सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान के भौगोलिक उपनाम से संबंधित तथ्य

राजस्थान के भौगोलिक उपनाम से संबंधित तथ्य

श्रीगंगानगर 

राजस्थान का अन्न भंडार
राजस्थान का अन्नागार
राज्य में फलों की नगरी
बगानों की भूमि
अन्न का कटोरा

बीकानेर

ऊन का घर
राजस्थान का राजकोट (लूणकरणसर, बीकानेर)
रेगिस्तान का सुंदर उद्यान (कोलायत झील, बीकानेर)

 जैसलमेर

राजस्थान की स्वर्ण नगरी
हवेलियों का नगर
झरोखों की नगरी
म्यूजियम सिटी
रेगिस्तान का गुलाब
राजस्थान का अंडमान
गलियों का शहर
पंखों की नगरी
पीले पत्थरों का शहर
मांडधारा
वल्लमण्डल
थार का घड़ा (चंदन नलकूप, जैसलमेर)
मारवाड़ का कुंभ (रुणिचा या रामदेवरा का मेला, जैसलमेर)
थार की वैष्णो देवी (तनोट माता, जैसलमेर)

बाड़मेर

राजस्थान की थार नगरी
राजस्थान का खजुराहो (सोमेश्वर मंदिर, किराडू- बाड़मेर)
मारवाड़ का लघु माउंट (पीपलूद, बाड़मेर)
रेगिस्तान का जल महल (बाटाडू का कुआ, बाड़मेर)
राज्य का मेवानगर (नाकोड़ा, बाड़मेर)
घोड़ों का तीर्थ स्थल (आलम जी का धौरा, बाड़मेर)

जालौर

ग्रेनाइट सिटी
सुवर्ण नगरी
राजस्थान का पंजाब (सांचौर, जालौर)

सिरोही

राज्य की देवी नगरी
राजस्थान का शिमला (माउंट आबू, सिरोही)
हिमालय नगरी (माउंट आबू, सिरोही)
राजस्थान का बर्खोयान्सक माउंट आबू, सिरोही)
राजस्थान की वैष्णो देवी (अर्बुदा देवी, माउंट आबू- सिरोही)

उदयपुर

राजस्थान का कश्मीर
सैलानियों का स्वर्ग
पूर्व का वेनिस
झीलों की नगरी
भीलों की नगरी
माउंटेन व माउंटेन का शहर
एशिया का वियना
राजस्थान की जिंक नगरी
राजस्थान का विंडसर महल (राजमहल, उदयपुर)
मेवाड़ का खुजराहो (जगत, उदयपुर)
राज्य की प्राचीन ताम्र नगरी (आहड़, उदयपुर)

डूॅंगरपुर

पत्थरों व पहाड़ों की नगरी
बागड़ का पुष्कर(बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर)
आदिवासियों का कुंभ (बेणेश्वर मेला, डूंगरपुर)

बॉंसवाड़ा

आदिवासियों का शहर
सौ द्वीपों का शहर
राजस्थान की लोढ़ी कसी
मानसून का प्रवेश द्वार

प्रतापगढ़

राधा नगरी
कंठल का ताजमहल (काका जी की दरगाह, प्रतापगढ़)

चित्तौड़गढ़

राजस्थान का गौरव (चित्तौड़गढ़ दुर्ग)
दुर्गों का सिरमोर (चित्तौड़गढ़ दुर्ग)
राजस्थान का हरिद्वार (मातृकुंडिया, रश्मि- चित्तौड़गढ़)
राजस्थान की अणुनगरी (रावतभाटा, चित्तौड़गढ़)
भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश (विजयस्तंभ, चित्तौड़गढ़)
भारतीय मूर्तिकला का शब्दकोश (विजयस्तंभ, चितौड़गढ़)
हिंदू देवी- देवताओं का अजायबघर (विजयस्तंभ, चित्तौड़गढ़)
राजस्थान का वेल्लौर (भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़)

भीलवाड़ा

राज्य की वस्त्र नगरी
टैक्सटाइल सिटी
राजस्थान का मैनचेस्टर
तलाबों व बांधों की नगरी
राजस्थान की अभ्रक नगरी

