहयोग दिया?
A) जयपुर के महाराजा
B) जोधपुर के राजा
C) मेवाड़ के महाराणा
D) बीकानेर के शासक
उत्तर: C) मेवाड़ के महाराणा
Q. अम्बाजी इंगले की सहायता से मेवाड़ को किन क्षेत्रों पर अधिकार प्राप्त हुआ?
A) अजमेर, अलवर, भरतपुर
B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
C) जैसलमेर, सिरोही, नागौर
D) कोटा, बूंदी, बारां
उत्तर: B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
Q. अम्बाजी इंगले को पूर्ण सफलता क्यों नहीं मिली?
A) अंग्रेजों के विरोध के कारण
B) मराठों की कमजोरी के कारण
C) रियासती घरानों के आपसी वैमनस्य के कारण
D) आर्थिक संकट के कारण
उत्तर: C) रियासती घरानों के आपसी
वैमनस्य के कारण
Q. 1795 ई. में मेवाड़ पर किसका अधिकार हो गया?
A) राठौड़ों का
B) सिसोदिया वंश का
C) चूंडावतों का
D) भाटियों का
उत्तर: C) चूंडावतों का
Q. 1802 ई. में किसने नाथद्वारा पर अधिकार किया?
A) अम्बाजी इंगले
B) पेशवा बाजीराव
C) अमीर खां पिंडारी
D) हैदर अली
उत्तर: C) अमीर खां पिंडारी
Q. भीमसिंह किस समस्या को नियंत्रित करने में असफल रहे?
A) अंग्रेजों का प्रवेश
B) मराठों का आक्रमण
C) रियासती घरानों का आपसी वैमनस्य
D) नाथद्वारा विवाद
उत्तर: C) रियासती घरानों का आपसी
वैमनस्य
Q. 1803 ई. में मेवाड़ के शासक ने किसके माध्यम से अंग्रेजों से संधि का प्रयास किया?
A) बीकानेर नरेश
B) जोधपुर नरेश
C) जयपुर नरेश
D) कोटा नरेश
उत्तर: C) जयपुर नरेश
Q.
1793 से 1813 ई. के बीच जोधपुर
की अव्यवस्था का मुख्य कारण क्या था?
A) अंग्रेजों की संधियाँ
B) मराठों के हमले
C) सामन्ती प्रतिस्पर्धा, संकीर्णता एवं उत्तराधिकार का
संघर्ष
D) आर्थिक मंदी
उत्तर: C) सामन्ती प्रतिस्पर्धा,
संकीर्णता एवं उत्तराधिकार का संघर्ष
Q. जोधपुर के दोनों पक्षों ने क्या उपाय अपनाया जिससे राज्य आर्थिक संकट में घिर
गया?
A) अंग्रेजों को कर देना
B) चूंडावतों को सत्ता सौंपना
C) भाड़ैत सैनिकों को ऊँची धनराशि देकर अपनी ओर मिलाना
D) किसानों पर कर बढ़ाना
उत्तर: C) भाड़ैत सैनिकों को ऊँची
धनराशि देकर अपनी ओर मिलाना
Q. मराठों के बढ़ते आतंक से मुक्ति पाने के लिए राजस्थान के शासकों ने किससे मित्रता
करने का प्रयास किया?
A) अफगानों से
B) सिखों से
C) अंग्रेजों से
D) मुगलों से
उत्तर: C) अंग्रेजों से
Q. सर्वप्रथम किस राजपूत शासक ने अंग्रेजों से मैत्री की इच्छा प्रकट की?
A) जोधपुर के राजा मानसिंह
B) उदयपुर के महाराणा
C) जयपुर के महाराजा पृथ्वीसिंह
D) बीकानेर के राजा
उत्तर: C) जयपुर के महाराजा पृथ्वीसिंह
Q. जयपुर के महाराजा पृथ्वीसिंह का प्रतिनिधि अंग्रेज गवर्नर जनरल के पास कब भेजा
गया था?
A)
1761 ई. में
B)
1776 ई. में
C)
1789 ई. में
D)
1803 ई. में
उत्तर: B) 1776 ई. में
Q.
1803 ई. में अंग्रेजों ने किस नीति में परिवर्तन
किया?
A) कर संग्रह की नीति
B) मराठों से युद्ध की नीति
C) राजपूत राज्यों से संधि करने की नीति
D) सामरिक नीति
उत्तर: C) राजपूत राज्यों से संधि
करने की नीति
Q. लॉर्ड लेक ने 1803 ई.
में राजस्थान की उत्तरी पूर्वी सीमा पर
स्थितकिस रण क्षेत्र में मराठा सेनापति सिंधिया को निर्णायक रूप से पराजित किया?
A) दिल्ली के
B) ग्वालियर के
C) लासवाड़ी के
D) अजमेर के
उत्तर: C) लासवाड़ी के
Q.
1803 की संधि की एक शर्त क्या थी?
A) कंपनी इन राज्यों से किराज नहींलगी
B) अंग्रेज आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे
C) कम्पनी राज्यों की सुरक्षा करेगी
D) अन्य राज्यों से विवाद कंपनी की सहायता से सुलझाए जाएंगे
E) उपर्युक्त सभी
उत्तर: E) उपर्युक्त सभी
Q. निम्न में से किसने 1803 ई. की
संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए?
A) अलवर
B) भरतपुर
C) बीकानेर
D) जयपुर व जोधपुर
उत्तर: C) बीकानेर
Q.
1811 ई. में सेटन के स्थान पर दिल्ली का रेजीडेंट
कौन बना?
A) लॉर्ड लेक
B) लॉर्ड मिंटो
C) सेटन
D) चार्ल्स मेटकॉफ
उत्तर: D) चार्ल्स मेटकॉफ
Q. चार्ल्स मेटकॉफ ने आमिर खाँ और पिंडारियों की विध्वंसकारी कार्यवाहियों को
समाप्त करने के लिए गवर्नर जनरल को क्या सुझाव दिया?
A) राजपूत राज्यों को समाप्त किया जाए
B) पिंडारियों को कंपनी में शामिल किया जाए
C) ब्रिटिश संरक्षण में राजपूत राज्यों का संघ बनाया जाए
D) मराठों के साथ स्थायी संधि की जाए
उत्तर: C) ब्रिटिश संरक्षण में राजपूत
राज्यों का संघ बनाया जाए
Q.
1803 की संधि के अनुसार राजपूत राज्यों से कम्पनी क्या नहीं लेगी?
A) सैन्य सहायता
B) खिराज
C) सैनिक भर्ती
D) व्यापारिक नियंत्रण
उत्तर: B) खिराज
Q. तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स सभी विरोधियों का दमन करके भारत में
क्या स्थापित करना चाहता था?
A) फ्रांसीसी सत्ता
B) मराठा प्रभुत्व
C) कम्पनी की सर्वोच्च सत्ता
D) पिंडारियों का शासन
उत्तर: C) कम्पनी की सर्वोच्च सत्ता
Q. लॉर्ड हेस्टिंग्स की योजना के लिए किन शक्तियों को सीमित करना आवश्यक था?
A) राजपूत और अफगान
B) अंग्रेज और पुर्तगाली
C) होलकर, सिंधिया और पिण्डारी
D) सिख और मुगल
उत्तर: C) होलकर और सिंधिया के राज्यों को सीमित करके और पिण्डारी
का दमन करके।
Q. अंग्रेजों के लिए राजपूत राज्यों को संरक्षण में लेना क्यों आवश्यक था?
A) क्योंकि वे आर्थिक रूप से समृद्ध थे
B) क्योंकि वे मुगलों से जुड़े थे
C) क्योंकि वे होलकर, सिंधिया और पिण्डारियों के प्रभाव
क्षेत्र में थे
D) क्योंकि वे पहले से अंग्रेजों के मित्र थे
उत्तर: C) क्योंकि वे होलकर,
सिंधिया और पिण्डारियों के प्रभाव क्षेत्र में थे
Q. अंग्रेजों ने होलकर से कब नई संधि की जिससे उन्हें राजस्थान के राज्यों से
संधि करने का अधिकार मिला?
A)
1815 ई.
B)
1816 ई.
C) 5
नवंबर 1817 ई.
D)
1820 ई.
उत्तर: C) 5 नवंबर 1817 ई.
Q. निम्न में से किसने मेटकॉफ के निमंत्रण के बाद सबसे पहले अंग्रेजों से संधि
की?
A) सिरोही
B) करौली
C) झालावाड़
D) झुंझुनूं
उत्तर: B) करौली
Q. निम्न में से किस राज्य ने सबसे अंत में 1823 ई.
में अंग्रेजों से संधि की?
A) बीकानेर
B) जयपुर
C) जैसलमेर
D) सिरोही
उत्तर: D) सिरोही
Q. अंग्रेजों के साथ किन-किन राज्यों ने 1817 ई. के बाद संधि कर ली थी?
A) अजमेर, टोंक, भरतपुर
B) करौली, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, किशनगढ़, जयपुर,
जैसलमेर
C) बीकानेर, सिरोही, मथुरा
D) अलवर, जयपुर, कानपुर
उत्तर: B) करौली, कोटा, उदयपुर, बीकानेर,
किशनगढ़, जयपुर, जैसलमेर
Q. राजस्थान पर ब्रिटिश आधिपत्य कब से कब तक बना रहा?
A)
1800 से 1857
B)
1817 से 1901
C)
1817 से 1947
D)
1823 से 1947
उत्तर: C) 1817 ई. से 1823 ई. के दौरान राजस्थान पर
स्थापित ब्रिटिश आधिपत्य 1947 ई. में स्वतंत्रता
प्राप्ति तक अक्षुण्ण रहा।
Q.