अलवर

राजस्थान का सिंह द्वार
राजस्थान का स्कॉटलैंड
पूर्वी राजस्थान का कश्मीर
राजस्थान का आधुनिक मैनचेस्टर (भिवाड़ी, अलवर)

कोटा

राजस्थान का कानपुर
राजस्थान की औद्योगिक नगरी
वर्तमान नालंदा
राज्य की शैक्षिक नगरी
राज्य की शैक्षणिक नगरी
राज्य की शिक्षा नगरी
उद्यानों का नगर
हाड़ोती का ताजमहल (अबलीमीणी महल, कोटा)
छोटा ताजमहल (अबलीमीणी महल, कोटा)

झालावाड़

राजस्थान का नागपुर
हेरिटेज सिटी
विरासत का शहर
राजस्थान का चेरापूंजी
राजस्थान का एलोरा (कोलवी गुफाएं, झालावाड़)
घंटियों का नगर (झालरापाटन, झालावाड़)
बेल्स का नगर झालरापाटन, झालावाड़)
राजस्थान का एलोरा (कोलवी की गुफाएं, झालावाड़)

बारां

वराह नगरी
राजस्थान का मिनी खजुराहो (भंडदेवरा, बारां)
हाड़ोती का खजुराहो (भंडदेवरा, बारां)
सहरिया जनजाति का कुंभ (सीताबाड़ी बारां)

करौली

डांग की रानी

धौलपुर

डांग का राजा
रेड डायमंड
पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार
तीर्थों का भांजा (मचकुंड, धौलपुर)

भरतपुर

राजस्थान का प्रवेश द्वार
जल महलों की नगरी (डीग, भरतपुर)
फव्वारों की नगरी (डीग, भरतपुर)

टोंक

नवाबों का शहर
राजस्थान का टाटानगर (रेढ़, टोंक)
प्राचीन भारत का टाटानगर (रेढ़, टोंक)

जयपुर

पूर्व का पेरिस
पिंक सिटी
गुलाबी नगरी
पन्ना नगरी
रत्न नगरी
वैभव का द्वीप
सिटी ऑफ आइसलैंड
भारत का पेरिस
सिंधु सभ्यता की तर्ज पर बसा नगर
मंकी वैली (गलताजी, जयपुर)
साल्ट सिटी (सांभर, जयपुर)
रंग श्री के द्वीप (सी वी रमन ने कहा)
आइसलैंड ऑफ गैलरी (सी वी रमन ने कहा)

सीकर

राजस्थान की हाइटेक सिटी
ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी (गणेश्वर सभ्यता, सीकर)

झुॅंझुनू

शेखावाटी की स्वर्ण नगरी (नवलगढ़, झुॅंझनु)
ताम्र नगरी (खेतड़ी, झुॅंझनु)
शेखावाटी का हवामहल (खेतड़ी महल, झुॅंझनु)
शेखावाटी का ताजमहल (खेतड़ी महल, झुॅंझनु)

नागौर

औजारों की नगरी
राजस्थान की धातु नगरी
राजस्थान की उप काशी (डीडवाना, नागौर)
जागीरी किलो का सिरमौर (कुचामन दुर्ग, नागौर)

जोधपुर

सूर्य नगरी/सनसिटी
मरुस्थल का प्रवेश द्वार
मरू प्रदेश
रेगिस्तान का केंद्र
भारत की वेर की राजधानी
हैंडीक्राफ्ट सिटी
मरुस्थल का सिंह द्वार
राजस्थान की संस्कृति राजधानी
ब्लू सिटी
नामिक राजधानी
राजस्थान की विधि नगरी
राजस्थान का ताजमहल (जसवंत थड़ा, जोधपुर)
राजस्थान की प्रहरी मीनार (एक थम्बा महल, जोधपुर)
राजस्थान का भुवनेश्वर (औंसिया, जोधपुर)

पाली

मारवाड़ का अमृत सरोवर (जवाई बांध, पाली)
खंभों का नगर (रणकपुर, पाली)
स्तंभों का वन (रणकपुर, पाली)

राजसमंद

राजस्थान की थर्मोपोली (हल्दीघाटी, राजसमंद)
राजस्थान का मेराथन (दिवेरघाटी, राजसमंद)

अजमेर

राजस्थान का मक्का
राजस्थान का नाक्का
राजपूताने की कुंजी
राजस्थान में अंडे की टोकरी
संप्रदायिक सोहार्द्र का शहर
तीर्थों का मामा (पुष्कर, अजमेर)
पंचम तीर्थ  (पुष्कर, अजमेर)
तीर्थराज (पुष्कर, अजमेर)
कोंकण तीर्थ (पुष्कर, अजमेर)
राजस्थान का हेरिटेज तीर्थ (पुष्कर, अजमेर)
आदि तीर्थ (पुष्कर, अजमेर)
देवताओं की नगरी (पुष्कर, अजमेर)
मेवाड़ का कुंभ (पुष्कर, अजमेर)
गुलाबों की नगरी (पुष्कर, अजमेर)
पूर्व का जिब्राल्टर (अजयमेरु दुर्ग, अजमेर)
भारत की मोनालिसा (बनी ठनी, किशनगढ़- अजमेर) (एरिक डिक्शन ने कहा)
राजस्थान का जिब्राल्टर (तारागढ़, अजमेर)

बूंदी

बावड़ियों का शहर/सिटी ऑफ स्टेपवैल्स
द्वितीय काशी
अजात वैभव नगरी
राजस्थान की काशी

एक सम्मान नाम से पुकारे जाने वाले


काशी ( वर्तमान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित है)

राजस्थान की काशी - बूंदी
द्वितीय काशी - बूंदी
राजस्थान की उप- काशी - डीडवाना (नागौर)
राजस्थान की लोढ़ी काशी - बांसवाड़ा

राजस्थान की स्वर्ण नगरी - जैसलमेर
शेखावाटी की स्वर्ण नगरी - नवलगढ़ (झुॅंझनु)
सुवर्ण नगरी - जालौर

ताजमहल (वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है)

राजस्थान का ताजमहल - जसवंत थड़ा(जोधपुर)
शेखावाटी का ताजमहल - खेतड़ी महल (झुंझुनू)
छोटा ताजमहल - अबली मीणी का महल (कोटा) 
हाड़ौती का ताजमहल - अबली मीणी का महल (कोटा)
कांठल का ताजमहल - काकाजी की दरगाह (प्रतापगढ़)

खजुराहो (वर्तमान में छतरपुर, मध्य प्रदेश में स्थित है)

राजस्थान का खजुराहो - सोमेश्वर मंदिर (किराडू, बाड़मेर)
राजस्थान का मिनी खजुराहो - भंडदेवरा (बारां)
हाड़ौती का खजुराहो - भंडदेवरा (बारां)
मेवाड़ का खजुराहो - जगत (उदयपुर)

कुंभ

मारवाड़ का कुंभ - रामदेवरा मेला
आदिवासियों का कुंभ - बेणेश्वर मेला
सहरिया जनजाति का कुंभ - सीताबाड़ी
मेरवाड़ का कुंभ - पुष्कर मेला

प्रवेश द्वार

राजस्थान का प्रवेशद्वार - भरतपुर
राजस्थान का सिंहद्वार - अलवर
पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार - धौलपुर
मरुस्थल का प्रवेश द्वार - जोधपुर
मरुस्थल का सिंह द्वार - जोधपुर

वैष्णो देवी (वर्तमान में जम्मू कश्मीर में स्थित)

राजस्थान की वैष्णो देवी - अर्बुदा देवी (माउंट आबू)
थार की वैष्णो देवी - तनोट माता (जैसलमेर)

जिब्राल्टर (जिब्राल्टर के किलो की तरह बहुत ऊॅंची-ऊॅंची दीवारें होने के कारण)

भारत का जिब्राल्टर - ग्वालियर का किला
राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ़ (अजमेर)
पुर्व का जिब्राल्टर - अजमेर दुर्ग (अजमेर)