1857 की क्रांति के समय कोटा रियासत का शासक कौन था?
A) राम सिंह
B) विनय सिंह
C) तख्त सिंह
D) जसवंत सिंह
उत्तर: A) राम सिंह
Q.
1857 के समय जोधपुर रियासत में कौन शासक था?
A) रणजीत सिंह
B) तख्त सिंह
C) शिव सिंह
D) राम सिंह द्वितीय
उत्तर: B) तख्त सिंह
Q. भरतपुर रियासत का शासक कौन था?
A) मदनपाल
B) भगवंत सिंह
C) जसवंत सिंह
D) दलपत सिंह
उत्तर: C) जसवंत सिंह
Q.
1857 की क्रांति के समय उदयपुर रियासत का शासक कौन था?
A) स्वरूप सिंह
B) उदय सिंह
C) लक्ष्मण सिंह
D) राम सिंह
उत्तर: A) स्वरूप सिंह
Q. जयपुर रियासत में 1857 के समय कौन शासक था?
A) राम सिंह
B) राम सिंह द्वितीय
C) पृथ्वी सिंह
D) शिव सिंह
उत्तर: B) राम सिंह द्वितीय
Q. सिरोही रियासत का शासक कौन था?
A) शिव सिंह
B) विनय सिंह
C) दलपत सिंह
D) रणजीत सिंह
उत्तर: A) शिव सिंह
Q. धौलपुर रियासत का शासक कौन था?
A) मदनपाल
B) भगवंत सिंह
C) तख्त सिंह
D) पृथ्वी सिंह
उत्तर: B) भगवंत सिंह
Q. बीकानेर रियासत में किसका शासन था?
A) राम सिंह
B) स्वरूप सिंह
C) सरदार सिंह
D) जसवंत सिंह
उत्तर: C) सरदार सिंह
Q. करौली रियासत के शासक कौन थे?
A) रणजीत सिंह
B) मदनपाल
C) शिव सिंह
D) राम सिंह
उत्तर: B) मदनपाल
Q. टोंक रियासत का नवाब कौन था?
A) नवाब वजीरूद्दौला
B) नवाब अमीर अली
C) नवाब हुसैन अली
D) नवाब सरदार खान
उत्तर: A) नवाब वजीरूद्दौला
Q. बूंदी रियासत के शासक कौन थे?
A) राम सिंह
B) विनय सिंह
C) राम सिंह द्वितीय
D) रणजीत सिंह
उत्तर: A) राम सिंह
Q. अलवर रियासत में कौन शासक था?
A) शिव सिंह
B) विनय सिंह
C) भगवंत सिंह
D) लक्ष्मण सिंह
उत्तर: B) विनय सिंह
Q. जैसलमेर रियासत का शासक कौन था?
A) राम सिंह
B) रणजीत सिंह
C) पृथ्वी सिंह
D) स्वरूप सिंह
उत्तर: B) रणजीत सिंह
Q. झालावाड़ रियासत के शासक कौन थे?
A) दलपत सिंह
B) लक्ष्मण सिंह
C) पृथ्वी सिंह
D) सरदार सिंह
उत्तर: C) पृथ्वी सिंह
Q. प्रतापगढ़ रियासत के शासक कौन थे?
A) दलपत सिंह
B) शिव सिंह
C) जसवंत सिंह
D) भगवंत सिंह
उत्तर: A) दलपत सिंह
Q. बांसवाड़ा रियासत में कौन शासक था?
A) उदय सिंह
B) लक्ष्मण सिंह
C) विनय सिंह
D) राम सिंह
उत्तर: B) लक्ष्मण सिंह
Q. डूंगरपुर रियासत का शासक कौन था?
A) स्वरूप सिंह
B) राम सिंह द्वितीय
C) उदय सिंह
D) पृथ्वी सिंह
उत्तर: C) उदय सिंह
Q. मिलान कीजिए:-
रियासत शासक
(A) जोधपुर (1) तख्त
सिंह
(B) बीकानेर (2) सरदार
सिंह
(C) सिरोही (3) शिव
सिंह
(D) जयपुर (4) राम
सिंह द्वितीय
सही कूट
होगा:-
A) A–1,
B–2, C–3, D–4
B) A–2,
B–1, C–3, D–4
C) A–3,
B–2, C–1, D–4
D) A–4,
B–2, C–3, D–1
उत्तर:- A) A–1, B–2, C–3,
D–4
Q.
2: मिलान कीजिए
रियासत शासक
(A) करौली (1) मदनपाल
(B) टोंक (2) नवाब वज़ीरूद्दौला
(C) धौलपुर (3) भगवंत
सिंह
(D) भरतपुर (4) जसवंत
सिंह
A) A–1,
B–2, C–3, D–4
B) A–2,
B–1, C–3, D–4
C) A–3,
B–2, C–1, D–4
D) A–4,
B–2, C–3, D–1
उत्तर:- A) A–1, B–2, C–3,
D–4
Q. मिलान कीजिए
रियासत शासक
(A) झालावाड़ (1) दलपत सिंह
(B) प्रतापगढ़ (2) पृथ्वी सिंह
(C) बांसवाड़ा (3) लक्ष्मण सिंह
(D) डूंगरपुर (4) उदय सिंह
A) A–1,
B–2, C–3, D–4
B) A–2,
B–1, C–3, D–4
C) A–3,
B–2, C–1, D–4
D) A–4,
B–2, C–3, D–1
उत्तर:- B) A–2, B–1, C–3,
D–4
Q.
19वीं सदी के आरम्भ में राजस्थान में कुल कितनी रियासतें थीं?
A)
18
B)
20
C)
22
D)
24
उत्तर: B) 19वीं सदी के आरम्भ में
20 रियासतें थी। इनमें से 17 राजपूत, 2
जाट और एक मुस्लिम शासक द्वारा शासित थी।
Q. राजस्थान की 20 रियासतों में से कितनी रियासतों पर राजपूत शासकों का शासन था?
A)
18
B)
16
C)
17
D)
15
उत्तर: C) 17
Q. राजस्थान की 20 रियासतों में से एक मुस्लिम शासक द्वारा शासित रियासत कौन-सी थी?
A) करौली
B) टोंक
C) धौलपुर
D) कोटा
उत्तर: B) टोंक
Q. राजस्थान की रियासतों के साथ अंग्रेजों द्वारा की गई संधियों की एक सामान्य
शर्त क्या थी?
A) शासक कर नहीं देंगे
B) अंग्रेजों ने बाहरी आक्रमण से रक्षा का आश्वासन दिया
C) शासक स्वतंत्र विदेश नीति बना सकते हैं
D) अंग्रेज सीधे शासन करेंगे
उत्तर: B) अंग्रेजों ने बाहरी आक्रमण
से रक्षा का आश्वासन दिया
Q. अंग्रेजों ने प्रत्येक रियासत में
किसे नियुक्त करने का प्रावधान किया था?
A) गवर्नर
B) रेजिडेंट
C) पोलिटिकल एजेंट
D) मजिस्ट्रेट
उत्तर: C) पोलिटिकल एजेंट
Q. ब्रिटिश संरक्षण के बदले रियासती
शासकों को क्या करना पड़ा?
A) अपने सैनिक अंग्रेजों को सौंपना
B) अंग्रेजों को कर वसूलने का अधिकार देना
C) जनता को कर मुक्त करना
D) राज्य छोड़ना
उत्तर: A) अपने सैनिक अंग्रेजों को
सौंपना
Q. अंग्रेजों को दी जाने वाली खिराज राशि किसके आधार पर तय की गई थी?
A) अंग्रेजों द्वारा तय
B) रियासत की आय के अनुसार
C) मराठों को दी जाने वाली खिराज राशि के आधार पर
D) जनसंख्या के आधार पर
उत्तर: C) मराठों को दी जाने वाली
खिराज राशि के आधार पर
Q. ब्रिटिश संरक्षण स्वीकार करने के
क्या दुष्परिणाम हुए?
A) रियासतों को स्वतंत्रता प्राप्त हुई
B) राजाओं को अधिक अधिकार मिले
C) रियासती शासकों को स्वतंत्रता खोनी पड़ी
D) अंग्रेज रियासतों से हट गए
उत्तर: C) रियासती शासकों को स्वतंत्रता
खोनी पड़ी
Q. निम्न में से कौन-सी संधि की सामान्य शर्त नहीं थी?
A) अंग्रेजों ने रियासती राजाओं का वंशानुगत अधिकार स्वीकार किया
B) अंग्रेज पोलिटिकल एजेंट राज्य कार्यों में सीधे हस्तक्षेप करेंगे
C) रियासती शासकों ने अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्वीकार की
D) अंग्रेजों ने बाहरी आक्रमण से राज्य की सुरक्षा का आश्वासन दिया
उत्तर: B) अंग्रेज पोलिटिकल एजेंट
राज्य कार्यों में सीधे हस्तक्षेप करेंगे
Q. निम्न में से कौन-सी बात अंग्रेजों और रियासती शासकों
की संधि में शामिल नहीं थी?