राजस्थान का स्कॉटलैंड - अलवर
राजस्थान का मैनचेस्टर - भीलवाड़ा
राजस्थान का आधुनिक मैनचेस्टर - भिवाड़ी (अलवर)
राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर
राजस्थान का हरिद्वार - मातृकुंडिया


Facts related to the geographical surname of Rajasthan


 Shri Ganga Nagar

 Rajasthan granary

 Annagar of Rajasthan

 Fruit city in the state

 Garden land

 Grain bowl


 Bikaner

 House of wool

 Rajkot of Rajasthan (Lunkaransar, Bikaner)

 Beautiful desert garden (Kolayat lake, Bikaner)

 Jaisalmer

 Golden City of Rajasthan

 Mansion town

 City of vents

 Museum city

 Desert rose

 Andaman of Rajasthan

 Street city

 City of wings

 Yellow stone city

 Mandhara

 Vallamandal

 Thar pitcher (Chandan tubewell, Jaisalmer)

 Kumbh of Marwar (Runicha or Ramdevara fair, Jaisalmer)

 Vaishno Devi of Thar (Tanot Mata, Jaisalmer)


 Barmer

 Thar city of Rajasthan

 Khajuraho of Rajasthan (Someshwar Temple, Kiradu - Barmer)

 Small Mount of Marwar (Piplud, Barmer)

 Desert's Jal Mahal (Batadu's well, Barmer)

 Mewanagar of the state (Nakoda, Barmer)

 Shrine of horses (Dharam of Alam ji, Barmer)

 Jalore

 Granite city

 Suvarna Nagari

 Punjab of Rajasthan (Sanchore, Jalore)


 Sirohi

 City goddess of the state

 Shimla of Rajasthan (Mount Abu, Sirohi)

 Himalaya Nagari (Mount Abu, Sirohi)

 Barkhoyansk Mount Abu, Sirohi of Rajasthan)

 Vaishno Devi of Rajasthan (Arbuda Devi, Mount Abu - Sirohi)


 Udaipur

 Kashmir of Rajasthan

 Tourists paradise

 East venice

 City of lakes

 City of Bhils

 Mountain and mountain city

 Vienna of Asia

 Zinc city of rajasthan

 Windsor Palace of Rajasthan (Rajmahal, Udaipur)

 Khujraho of Mewar (Jagat, Udaipur)

 The ancient copper city of the state (Ahad, Udaipur)


 Dungarpur

 City of stones and mountains

 Bagkar's Pushkar (Beneshwar Dham, Dungarpur)

 Tribal Kumbh (Beneshwar Fair, Dungarpur)


 Banswada

 Tribal town

 City of hundred islands

 Lodhi how of Rajasthan

 Monsoon entrance


 Pratapgarh

 Radha Nagari

 Taj Mahal of Kanthal (Kakaji's Dargah, Pratapgarh)


 Chittorgarh

 Pride of Rajasthan (Chittorgarh Fort)

 Fortress of Sirmore (Chittorgarh Fort)

 Haridwar of Rajasthan (Matrukundia, Rashmi - Chittorgarh)

 Anunagari of Rajasthan (Rawatbhata, Chittorgarh)

 Encyclopedia of Indian sculpture (Vijayastambh, Chittorgarh)

 Dictionary of Indian Sculpture (Vijayastambh, Chittorgarh)

 Museum of Hindu Gods and Goddesses (Vijayastambha, Chittorgarh)

 Vellore of Rajasthan (Bhainsrodgarh, Chittorgarh)


 Bhilwara

 State textile city

 Textile City

 Manchester of Rajasthan

 City of ponds and dams

 Asbestos city of Rajasthan


 Alwar

 Lion gate of rajasthan

 Scotland of Rajasthan

 Kashmir of East Rajasthan

 Modern Manchester of Rajasthan (Bhiwadi, Alwar)


 Kota

 Kanpur of Rajasthan

 Rajasthan's industrial city

 Present Nalanda

 State educational city

 State academic city

 State education city

 City of gardens

 Taj Mahal of Hadoti (Ablimani Mahal, Kota)

 Chhota Taj Mahal (Abalimani Mahal, Kota)


 Jhalawar

 Nagpur of Rajasthan

 Heritage city

 City of heritage

 Cherrapunji of Rajasthan

 Ellora of Rajasthan (Kolvi Caves, Jhalawar)

 City of Bells (Jhalrapatan, Jhalawar)

 City of Bells Jhalrapatan, Jhalawar)

 Ellora of Rajasthan (Kolvi caves, Jhalawar)


 Baran

 Varaha Nagri

 Mini Khajuraho of Rajasthan (Bhandevara, Baran)

 Khajuraho of Hadoti (Bhandevara, Baran)

 Kumbh (Sitabari Baran) of Sahariya tribe

 Karauli

 Queen of dang

 Dholpur

 Dang king

 Red diamond

 East Rajasthan entrance

 Pilgrim's nephew (Machkund, Dhaulpur)

 Bharatpur

 Rajasthan entrance

 City of Water Palaces (Deeg, Bharatpur)

 City of Fountains (Deeg, Bharatpur)

 Tonk

 City of nawabs

 Tatanagar of Rajasthan (Reh, Tonk)

 Tatanagar of ancient India (reed, tonk)

 Jaipur

 East paris

 Pink city

 Pink city

 Panna nagar

 Ratna Nagari

 Island of glory

 City of Iceland

 Paris of india

 City settled on the lines of Indus civilization

 Monkey Valley (Galtaji, Jaipur)

 Salt City (Sambhar, Jaipur)

 Island of Rang Sri (said by CV Raman)

 Iceland of Gallery (stated by CV Raman)


 Sikar

 Hitech City of Rajasthan

 Mother of the Tamarugin civilization (Ganeshwar civilization, Sikar)


 Jhunjhunu

 Golden City of Shekhawati (Nawalgarh, Jhunjhunu)

 Tamra Nagri (Khetri, Jhunjhunu)

 Hawa Mahal of Shekhawati (Khetri Mahal, Jhunjhanu)

 Taj Mahal of Shekhawati (Khetri Mahal, Jhunjhunu)

 Nagaur

 City of tools

 Metal City of Rajasthan

 Deputy Kashi of Rajasthan (Didwana, Nagaur)

 Jagiri Kili Sirmour (Kuchaman Durg, Nagaur)


 Jodhpur

 Sun city

 Desert entrance

 Desert region

 Center of the desert

 Ver capital of India

 Handicraft city

 Lion gate of the desert

 Culture Capital of Rajasthan

 Blue city

 Nominal capital

 Law city of rajasthan

 Taj Mahal of Rajasthan (Jaswant Thada, Jodhpur)

 The Sentinel Tower of Rajasthan (One Thamba Palace, Jodhpur)

 Bhubaneswar of Rajasthan (Ouncia, Jodhpur)


 Palli

 Amrit Sarovar of Marwar (Jawai Dam, Pali)

 City of Pillars (Ranakpur, Pali)

 Forest of Pillars (Ranakpur, Pali)

 Rajsamand

 Thermopoly of Rajasthan (Haldighati, Rajsamand)

 Merathan of Rajasthan (Diveraghati, Rajsamand)

 Ajmer

 Rajasthan Mecca

 Rakta of rajasthan

 Key to rajputana

 Egg basket in rajasthan

 Communal city of Sohradra

 Mater of pilgrimage (Pushkar, Ajmer)

 Fifth pilgrimage (Pushkar, Ajmer)

 Tirthraj (Pushkar, Ajmer)

 Konkan Shrine (Pushkar, Ajmer)

 Heritage Pilgrimage of Rajasthan (Pushkar, Ajmer)

 Adi Tirtha (Pushkar, Ajmer)

 City of Gods (Pushkar, Ajmer)

 Kumbh of Mewar (Pushkar, Ajmer)

 City of Roses (Pushkar, Ajmer)

 Gibraltar of the East (Ajayemaru Durg, Ajmer)