A) विदेशी नीति का नियंत्रण अंग्रेजों को सौंपना
B) राज्य के आंतरिक विवादों को स्वयं निपटाना
C) आवश्यकता पड़ने पर समस्त सैनिक साधन अंग्रेजों को देना
D) हर राज्य में अंग्रेज पोलिटिकल एजेंट की नियुक्ति
उत्तर: B) राज्य के आंतरिक विवादों
को स्वयं निपटाना
Q. निम्न में से कौन-सी बात संधि की सामान्य शर्तों में
शामिल नहीं थी?
A) अंग्रेजों को वार्षिक खिराज देना
B) अंग्रेजों द्वारा धार्मिक सुधार लागू करना
C) अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्वीकार करना
D) अंग्रेजों द्वारा रियासतों की सुरक्षा करना
उत्तर: B) अंग्रेजों द्वारा धार्मिक
सुधार लागू करना
Q. संधि के अनुसार रियासतों को निम्न में से क्या नहीं करना था?
A) पोलिटिकल एजेंट को राज्य कार्यों का पूर्ण अधिकार देना
B) विदेश नीति अंग्रेजों को सौंपना
C) आपसी विवादों को अंग्रेजों की मध्यस्थता में सुलझाना
D) आवश्यकता पड़ने पर सैनिक संसाधन देना
उत्तर: A) पोलिटिकल एजेंट को राज्य
कार्यों का पूर्ण अधिकार देना
Q. संधि के अनुसार अंग्रेजों ने रियासती राजाओं की कौन-सी
बात को स्वीकार किया?
A) धार्मिक स्वतंत्रता
B) कर छूट
C) वंशानुगत राज्याधिकार
D) सैन्य विस्तार
उत्तर: C) वंशानुगत राज्याधिकार
Q. संधियों में अंग्रेजों ने राज्यों को किस प्रकार की सुरक्षा देने का आश्वासन
दिया?
A) आर्थिक सुरक्षा
B) धार्मिक संरक्षण
C) बाहरी आक्रमण से सुरक्षा और आन्तरिक शांति बनाए रखने में सहायता
D) कृषि विकास
उत्तर: C) बाहरी आक्रमण से सुरक्षा
और आन्तरिक शांति बनाए रखने में सहायता
Q. पोलिटिकल एजेंट की नियुक्ति पर राज्यों को किस बात का आश्वासन दिया गया था?
A) वह रियासत से कर वसूलेगा
B) वह सेना को नियंत्रित करेगा
C) वह राज्य कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करेगा
D) वह राजा की जगह शासन करेगा
उत्तर: C) वह राज्य कार्यों में हस्तक्षेप
नहीं करेगा
Q. संधि में खिराज (Tribute) संबंधी शर्त कैसी थी?
A) एक समान सभी राज्यों के लिए
B) केवल मुस्लिम रियासतों के लिए
C) केवल जाट रियासतों के लिए
D) प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग
उत्तर: D) प्रत्येक राज्य के लिए
अलग-अलग
Q. राजस्थान की रियासतों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का प्रमुख कारण क्या था?
A) किसानों का कर न देना
B) युद्धों में नुकसान
C) कम्पनी सरकार को नियमित खिराज देना
D) व्यापारिक गतिविधियों का अभाव
उत्तर: C) कम्पनी सरकार को नियमित
खिराज देना
Q. राजा शासन संबंधी कार्यों से क्यों
उदासीन हो गए?
A) अंग्रेजों ने उन्हें राज्य से निष्कासित कर दिया था
B) वे बीमार रहते थे
C) शासन कार्यों और अधिकारों में कमी आ गई थी
D) जनता का समर्थन नहीं था
उत्तर: C) शासन कार्यों और अधिकारों
में कमी आ गई थी
Q. राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर अंग्रेजों ने क्या किया?
A) अफगानों को बुलाया
B) मुगलों से सहायता ली
C) अंग्रेजी सैनिक टुकड़ियां स्थापित की
D) कर माफ कर दिया
उत्तर: C) अंग्रेजी सैनिक टुकड़ियां
स्थापित की
Q. राजस्थान के किस प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र पर अंग्रेजों ने अधिकार किया?
A) खनिज और कोयला क्षेत्र
B) नमक और अफीम उत्पादन क्षेत्र
C) अनाज भंडारण क्षेत्र
D) लोहा और तांबा खदान
उत्तर: B) नमक और अफीम उत्पादन क्षेत्र
Q. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था, जिस पर अंग्रेजों
ने अधिकार किया?
A) नागौर
B) झालावाड़
C) सांभर झील
D) जैसलमेर
उत्तर: C) सांभर झील
Q. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध
था, जिस पर अंग्रेजों ने अधिकार किया?
A) मेवाड़
B) झालावाड़
C) सांभर झील
D) जैसलमेर
उत्तर: A) मेवाड़
Q. राजस्थान के शासकों ने 1818 ई. में अंग्रेजों के साथ संधि क्यों की थी?
A) व्यापार बढ़ाने के लिए
B) मराठा आतंक से सुरक्षा हेतु और सामंतों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए
C) अंग्रेजों से युद्ध करने के लिए
D) कर व्यवस्था सुधारने के लिए
उत्तर: B) मराठा आतंक से सुरक्षा
हेतु और सामंतों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए
Q. अंग्रेजों के साथ संधि के बाद राजपूत शासकों ने किसकी सहायता से सामंतों की
शक्ति को कुचलने का प्रयास किया?
A) मराठों की
B) व्यापारियों की
C) अंग्रेजों की
D) किसानों की
उत्तर: C) अंग्रेजों की
Q. अंग्रेजों ने सामंतों से सैनिक सेवा के बदले क्या वसूलने का निश्चय किया?
A) भूमि कर
B) नकद रुपया
C) सोना
D) कृषि उपज
उत्तर: B) नकद रुपया
Q. सामंत व्यापारियों से कौन-से शुल्क वसूलते थे?
A) कृषि कर और नील कर
B) सुरक्षा कर और मनोरंजन कर
C) राहदारी और दाना-पानी शुल्क
D) विक्रय कर और आयकर
उत्तर: C) राहदारी और दाना-पानी शुल्क
Q.
19वीं सदी के अंत तक जागीर क्षेत्रों में सामंतों की स्थिति कैसी हो
गई थी?
A) पहले से अधिक शक्तिशाली
B) कोई परिवर्तन नहीं हुआ
C) सामंतों का प्रभाव और नेतृत्व घट गया
D) वे राजा बन गए
उत्तर: C) सामंतों का प्रभाव और नेतृत्व
घट गया
Q. जागीर के निवासी किसकी आज्ञा के बिना अन्य स्थान पर नहीं बस सकते थे?
A) राजा
B) अंग्रेज अधिकारी
C) सामंत
D) किसान पंचायत
उत्तर: C) सामंत
Q. किस रियासत में जसवंत सिंह को हटाकर
दलपत सिंह को गद्दी पर बैठाया गया?
A) प्रतापगढ़
B) कोटा
C) डूंगरपुर
D) भरतपुर
उत्तर: C) डूंगरपुर
Q. डूंगरपुर में जनता में अंग्रेजों के
प्रति घृणा किस कारण उत्पन्न हुई?
A) जबरन कर वसूली के कारण
B) नमक कानून के कारण
C) जसवंत सिंह को हटाकर दलपत सिंह को शासक बनाए जाने के कारण
D) अफगान आक्रमण के कारण
उत्तर: C) जसवंत सिंह को हटाकर दलपत
सिंह को शासक बनाए जाने के कारण
Q. जयपुर में किसके अधिकार को समाप्त करने का प्रयास अंग्रेजों द्वारा किया गया
था?
A) महाराजा मानसिंह
B) राजमाता भटियाणी
C) महाराव किशोर सिंह
D) दलपत सिंह
उत्तर: B) राजमाता भटियाणी
Q. जयपुर में अंग्रेजों के हस्तक्षेप के विरुद्ध क्रुद्ध जनता ने किसकी हत्या
कर दी थी?
A) फौजदार जालिम सिंह
B) दलपत सिंह
C) कप्तान ब्लेक
D) मानसिंह
उत्तर: C) कप्तान ब्लेक
Q. कोटा के किस शासक के विरुद्ध अंग्रेजों ने फौजदार जालिम सिंह का समर्थन किय,
जिससे हाड़ा राजपूत विद्रोह कर उठे?
A) किशोर सिंह
B) मानसिंह
C) दलपत सिंह
D) जसवंत सिंह
उत्तर: A) किशोर सिंह
Q. अंग्रेजों ने अलवर और भरतपुर में शासन पर नियंत्रण पाने के लिए क्या किया?
A) सैनिक आक्रमण कर दिए
B) कर बढ़ा दिया
C) अवयस्क राजकुमारों को गद्दी पर बैठा दिया
D) रियासतों को विलीन कर लिया
उत्तर: C) अवयस्क राजकुमारों को गद्दी
पर बैठा दिया
Q. जोधपुर के कौन-से शासक ब्रिटिश सरकार के घोर विरोधी थे?
A) जसवंत सिंह
B) दलपत सिंह
C) मानसिंह
D) किशोर सिंह
उत्तर: C) मानसिंह
Q. राजनीतिक नियंत्रण स्थापित करने के बाद अंग्रेज सरकार किस क्षेत्र में विजय
प्राप्त करना चाहती थी?