 Monalisa of India (Bani Thani, Kishangarh-Ajmer) (said by Erik Diction)

 Gibraltar of Rajasthan (Taragarh, Ajmer)


 Bundi

 City of Steps / City of Stepwells

 Second Kashi

 Ajat Vaibhav Nagari

 Kashi of Rajasthan


 Called an honor


 Kashi (presently located in Varanasi city of Uttar Pradesh)


 Kashi - Bundi of Rajasthan

 Second Kashi - Bundi

 Sub-Kashi of Rajasthan - Didwana (Nagaur)

 Lodhi Kashi of Rajasthan - Banswara


 Golden City of Rajasthan - Jaisalmer

 Golden City of Shekhawati - Nawalgarh (Jhunjhunu)

 Suvarna Nagri - Jalore


 Taj Mahal (currently located in Agra district of Uttar Pradesh)


 Taj Mahal of Rajasthan - Jaswant Thada (Jodhpur)

 Taj Mahal of Shekhawati - Khetri Mahal (Jhunjhunu)

 Chhota Taj Mahal - Abli Meeni's Palace (Kota)

 Hadhuti's Taj Mahal - Abli Meeni's Palace (Kota)

 Taj Mahal of Kanthal - Dargah of Kakaji (Pratapgarh)


 Khajuraho (presently located in Chhatarpur, Madhya Pradesh)


 Khajuraho of Rajasthan - Someshwar Temple (Kiradu, Barmer)

 Mini Khajuraho of Rajasthan - Bhandevara (Baran)

 Hadauti Khajuraho - Bhandevara (Baran)

 Khajuraho of Mewar - Jagat (Udaipur)


 Kumbh


 Kumbh of Marwar - Ramdevra Fair

 Tribal Kumbh - Beneshwar Fair

 Kumbh of Sahariya tribe - Sitabari

 Kumbh of Mewar - Pushkar Fair


 Entry Gate


 Rajasthan Gateway - Bharatpur

 Rajasthan's Sinhwar - Alwar

 Gateway to East Rajasthan - Dhaulpur

 Desert Gateway - Jodhpur

 The lion gate of the desert - Jodhpur


 Vaishno Devi (currently located in Jammu and Kashmir)


 Vaishno Devi of Rajasthan - Arbuda Devi (Mount Abu)

 Vaishno Devi of Thar - Tanot Mata (Jaisalmer)


 Gibraltar (due to the very high walls like Gibraltar's kilos)


 Gibraltar of India - Fort of Gwalior

 Gibraltar of Rajasthan - Taragarh (Ajmer)

 Gibraltar of Purva - Ajmer Durg (Ajmer)


 Scotland of Rajasthan - Alwar

 Manchester of Rajasthan - Bhilwara

 Modern Manchester of Rajasthan - Bhiwadi (Alwar)

 Kashmir of Rajasthan - Udaipur

Haridwar of Rajasthan - Matrikundia


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राकृतिक रेशे

प्राकृतिक रेशे रेशे दो प्रकार के होते हैं - 1. प्राकृतिक रेशे - वे रेशे जो पौधे एवं जंतुओं से प्राप्त होते हैं, प्राकृतिक रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण- कपास,ऊन,पटसन, मूॅंज,रेशम(सिल्क) आदि। 2. संश्लेषित या कृत्रिम रेशे - मानव द्वारा विभिन्न रसायनों से बनाए गए रेशे कृत्रिम या संश्लेषित रेशे कहलाते हैं।  उदाहरण-रियॉन, डेक्रॉन,नायलॉन आदि। प्राकृतिक रेशों को दो भागों में बांटा गया हैं - (1)पादप रेशे - वे रेशे जो पादपों से प्राप्त होते हैं।  उदाहरण - रूई, जूूट, पटसन । रूई - यह कपास नामक पादप के फल से प्राप्त होती है। हस्त चयन प्रक्रिया से कपास के फलों से प्राप्त की जाती है। बिनौला -कपास तत्वों से ढका कपास का बीज। कपास ओटना -कंकतन द्वारा रूई को बनौलों से अलग करना। [Note:- बीटी कपास (BT Cotton) एक परजीवी कपास है। यह कपास के बॉल्स को छेदकर नुकसान पहुँचाने वाले कीटों के लिए प्रतिरोधी कपास है। कुछ कीट कपास के बॉल्स को नष्ट करके किसानों को आर्थिक हानि पहुँचाते हैं। वैज्ञानिकों ने कपास में एक ऐसे बीटी जीन को ...