A) आर्थिक क्षेत्र
B) धार्मिक क्षेत्र
C) सांस्कृतिक क्षेत्र
D) प्रशासनिक क्षेत्र
उत्तर: C) सांस्कृतिक क्षेत्र
Q. अंग्रेजों द्वारा समाप्त की जाने वाली कुरीतियों में कौन-कौन सी सम्मिलित थीं?
A) छूआछूत और बाल विवाह
B) कन्या वध, दास प्रथा, सतीप्रथा
C) अशिक्षा और ऊँच-नीच
D) विवाह और तीर्थ यात्रा
उत्तर: B) कन्या वध, दास प्रथा, सतीप्रथा
Q. अंग्रेजों की सामाजिक हस्तक्षेप की नीति का राजस्थान की जनता पर क्या प्रभाव
पड़ा?
A) जनता ने उनका समर्थन किया
B) जनता ने सुधारों का स्वागत किया
C) जनता में असंतोष उत्पन्न हुआ
D) जनता शांत रही
उत्तर: C) जनता में असंतोष उत्पन्न
हुआ
Q. अंग्रेजों द्वारा सामाजिक सुधारों के प्रयासों को जनता ने कैसे देखा?
A) धार्मिक विस्तार के रूप में
B) सामाजिक जागृति के रूप में
C) प्रशासनिक सुधार के रूप में
D) सामाजिक ढांचे को तोड़ने के प्रयास के रूप में
उत्तर: D) सामाजिक ढांचे को तोड़ने
के प्रयास के रूप में
Q.
1818 की संधि के बाद राजस्थान में अंग्रेजों की कौन-सी नीति ने सर्वाधिक असंतोष को जन्म दिया?
A) धार्मिक नियंत्रण
B) प्रशासनिक उदासीनता
C) सामाजिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप
D) व्यापारिक समझौते
उत्तर: C) सामाजिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप
Q. निम्न में से कौन-सा वर्ग अंग्रेजों से असंतुष्ट था?
A) केवल राजा
B) केवल सामंत
C) केवल साधारण जनता
D) राजा, सामंत और साधारण जनता सभी
उत्तर: D) राजा, सामंत और साधारण जनता सभी
Q. अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र में अंग्रेजों के प्रति आक्रोश
का प्रमुख कारण क्या था?
A) कर वसूली की नीति
B) सैनिक हस्तक्षेप
C) ईसाई मत प्रचारकों की संदिग्ध गतिविधियाँ
D) व्यापारिक नियंत्रण
उत्तर: C) ईसाई मत प्रचारकों की संदिग्ध
गतिविधियाँ
Q. राजस्थान में ब्रिटिश विरोधी भावना फैलाने में किसने महत्वपूर्ण योगदान दिया?
A) अंग्रेज अधिकारी
B) व्यापार संघ
C) स्थानीय किसान
D) कवि एवं साहित्यकार
उत्तर: D) कवि एवं साहित्यकार
Q. राजस्थान में ब्रिटिश विरोधी भावनाओं
को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कवि कौन थे?
A) बांकीदास, राघोदास, सान्दू गांगजी,
सूर्यमल्ल मिश्रण
B) तुलसीदास, सूरदास, कबीर,
मीरा बाई
C) भवानीदान, गोपालदास, मीराबाई,
कालिदास
D) रविन्द्रनाथ टैगोर, जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंह दिनकर
Ans.
(A) बांकीदास, राघोदास, सान्दू
गांगजी, सूर्यमल्ल मिश्रण
Q. भारत में क्रांति प्रारंभ होने से पहले ही राजस्थान की रियासतों में क्या स्थिति
थी?
A) पूर्ण शांति
B) ब्रिटिश सत्ता के प्रति निष्ठा
C) तीव्र असंतोष व्याप्त था
D) आर्थिक समृद्धि
उत्तर: C) तीव्र असंतोष व्याप्त था
Q.
1857 की क्रांति के समय राजस्थान में अंग्रेजों की कुल कितनी छावनियाँ
थीं?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
उत्तर: C) 6
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी छावनी 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में स्थित नहीं थी?
A) नसीराबाद व नीमच
B) देवली व ब्यावर
C) देहरादून व मेरठ
D) एरिनपुरा व खैरवाड़ा
उत्तर: C) देहरादून व मेरठ
Q.
1857 में राजस्थान की अंग्रेजी छावनियों में कुल लगभग कितने सैनिक तैनात
थे?
A)
3000
B)
5000
C)
7000
D)
10000
उत्तर: B) 5000
Q.
1857 की क्रांति के समय राजस्थान की छावनियों में कितने अंग्रेज सैनिक
तैनात थे?
A)
500
B)
100
C) 0
D)
50
उत्तर: C) 0
Q.
1857 की क्रांति के समय राजस्थान में अंग्रेज अधिकारियों की संख्या कितनी
थी?
A)
10
B)
20
C)
30
D)
40
उत्तर: C) 30
Q. मेरठ में क्रांति की सूचना मिलने पर ए.जी.जी. ने देशी रियासतों को क्या निर्देश दिया?
A) क्रांतिकारियों को समर्थन दें
B) अंग्रेजी छावनियों को छोड़ दें
C) क्रांतिकारियों को राज्य में न घुसने दें और उनका दमन करें
D) कर वसूली बंद कर दें
उत्तर: C) क्रांतिकारियों को राज्य
में न घुसने दें और उनका दमन करें
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय कोटा रियासत में
ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट कौन था?
A) शावर्स
B) मेजर बर्टन
C) मैक मैसन
D) ईडन
उत्तर: B) मेजर बर्टन
Q. जयपुर रियासत में क्रांति के समय निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट
था?
A) जे. डी. हॉल
B) मैक मैसन
C) ईडन
D) शावर्स
उत्तर: C) ईडन
Q. सही मिलान कीजिए:
A. कोटा 1. मैक मैसन
B. जोधपुर 2. शावर्स
C. सिरोही 3. जे. डी.
हॉल
D. उदयपुर 4. मेजर बर्टन
A) A–1,
B–2, C–3, D–4
B) A–2,
B–1, C–3, D–4
C) A–3,
B–2, C–1, D–4
D) A–4,
B–2, C–3, D–1
उत्तर:- D) A–4, B–2, C–3,
D–1
Q. सिरोही रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल
एजेन्ट कौन था?
A) मैक मैसन
B) शावर्स
C) जे. डी. हॉल
D) ईडन
उत्तर: C) जे. डी. हॉल
Q. भरतपुर रियासत में 1857 की क्रांति के समय कौन ब्रिटिश
एजेंट नियुक्त था?
A) मोरिसन
B) मैक मैसन
C) शावर्स
D) ईडन
उत्तर: A) मोरिसन
Q. 1857 की क्रांति के समय जोधपुर रियासत
में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट कौन था?
A) शावर्स
B) मैक मैसन
C) जे. डी. हॉल
D) ईडन
उत्तर: B) मैक मैसन
Q.
1857 की क्रांति के समय उदयपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट कौन
था?
A) मोरिसन
B) शावर्स
C) मेजर बर्टन
D) मैक मैसन
उत्तर: B) शावर्स
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) नसीराबाद
D) नीमच
उत्तर: C) नसीराबाद
Q. नसीराबाद में विद्रोह की प्रमुख सैन्य इकाई कौन-सी थी?
A)
30 वीं बम्बई राइफल्स
B)
10 वीं मद्रास इन्फैंट्री
C)
15 वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री
D)
11 वीं राजपूताना रेजीमेंट
उत्तर: C) 15 वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री
Q. किस कारण से अजमेर शस्त्रागार की रक्षा कर रही 15 वीं
बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की टुकड़ी को नसीराबाद भेजा गया?
A) धार्मिक अनुष्ठान के लिए
B) युद्ध अभ्यास हेतु
C) संदेह के कारण
D) प्रशासनिक आदेश से
उत्तर: C) संदेह के कारण
Q. साधू और फकीरों ने राजस्थान की छावनियों में कौन-सा संदेश
फैलाया?
A) सैनिकों को पदोन्नति मिलेगी
B) अंग्रेज ईसाई धर्म में परिवर्तन करना चाहते हैं
C) युद्ध में विजय का आशीर्वाद
D) राजपूताना की स्वतंत्रता
उत्तर: B) अंग्रेज ईसाई धर्म में
परिवर्तन करना चाहते हैं
Q. भारतीय सैनिकों में उत्तेजना फैलाने
वाला कौन-सा प्रमुख धार्मिक मुद्दा था?
A) गाय का वध
B) चर्बी वाले कारतूस
C) मंदिरों का ध्वंस
D) उपवास पर रोक
उत्तर: B) चर्बी वाले कारतूस
Q. अंग्रेजों द्वारा सेना पर नियंत्रण
के लिए क्या गुप्त रूप से मंगवाया गया था?
A) भारतीय सेना
B) यूरोपियन सेना और तोपें
C) अफगान सैनिक
D) अरबी घोड़े
उत्तर: B) यूरोपियन सेना और तोपें
Q. अजमेर शस्त्रागार की रक्षा कर रही 15वीं बंगाल नेटिव
इन्फैंट्री की टुकड़ी को नसीराबाद भेजने से क्या प्रभाव पड़ा?
A) सैनिक अंग्रेजों से खुश हो गए
B) सैनिकों के मन में यह धारणा बनी कि उन पर अविश्वास किया जा रहा है
C) सैनिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलीं
D) सैनिकों को पदोन्नति दी गई
Ans.
(B) सैनिकों के मन में यह धारणा बनी कि उन पर अविश्वास किया जा रहा है।
Q. नसीराबाद में 1857 की क्रांति कब आरंभ हुई?
A)
10 मई 1857
B)
15 जून 1857
C)
28 मई 1857
D) 1
जुलाई 1857
उत्तर: C) 28 मई 1857
Q. नसीराबाद में विद्रोही सैनिकों ने सर्वप्रथम किस पर अधिकार किया?
A) अजमेर शस्त्रागार पर
B) खजाना पर
C) तोपखाने पर
D) किले पर
उत्तर: C) तोपखाने पर
Q. नसीराबाद की 1857 की क्रांति में किन दो ब्रिटिश अधिकारियों
की हत्या कर दी गई थी?
A) लेफ्टिनेंट लॉक और कप्तान हार्डी
B) कर्नल न्यू बारी और मेजर स्पोटिसवुड
C) मेजर हडसन और लेफ्टिनेंट टॉमसन
D) मेजर बर्टन और मेजर स्पोटिसवुड
उत्तर: B) कर्नल न्यू बारी और मेजर
स्पोटिसवुड
Q.
1857 की नसीराबाद क्रांति के दौरान किन दो ब्रिटिश अधिकारियों को घायल
किया गया था?
A) मेजर बर्टन और मेजर हडसन
B) कर्नल न्यू बारी और मेजर स्पोटिसवुड
C) लेफ्टिनेंट लॉक और कप्तान हार्डी
D) कप्तान बॉन्ड और लेफ्टिनेंट टॉमसन
उत्तर: C) लेफ्टिनेंट लॉक और कप्तान
हार्डी
Q. नसीराबाद की क्रांति के दौरान अंग्रेज अधिकारियों ने कहाँ शरण ली?
A) जयपुर
B) नीमच
C) ब्यावर
D) अजमेर
उत्तर: C) ब्यावर
Q. नसीराबाद में सैनिकों ने विद्रोह के दौरान क्या नहीं किया?
A) चर्च में आग लगाई
B) अंग्रेज अधिकारियों के बंगले जलाए
C) खजाने की तिजोरी तोड़ी
D) आम जनता की हत्याएँ की
उत्तर: D) आम जनता की हत्याएँ की
Q. नीमच में 1857 की क्रांति कब आरंभ हुई थी?
A)
28 मई 1857
B) 3
जून 1857
C)
10 जून 1857
D) 8
जून 1857
उत्तर: B) 3 जून 1857
Q. नीमच छावनी को लूटने के बाद क्रांतिकारी सबसे पहले किस स्थान पर पहुँचे?
A) देवली
B) टोंक
C) शाहपुरा
D) आगरा
उत्तर: C) शाहपुरा
Q. शाहपुरा के शासक ने क्रांतिकारियों के साथ कैसा व्यवहार किया?
A) विरोध किया
B) अंग्रेजों को सूचना दी
C) बंदी बना लिया
D) भोजन व ठहरने की सुविधा दी
उत्तर: D) भोजन व ठहरने की सुविधा
दी
Q. नीमच क्रांतिकारी किस मार्ग से दिल्ली पहुँचे?
A) कोटा – अजमेर – दिल्ली
B) देवली – टोंक – आगरा – दिल्ली
C) जयपुर – भरतपुर – दिल्ली
D) ब्यावर – अजमेर – दिल्ली
उत्तर: B) देवली – टोंक – आगरा – दिल्ली
Q. नीमच से क्रांतिकारियों के चले जाने के पश्चात ए.जी.जी. लॉरेन्स के निर्देश पर कोटा, बूंदी
और मेवाड़ की राजकीय फौजों की सहायता से नीमच पर पुनः अधिकार किसने किया?
A) लेफ्टिनेंट लॉक
B) मेजर बर्टन
C) कप्तान शॉवर्स
D) कर्नल न्यू बारी
उत्तर: C) कप्तान शॉवर्स
Q. नीमच पर पुनः अधिकार किस दिन किया गया?
A) 5
जून 1857
B)
10 जून 1857
C) 8
जून 1857
D) 3
जून 1857
उत्तर: C) 8 जून 1857
Q. एरिनपुरा में स्थित जोधपुर की सैनिक टुकड़ी को जब नसीराबाद में हुई क्रांति
की सूचना मिली, तो 1857 की क्रांति एरिनपुरा
में कब प्रारंभ हुई थी?
A)
21 मई 1857
B)
21 अगस्त 1857
C) 3
जून 1857
D)
15 अगस्त 1857
उत्तर: B) अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का झण्डा उठाने और उनकी सत्ता को चुनौती देने का काम मारवाड़ के जागीरदारों ने किया। एरिनपुरा में स्थित जोधपुर की सैनिक टुकड़ी को जब नसीराबाद में हुई क्रांति की सूचना मिली, तो उसने भी 21 अगस्त 1857 ई. को क्रांति का बिगुल बजा दिया।
Q. एरिनपुरा की क्रांति में एरिनपुरा स्टेशन को लूटकर क्रांतिकारी कहाँ के लिए
रवाना हुए?
A) जयपुर की ओर
B) दिल्ली की ओर
C) अजमेर की ओर
D) ब्यावर की ओर
उत्तर: B) दिल्ली की ओर
Q. आउवा कहाँ स्थित है?
A) जैसलमेर जिले में
B) नागौर जिले में
C) पाली जिले में
D) बाड़मेर जिले में
उत्तर: C) पाली जिले में
Q.
1857 की क्रांति में ठाकुर कुशाल सिंह किस स्थान के सामंत थे?
A) टोंक
B) शाहपुरा
C) नीमच
D) आउवा
उत्तर: D) आउवा
Q. आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह की विशेषता क्या थी?
A) अंग्रेजों का समर्थक था
B) केवल जोधपुर का विरोधी था
C) अंग्रेजों और जोधपुर महाराजा दोनों का विरोधी था
D) मेरठ के सैनिकों का मित्र था
उत्तर: C) अंग्रेजों और जोधपुर महाराजा
दोनों का विरोधी था
Q. आउवा की सहायता के लिए किन क्षेत्रों के सामंत अपनी सेनाएँ लेकर पहुँचे?
A) मारवाड़ और मेवाड़
B) जयपुर और कोटा
C) अजमेर और बीकानेर
D) भरतपुर और अलवर
उत्तर: A) मारवाड़ और मेवाड़
Q. जोधपुर के महाराजा ने अंग्रेजों की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में फौज भेजी
थी?
A) ठाकुर कुशाल सिंह
B) सिंघवी कुशलराज
C) मेजर बर्टन
D) कप्तान शॉवर्स
उत्तर: B) सिंघवी कुशलराज
Q. 8
सितंबर 1857 को आउवा संघर्ष में जोधपुर की राजकीय
फौज को किसने पराजित किया?
A) अंग्रेज सैनिक
B) मेरठ के क्रांतिकारी
C) ठाकुर कुशाल सिंह और क्रांतिकारियों की संयुक्त सेना
D) दिल्ली से आई विद्रोही सेना
उत्तर: C) ठाकुर कुशाल सिंह और क्रांतिकारियों
की संयुक्त सेना
Q. आउवा संघर्ष में जोधपुर फौज का किलेदार कौन मारा गया था?
A) कुशलराज
B) रामसिंह
C) अनार सिंह
D) हरिसिंह
उत्तर: C) अनार सिंह
Q. आउवा के युद्ध
में सिंघवी कुशलराज की सेना की हार के बाद क्या हुआ?
A) उसे अंग्रेजों ने पदोन्नति दी
B) उसे गिरफ्तार कर लिया गया
C) वह युद्धभूमि से भाग गया
D) उसे दिल्ली भेज दिया गया
उत्तर: C) वह युद्धभूमि से भाग गया
Q.
18 सितंबर 1857 को हुए संघर्ष में अंग्रेजी सेना
का नेतृत्व किसने किया?
A) कप्तान ब्लेक
B) लॉर्ड डलहौजी
C) लॉरेन्स
D) शॉवर्स
उत्तर: C) लॉरेन्स
Q.
18 सितंबर 1857 को हुए संघर्ष में परिणाम क्या
रहा?
A) क्रांतिकारी हार गए
B) कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकला
C) लॉरेन्स की सेना विजयी हुई
D) लॉरेन्स की सेना पराजित हुई
उत्तर: D) लॉरेन्स की सेना पराजित
हुई
Q.
20 जनवरी 1858 को आउवा पर किस ब्रिटिश अधिकारी
ने आक्रमण किया?
A) लॉर्ड डलहौजी
B) मेजर बर्टन
C) ब्रिगेडियर होम्स
D) कैप्टन शॉवर्स
उत्तर: C) ब्रिगेडियर होम्स
Q. आउवा पर ब्रिगेडियर
होम्स ने आक्रमण कब किया गया?