1600 ईस्वी का राजलेख

  1600 ईस्वी का राजलेख 👉 इसके तहत कंपनी को 15 वर्षों के लिए पूर्वी देशों में व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया। 👉 यह राजलेख महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने  31 दिसंबर, 1600 ई. को जारी किया। 👉 कंपनी के भारत शासन की समस्त शक्तियां एक गवर्नर(निदेशक), एक उप-गवर्नर (उप-निदेशक) तथा उसकी 24 सदस्यीय परिषद को सौंप दी गई तथा कंपनी के सुचारू प्रबंधन हेतु नियमों तथा अध्यादेश को बनाने का अधिकार दिया गया। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय इसकी कुल पूंजी  30133 पौण्ड थी तथा इसमें कुल 217 भागीदार थे। 👉 कंपनी के शासन को व्यवस्थित करने हेतु कलकत्ता, बंबई तथा मद्रास को प्रेसीडेंसी नगर बना दिया गया तथा इसका शासन प्रेसीडेंसी व उसकी परिषद् करती थी। 👉 महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लॉर्ड मेयर की अध्यक्षता में पूर्वी देशों में व्यापार करने की आज्ञा प्रदान की थी। 👉 आंग्ल- भारतीय विधि- संहिताओं के निर्माण एवं विकास की नींव 1600 ई. के चार्टर से प्रारंभ हुई। 👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कार्य सूरत से प्रारंभ किया। 👉 इस समय भारत में मुगल सम्राट अकबर का शास...

संवैधानिक विकास

संवैधानिक विकास 👉 31 दिसंबर 1600 को महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर के माध्यम से अंग्रेज भारत आए।  👉 प्रारंभ में इनका मुख्य उद्देश्य व्यापार था जो ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शुरू किया गया।  👉 मुगल बादशाह 1764 में बक्सर के युद्ध में विजय के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार दिए। 👉 1765 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल,बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी अधिकार प्राप्त कर लीए। 👉 1858 ईस्वी में हुए सैनिक विद्रोह ऐसे भारत शासन का दायित्व सीधा ब्रिटिश ताज ने ले लिया। 👉 सर्वप्रथम आजाद भारत हेतु संविधान की अवधारणा एम. एन. राय के द्वारा 1934 में दी गई।  👉 एम. एन. राय के सुझावों को अमल में लाने के उद्देश्य से 1946 में सविधान सभा का गठन किया गया। 👉 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। 👉 संविधान की अनेक विशेषता ब्रिटिश शासन चली गई तथा अन्य देशों से भी, जिनका क्रमवार विकास निम्न प्रकार से हुआ- 1. कंपनी का शासन (1773 ई. - 1858 ई. तक)  2. ब्रिटिश ताज का शासन (1858 ई. – 1947 ई. तक) Constitutional development 👉The Brit...

1781 ई. का एक्ट ऑफ सेटलमेंट

1781 ई. का Act of settlement(बंदोबस्त कानून) 👉 1773 ई. के रेगुलेटिंग एक्ट के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद के प्रवर समिति के अध्यक्ष एडमंड बर्क के सुझाव पर इस एक्ट का प्रावधान किया गया। 👉 इसके अन्य  नाम - संशोधनात्मक अधिनियम (amending act) , बंगाल जुडीकेचर एक्ट 1781 इस एक्ट की विशेषताएं:- 👉कलकत्ता के सभी निवासियों को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकर क्षेत्र के अंतर्गत कर दिया गया। 👉 इसके तहत कलकत्ता सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दे दिया गया। अब कलकत्ता की सरकार को विधि बनाने की दो श्रोत प्राप्त हो गए:-  1. रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता प्रेसिडेंसी के लिए 2. एक्ट ऑफ सेटलमेंट के अधीन बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी प्रदेशों के लिए 👉 सर्वोच्च न्यायालय के लिए आदेशों और विधियों के संपादन में भारतीयों के धार्मिक व सामाजिक रीति-रिवाजों तथा परंपराओं का ध्यान रखने का आदेश दिया गया अर्थात् हिंदुओं व मुसलमानों के धर्मानुसार मामले तय करने का प्रावधान किया गया । 👉 सरकारी अधिकारी की हैसियत से किए गए कार्यों के लिए कंपनी ...