A)
18 सितंबर 1857
B)
20 जनवरी 1858
C)
28 मई 1857
D)
15 अगस्त 1858
उत्तर: B) 20 जनवरी 1858
Q. ब्रिगेडियर होम्स वार द्वारा 20 जनवरी 1858 को आउवा पर हमले के दौरान ठाकुर कुशाल सिंह आउवा का किला छोड़कर कहाँ चले गए?
A) जोधपुर
B) मेड़ता
C) सलूम्बर
D) जयपुर
उत्तर: C) सलूम्बर
Q. ब्रिटिश सेना ने आउवा के किले का क्या किया?
A) उसमें अंग्रेजों का झंडा फहराया
B) उसे मरम्मत करवाकर कब्जा किया
C) उसे बारूद से उड़ा दिया
D) उसे संग्रहालय बना दिया
उत्तर: C) उसे बारूद से उड़ा दिया
Q. ब्रिटिश सेना ने आउवा गाँव के साथ कैसा व्यवहार किया?
A) केवल किला कब्जा किया
B) गांव को छोड़ दिया
C) गांव को लूटा और निवासियों पर अत्याचार किए
D) मंदिरों की रक्षा की
उत्तर: C) गांव को लूटा और निवासियों
पर अत्याचार किए
Q. नसीराबाद की क्रांति की सूचना कहाँ तक पहुँच गई थी, जिससे
मेवाड़ में भी क्रांति की संभावना बनी?
A) जोधपुर
B) दिल्ली
C) उदयपुर
D) कोटा
उत्तर: C) उदयपुर
Q.
1857 की क्रांति के समय मेवाड़ के महाराणा कौन थे?
A) महाराणा फतेह सिंह
B) महाराणा स्वरूप सिंह
C) महाराणा संग्राम सिंह
D) महाराणा जगत सिंह
उत्तर: B) महाराणा स्वरूप सिंह
Q.
1857 की क्रांति के दौरान मेवाड़ में ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट कौन था?
A) लॉरेन्स
B) मेजर बर्टन
C) कप्तान शॉवर्स
D) कैप्टन हार्डी
उत्तर: C) कप्तान शॉवर्स
Q. मेवाड़ में 1857 की क्रांति के समय किसके निर्देश पर
महाराणा स्वरूप सिंह ने सामंतों को पत्र भेजा?
A) लॉर्ड केनिंग
B) लॉरेन्स
C) ए.जी.जी.
D) ब्रिगेडियर होम्स
उत्तर: C) ए.जी.जी.
Q. मेवाड़ के महाराणा ने 27 मई 1857 को सामन्तों को क्या निर्देश दिया?
A) अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध करें
B) दिल्ली कूच करें
C) शांति बनाए रखें और अंग्रेजों को सहयोग दें
D) नसीराबाद में सैनिक भेजें
उत्तर: C) शांति बनाए रखें और अंग्रेजों
को सहयोग दें
Q.
1857 की क्रांति के समय मेवाड़ के अधिकांश सामन्त किसके विरुद्ध थे?
A) जोधपुर नरेश
B) मराठे
C) अंग्रेजी सत्ता
D) जयपुर राज्य
उत्तर: C) अंग्रेजी सत्ता
Q.
1857 की क्रांति में मेवाड़ के महाराणा और अंग्रेजों ने एक-दूसरे से सहयोग क्यों किया?
A) क्योंकि दोनों को ही पिंडारियों का डर था
B) क्योंकि दोनों को ही सामंतों से भय था
C) क्योंकि दोनों को ही खजाना खाली था
D) क्योंकि दोनों दिल्ली पर अधिकार करना चाहते थे
उत्तर: B) क्योंकि दोनों को ही सामंतों
से भय था
Q. कप्तान शॉवर्स ने सामंतों को किस बात की चेतावनी दी थी?
A) अगर उन्होंने कर नहीं दिया तो गद्दी से हटा दिए जाएंगे
B) जो भी शांति भंग करेगा, उसे कठोर दंड दिया जाएगा
C) वे जयपुर की सहायता न करें
D) ब्रिटिश झंडा फहराना अनिवार्य होगा
उत्तर: B) जो भी शांति भंग करेगा,
उसे कठोर दंड दिया जाएगा
Q.
1857 की क्रांति के समय मेवाड़ की फौजों की क्या स्थिति थी?
A) वे अंग्रेजों के समर्थन में थीं
B) वे जयपुर की सहायता में लगी थीं
C) वे विद्रोह के लिए लगभग तैयार थीं
D) उन्हें दिल्ली भेज दिया गया था
उत्तर: C) वे विद्रोह के लिए लगभग
तैयार थीं
Q.
1857 की क्रांति के समय सलूम्बर के रावत केसरी सिंह ने मेवाड़ के महाराणा
को किस बात की धमकी दी थी?
A) मेवाड़ की राजधानी को लूट लेंगे
B) यदि आठ दिन में उसकी परम्परागत अधिकारों की मांग को स्वीकार नहीं किया गया,
तो वह चित्तौड़ की गद्दी पर महाराणा के किसी प्रतिद्वन्दी को बैठा देगा
C) अंग्रेजों से संधि कर लेंगे
D) नसीराबाद छावनी पर हमला करेंगे
उत्तर: B) यदि आठ दिन में उसकी परम्परागत
अधिकारों की मांग को स्वीकार नहीं किया गया, तो वह चित्तौड़ की
गद्दी पर महाराणा के किसी प्रतिद्वन्दी को बैठा देगा
Q. कप्तान शॉवर्स ने रावत केसरी सिंह को किस बात की चेतावनी दी जिससे वह शांत
हो गया था?
A) उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए
B) उसे चित्तौड़ से गिरफ्तार कर लिया जाएगा
C) उसकी जागीर छीनकर उसे राजपूताने से निष्कासित कर दिया जाएगा
D) उसे महाराणा के दरबार में पेश होना होगा
उत्तर: C) उसकी जागीर से अपदस्थ कर
उसे राजपूताने से निष्कासित कर दिया जाएगा
Q. कोटा में 1857 की क्रांति का मुख्य कारण क्या था?
A) खजाने की लूट
B) अंग्रेजों द्वारा कर में वृद्धि
C) मेजर बर्टन द्वारा वफादार अफसरों को सौंपने की मांग
D) महाराव द्वारा सैनिकों की वेतन कटौती
उत्तर: C) मेजर बर्टन द्वारा वफादार
अफसरों को सौंपने की मांग
Q. कोटा में विद्रोह के दौरान अंग्रेज पोलिटिकल एजेंट कौन था?
A) लॉर्ड मिंटो
B) मेजर बर्टन
C) कप्तान शॉवर्स
D) ब्रिगेडियर होम्स
उत्तर: B) मेजर बर्टन
Q. कोटा विद्रोह में किन अफसरों को अंग्रेजों के हवाले करने की सलाह दी गई थी?
A) ठाकुर कुशाल सिंह, केसरी सिंह
B) रतनलाल, जियालाल, जयदयाल
C) हार्डी, शॉवर्स, मिंटो
D) जगत सिंह, सुरेश सिंह
उत्तर: B) रतनलाल, जियालाल, जयदयाल
Q. कोटा में 1857 की क्रांति कब आरंभ हुई?
A)
28 मई 1857
B) 3
जून 1857
C)
21 अगस्त 1857
D)
15 अक्टूबर 1857
उत्तर: D) 15 अक्टूबर
1857
Q. कोटा में क्रांति के दौरान मेजर बर्टन और उसके पुत्रों का क्या हुआ?
A) वे कोटा से भाग गए
B) उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
C) क्रांतिकारियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई
D) उन्हें दिल्ली भेज दिया गया
उत्तर: C) क्रांतिकारियों द्वारा
उनकी हत्या कर दी गई
Q. क्रांतिकारियों ने कोटा के महाराव को किस परिस्थिति में एक 9 शर्तों वाले संधिपत्र पर हस्ताक्षर
के लिए विवश किया?
A) उन्हें युद्ध में पराजित कर
B) महल को घेर कर और उन्हें कैद करके
C) अंग्रेजों के आदेश से
D) कर बढ़ाने की धमकी देकर
उत्तर: B) महल को घेर कर और उन्हें
कैद करके
Q. कोटा के महाराव को कब तक क्रांतिकारियों की इच्छानुसार कार्य करना पड़ा?
A) जब तक अंग्रेजों ने समर्थन नहीं दिया
B) जब तक नसीराबाद से सहायता नहीं मिली
C) जब तक करौली से सैनिक सहायता प्राप्त नहीं हुई
D) जब तक दिल्ली में क्रांति नहीं हुई
उत्तर: C) जब तक करौली से सैनिक सहायता
प्राप्त नहीं हुई
Q. क्रांतिकारियों द्वारा तैयार किए गए संधिपत्र की एक शर्त क्या थी?
A) महाराव अंग्रेजों की सहायता मांगेंगे
B) महाराव कर कम करेंगे
C) महाराव ने स्वयं मेजर बर्टन और उसके पुत्रों की हत्या का आदेश दिया
D) महाराव को पदच्युत किया जाएगा
उत्तर: C) महाराव ने स्वयं मेजर बर्टन
और उसके पुत्रों की हत्या का आदेश दिया
Q. कोटा में क्रांतिकारियों का शासन कितने समय तक रहा?
A) लगभग 2 माह
B) लगभग 4 माह
C) लगभग 6 माह
D) लगभग 1 वर्ष
उत्तर: C) लगभग 6 माह
Q. किस ब्रिटिश अधिकारी ने नसीराबाद से सेना लाकर कोटा को क्रांतिकारियों से मुक्त
कराया?
A) मेजर बर्टन
B) कप्तान शॉवर्स
C) ब्रिगेडियर होम्स
D) मेजर एच. जी. रॉबर्ट्स
उत्तर: D) मेजर एच. जी. रॉबर्ट्स
Q.
5500 सैनिकों के साथ चंबल के किनारे कोटा में क्रांति के दौरान किसने
क्रांतिकारियों पर तोपों से हमला कर उन्हें भागने पर मजबूर किया?
A) ब्रिगेडियर होम्स
B) मेजर स्पोटिसवुड
C) मेजर एच. जी. रॉबर्ट्स
D) कप्तान हार्डी
उत्तर: C) मेजर एच. जी. रॉबर्ट्स
Q. कोटा के क्रांतिकारियों ने किन स्थानों को लूटा और आग लगा दी?
A) मंदिर और स्कूल
B) केवल महल और किले
C) सरकारी गोदाम, बंगले, दुकानों और
अस्त्र-शस्त्र भंडार
D) रेलवे स्टेशन और अस्पताल
उत्तर: C) सरकारी गोदाम, बंगले, दुकानों और अस्त्र-शस्त्र
भंडार
Q. कोटा में किस क्रांतिकारी नेता को तोप से उड़ा दिया गया था?
A) केसरी सिंह
B) जियालाल
C) जयदयाल
D) कुशाल सिंह
उत्तर: C) जयदयाल
Q. कोटा में क्रांति के दौरान रियासत के अधिकांश अधिकारियों का क्या रवैया था?
A) वे अंग्रेजों के साथ थे
B) तटस्थ रहे
C) क्रांतिकारियों को समर्थन दिया
D) नगर छोड़कर चले गए
उत्तर: C) क्रांतिकारियों को समर्थन
दिया
Q.
1857 की क्रांति के समय भरतपुर के पोलिटिकल एजेन्ट कौन थे?
A) कैप्टन शॉवर्स
B) मेजर मॉरिसन
C) मेजर बर्टन
D) मेजर रॉबर्ट्स
उत्तर: B) मेजर मॉरिसन
Q. भरतपुर महाराजा ने इस आशंका के साथ की उसकी उपस्थिति से नीमच के क्रांतिकारी
भरतपुर पर आक्रमण कर सकते हैं। महाराजा ने मेजर मॉरिसन को क्या सलाह दी थी?
A) क्रांतिकारियों को दमन करने की
B) भरतपुर में ही रुकने की
C) भरतपुर छोड़ने की
D) आगरा जाने की
उत्तर: C) भरतपुर छोड़ने की
Q.
1857 की क्रांति में भरतपुर की किस जनता ने खुलकर भाग लिया?
A) राजपूत और ब्राह्मण
B) सिंधी और माली
C) गूजर और मेवाती
D) मुस्लिम और जाट
उत्तर: C) गूजर और मेवाती
Q. आगरा में अंग्रेजों की शक्ति किस सीमा तक सिमट कर रह गई थी?
A) यमुना पुल तक
B) लाल किले की चारदीवारी तक
C) फोर्ट विलियम तक
D) ताजमहल परिसर तक
उत्तर: B) लाल किले की चारदीवारी
तक
Q.
1857 की क्रांति के दौरान अलवर रियासत में ब्रिटिश विरोधी गतिविधियों
का प्रमुख नेतृत्व किस समुदाय ने किया?
A) राजपूत
B) गूजर
C) ब्राह्मण
D) जाट
उत्तर: B) गूजर
Q. धौलपुर रियासत में क्रांतिकारियों के समर्थन में किसने राजा का साथ छोड़ दिया
था?
A) ब्रिटिश अधिकारी
B) पटियाला की सेना
C) सेना और अनेक अधिकारी
D) नागरिक जनता
उत्तर: C) सेना और अनेक अधिकारी
Q.
1857 की क्रांति के दौरान धौलपुर में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किसके
हाथ में था?
A) कुशाल सिंह
B) जयदयाल
C) राव रामचन्द्र और हीरालाल
D) केसरी सिंह
उत्तर: C) राव रामचन्द्र और हीरालाल
Q. धौलपुर में क्रांतिकारी स्थिति कब तक बनी रही?
A) जब अंग्रेज सेनापति ने आत्मसमर्पण कर दिया
B) जब मेरठ से सेना पहुंची
C) जब पटियाला के शासक द्वारा भेजी गई सेना आई
D) जब महाराजा ने दिल्ली पर अधिकार किया
उत्तर: C) जब पटियाला के शासक द्वारा
भेजी गई सेना आई
Q.
1857 की क्रांति के दौरान राव शिवसिंह ने जयपुर के महाराजा को क्या सलाह
दी थी?
A) केवल अंग्रेजों का समर्थन करें
B) मुगलों और अंग्रेजों दोनों से मित्रता रखें
C) दिल्ली जाकर बहादुरशाह का साथ दें
D) ब्रिटिश सेना को राज्य से बाहर करें
उत्तर: B) मुगलों और अंग्रेजों दोनों
से मित्रता रखें
Q.
1857 की क्रांति के दौरान जयपुर रियासत में किसने महाराज को अंग्रेजों
का साथ देने के लिए प्रेरित किया था?
A) राव शिवसिंह
B) मियां उस्मान खाँ
C) पं. शिवदीन
D) नवाब विलायत खाँ
उत्तर: C) पं. शिवदीन
Q. जयपुर रियासत में किन लोगों ने मुगल सम्राट बहादुरशाह से मिलकर ब्रिटिश सत्ता
के विरुद्ध षड्यंत्र रचा था?
A) पं. शिवदीन और राव शिवसिंह
B) सादुल्ला खाँ, नवाब विलायत खाँ और मियां उस्मान खाँ
C) जयदयाल और रतनलाल
D) कुशाल सिंह और केसरी सिंह
उत्तर: B) सादुल्ला खाँ, नवाब विलायत खाँ और मियां उस्मान खाँ
Q. निम्न में से किसे जयपुर राज्य से निष्कासित किया गया था?
A) पं. शिवदीन
B) मियां उस्मान खाँ
C) सादुल्ला खाँ
D) नवाब विलायत खाँ
उत्तर: C) सादुल्ला खाँ
Q. नवाब विलायत खाँ और मियां उस्मान खाँ को जयपुर में क्या दण्ड मिला?
A) फांसी
B) राज्य से निष्कासन
C) कारावास
D) आर्थिक दण्ड
उत्तर: C) कारावास
Q.
1857 की क्रांति के दौरान टोंक में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
A) नवाब विलायत खाँ
B) मीर आलम खाँ
C) नवाब मदनपाल
D) कुशाल सिंह
उत्तर: B) मीर आलम खाँ
Q. टोंक की नवाबी सेना ने किसकी सहायता से नवाब के किले को घेर लिया था?
A) दिल्ली के क्रांतिकारियों
B) कोटा की फौज
C) नीमच के क्रांतिकारियों
D) भरतपुर की गूजर सेना
उत्तर: C) नीमच के क्रांतिकारियों
Q.
1857 की क्रांति के दौरान टोंक का नवाब किसके पक्ष में था?
A) मुग़ल सम्राट
B) पिण्डारी
C) अंग्रेजों
D) ग्वालियर रियासत
उत्तर: C) अंग्रेजों
Q.
1857 की क्रांति के दौरान मेवाड़ के किन दो सामंतों ने क्रांतिकारियों
को शरण देकर ब्रिटिश सत्ता का विरोध किया?
A) रावत अनार सिंह और ठाकुर मानसिंह
B) रावत केसरीसिंह (सलूम्बर) और रावत
ज्योतसिंह (कोठारिया)
C) ठाकुर कुशालसिंह और रावत रामचंद्र सिंह
D) महाराव किशोरसिंह और रावत हरिसिंह
उत्तर: B) रावत केसरीसिंह
(सलूम्बर) और रावत ज्योतसिंह (कोठारिया)
Q.
1857 की क्रांति के समय किसने क्रांतिकारी नेताओं और उनके परिवारों को
शरण दी थी?
A) जैसलमेर के महारावल
B) कोटा के महाराव
C) सलूम्बर और कोठारिया के रावत
D) टोंक के नवाब
उत्तर: C) सलूम्बर और कोठारिया के
रावत
Q. सलूम्बर के रावत केसरीसिंह और कोठारिया के रावत ज्योतसिंह ने 1857 की क्रांति में किस प्रकार भाग लिया?
A) अंग्रेजों का साथ देकर
B) शस्त्रों की आपूर्ति कर
C) क्रांतिकारियों को शरण और आश्रय देकर
D) दिल्ली जाकर क्रांति में भाग लेकर
उत्तर: C) क्रांतिकारियों को शरण
और आश्रय देकर
Q.
1857 की क्रांति के समय उदयपुर के महाराणा ने कम्पनी सरकार के साथ जो
संधि की, केसरीसिंह ने उसका खुलकर विरोध किया । केसरीसिंह की
ब्रिटिश विरोधी गतिविधियों को देखकर महाराणा उदयपुर पर किसने दवाब डाला कि वे उसके
विरुद्ध कार्रवाई करें, किन्तु महाराणा उसके विरुद्ध कार्रवाई
करने का साहस नहीं जुटा सके ?
A) कप्तान शॉवर्स
B) ब्रिगेडियर होम्स
C) ए.जी. लॉरेन्स
D) मेजर बर्टन
उत्तर: C) ए.जी. लॉरेन्स
Q. पेशवा नाना साहब और उनके परिवार को शरण किसने दी थी?
A) रावत केसरीसिंह (सलूम्बर)
B) रावत ज्योतसिंह (कोठारिया)
C) ठाकुर कुशालसिंह (आउवा)
D) महाराणा स्वरूप सिंह (उदयपुर)
उत्तर: B) रावत ज्योतसिंह
(कोठारिया)
Q.
1857 की क्रांति के दौरान आउवा के ठाकुर कुशालसिंह को शरण किसने दी?
A) रावत केसरीसिंह
B) महाराणा स्वरूप सिंह
C) रावत ज्योतसिंह
D) नवाब विलायत खाँ
उत्तर: C) रावत ज्योतसिंह
Q.
1858 ई. में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत का शासन
किसके हवाले कर दिया?
A) ब्रिटिश संसद
B) ब्रिटिश ताज (क्राउन)
C) महारानी विक्टोरिया
D) ब्रिटिश गवर्नर जनरल
उत्तर: B) ब्रिटिश ताज (क्राउन)
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति के असफल रहने के बाद किस
सामाजिक वर्ग का महत्व घटने लगा?
A) ब्राह्मण
B) वैश्य
C) राजपूत
D) शूद्र
उत्तर: C) राजपूत
Q. महारानी विक्टोरिया की घोषणा के अनुसार भारत के सभी नरेशों को क्या आश्वासन
दिया गया?
A) स्वतंत्रता का
B) आर्थिक सहायता का
C) उनके अधिकारों एवं विशेषाधिकारों की सुरक्षा का
D) ब्रिटिश नागरिकता का
उत्तर: C) उनके अधिकारों एवं विशेषाधिकारों
की सुरक्षा का
Q.
1858 में किसने अंग्रेजों के सम्मान में भव्य दावत का आयोजन किया?
A) जयपुर नरेश
B) कोटा महाराव
C) उदयपुर महाराणा
D) जोधपुर महाराजा
उत्तर: C) उदयपुर महाराणा
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति के असफल होने के बाद कौन-सा परिवर्तन देखा गया?
A) राजपूतों की सत्ता और प्रभाव में वृद्धि हुई
B) अंग्रेजों की निर्भरता राजाओं पर बढ़ गई
C) आधुनिक शिक्षा का प्रसार और नए मध्यम वर्ग का उदय हुआ
D) राजस्थान पूरी तरह स्वतंत्र हो गया
उत्तर: C) आधुनिक शिक्षा का प्रसार
और नए मध्यम वर्ग का उदय हुआ
Q.
1857 की क्रांति के बाद राजस्थान के प्रशासनिक ढाँचे में किस वर्ग का
प्रभाव बढ़ा?
A) राजपूत
B) ब्राह्मण
C) वैश्य
D) जाट
उत्तर: C) वैश्य
Q.
1857 की क्रांति के बाद राजस्थान के नरेश और जागीरदार किस पर पूरी तरह
निर्भर हो गए?
A) जनता
B) मराठा
C) अंग्रेजों
D) मुगल
उत्तर: C) अंग्रेजों
Q.
1857 की क्रांति की असफलता का एक प्रमुख कारण क्या था?
A) अंग्रेजों का धार्मिक समर्थन
B) राजस्थान के शासकों द्वारा अंग्रेजों का सहयोग
C) आर्थिक स्थिति का सुदृढ़ होना
D) आधुनिक हथियारों की उपलब्धता
उत्तर: B) राजस्थान के शासकों द्वारा
अंग्रेजों का सहयोग
Q. किसने 1857 की क्रांति में विद्रोहियों को नेतृत्व देने
के बजाय पत्र-व्यवहार के कागजात अंग्रेजों को सौंप दिए?
A) जयपुर के महाराजा
B) कोटा के महाराव
C) मेवाड़ के महाराणा
D) भरतपुर के राजा
उत्तर: C) मेवाड़ के महाराणा
Q.
1857 की क्रांति में तांत्या टोपे किसने किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया?
A) सिरोही, अलवर और कोटा
B) भरतपुर, बीकानेर और जयपुर
C) मारवाड़, मेवाड़ और जयपुर
D) डूंगरपुर, करौली और प्रतापगढ़
उत्तर: C) मारवाड़, मेवाड़ और जयपुर
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति की असफलता का एक प्रमुख
कारण क्या था?
A) क्रांतिकारियों में एकता और संगठन का अभाव
B) अंग्रेजों की धार्मिक सहिष्णुता
C) भारत सरकार अधिनियम लागू होना
D) क्रांतिकारियों की जनसंख्या कम होना
उत्तर: A) क्रांतिकारियों में एकता
और संगठन का अभाव
Q. किस कारण से अंग्रेजों को विद्रोहियों से आसानी से निपटने का मौका मिल गया?
A) विद्रोही अशिक्षित थे
B) क्रांति अलग-अलग समय पर हुई
C) अंग्रेजों ने कर माफ कर दिए
D) विद्रोहियों के पास हथियार अधिक थे
उत्तर: B) क्रांति अलग-अलग समय पर हुई
Q.
1857 की क्रांति के दौरान राजस्थान के किन राजाओं ने अंग्रेजों को सहयोग
दिया?
A) जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर
B) करौली, सिरोही, टोंक,
C) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
D) उपर्युक्त सभी
Ans.
D) उपर्युक्त सभी
Q. मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर से राजस्थान के राजाओं ने क्या अनुरोध किया था?
A) अंग्रेजों का समर्थन करने के लिए
B) स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने के लिए
C) मराठों के खिलाफ लड़ने के लिए
D) अंग्रेजों के साथ संधि करने के लिए
Ans.
(B) स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने के लिए
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति के असफल होने का एक कारण
यह भी था कि -
A) राजस्थान पूरी तरह से स्वतंत्र था
B) क्रांतिकारी रणकौशल और सैन्य प्रशिक्षण में कमजोर थे
(C) राजस्थान के शासक अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट हो गए थे
D) अंग्रेजों के पास कोई मजबूत सेना नहीं थी
Ans.
(B) क्रांतिकारी रणकौशल और सैन्य प्रशिक्षण में कमजोर थे।
Q. क्रांतिकारियों को किन मुख्य समस्याओं का सामना करना पड़ा?
A) धन, रसद और हथियारों की कमी
B) अंग्रेजों से अधिक सैनिक बल
C) स्थानीय जनता का समर्थन नहीं मिला
D) कोई भी नेता उनका नेतृत्व करने को तैयार नहीं था
Ans.
(A) धन, रसद और हथियारों की कमी
Q. जून 1858 ई. तक उत्तर भारत के अधिकांश
भागों पर पुनः नियंत्रण प्राप्त करने के बाद अंग्रेजों ने क्या किया?
A) राजस्थान की रियासतों को स्वतंत्र कर दिया
B) राजस्थान में सुधार आंदोलन प्रारंभ किया
C) राजस्थान की क्रांति को दबाने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी
D) भारत में नई फौज भर्ती की
उत्तर: C) राजस्थान की क्रांति को
दबाने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी
Q.
1857 की क्रांति की असफलता के पश्चात राजस्थान की जनता पर किस प्रकार
का दोहरा अंकुश स्थापित हो गया?
A) रियासती शासकों और मुगलों का
B) अंग्रेजों और फ्रांसीसियों का
C) रियासती राजाओं और अंग्रेजों का
D) अंग्रेजों और किसानों का
उत्तर: C) रियासती राजाओं और अंग्रेजों
का
Q.
1857 की क्रांति की असफलता के बावजूद राजस्थान में किस कारण राष्ट्रीय
जागृति पुनः पल्लवित हुई?
A) रियासती करों में वृद्धि के कारण
B) अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के कारण
C) अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार के कारण
D) राजपूतों की सामाजिक एकता के कारण
उत्तर: C) अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार
के कारण
Q.
1857 की क्रांति की असफलता के पश्चात राजस्थान की जनता किस प्रकार की
गुलामी का शिकार हो गई?
A) केवल अंग्रेजों की
B) केवल रियासतों की
C) धार्मिक गुलामी
D) रियासती राजाओं और अंग्रेजों की दोहरी गुलामी
उत्तर: D) रियासती राजाओं और अंग्रेजों
की दोहरी गुलामी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि कोई उत्तम सुझाव अथवा शिक्षा से संबंधित कोई अन्य टॉपिक जिसको आप जानने के लिए उत्सुक है तो नीचे कमेंट करके बताएं। यदि आपको कोई गलती नजर आ रही है या कोई संदेह है तो भी आप कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।। धन्यवाद।।