1726 ईस्वी का राजलेख

1726 ईस्वी का राजलेख इसके तहत कलकात्ता, बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसीयों के गवर्नर तथा उसकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई, जो पहले कंपनी के इंग्लैंड स्थित विद्युत बोर्ड को प्राप्त थी।  यह सीमित थी क्योंकि - (1) यह ब्रिटिश विधियों के विपरीत नहीं हो सकती थी। (2) यह तभी प्रभावित होंगी जब इंग्लैंड स्थित कंपनी का निदेशक बोर्ड अनुमोदित कर दे। Charter Act of 1726 AD  Under this, the Governor of Calcutta, Bombay and Madras Presidencies and its Council were empowered to make laws, which was previously with the Company's Electricity Board based in England.  It was limited because -  (1) It could not be contrary to British statutes.  (2) It shall be affected only when the Board of Directors of the England-based company approves.

अरस्तू

🧠   अरस्तू यूनान के दार्शनिक  अरस्तू का जन्म 384 ईसा पूर्व में मेसीडोनिया के स्टेजिरा/स्तातागीर (Stagira) नामक नगर में हुआ था। अरस्तू के पिता निकोमाकस मेसीडोनिया (राजधानी–पेल्ला) के राजा तथा सिकन्दर के पितामह एमण्टस (Amyntas) के मित्र और चिकित्सक थे। माता फैस्टिस गृहणी थी। अन्त में प्लेटो के विद्या मन्दिर (Academy) के शान्त कुंजों में ही आकर आश्रय ग्रहण करता है। प्लेटो की देख-रेख में उसने आठ या बीस वर्ष तक विद्याध्ययन किया। अरस्तू यूनान की अमर गुरु-शिष्य परम्परा का तीसरा सोपान था।  यूनान का दर्शन बीज की तरह सुकरात में आया, लता की भांति प्लेटो में फैला और पुष्प की भाँति अरस्तू में खिल गया। गुरु-शिष्यों की इतनी महान तीन पीढ़ियाँ विश्व इतिहास में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होती हैं।  सुकरात महान के आदर्शवादी तथा कवित्वमय शिष्य प्लेटो का यथार्थवादी तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला शिष्य अरस्तू बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। मानव जीवन तथा प्रकृति विज्ञान का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जो उनके चिन्तन से अछूता बचा हो। उसकी इसी प्रतिभा के कारण कोई उसे 'बुद्धिमानों का गुरु' कहता है तो कोई ...

Act East Policy

  Act East Policy 1992 में शुरू की गई लुक ईस्ट नीति को बदलकर 2014 में pm नरेंद्र मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी कर दी  । इसमें पूर्वोत्तर के सतत् विकास को प्राथमिकता पर रखा गया  । इस नीति के अन्तर्गत असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, सिक्किम, त्रिपुरा पूर्वोत्तर राज्य शामिल हैं  । इसके अन्तर्गत क्षेत्रीय, द्विपक्षी, बहुपक्षीय स्तरों पर जुड़ाव के जरिए एशिया - प्रशांत क्षेत्र के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करना तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बनाना शामिल है । इसमें 4C कल्चर, कॉमर्स, कनेक्टिविटी और कैपेबिलिटी बिल्डिंग पर जोर दिया गया है । पड़ोसी देशों के साथ महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजनाएं:– अगरतल्ला—अखोरा रेल लिंक कलादान मल्टीमॉडल परियोजना भारत—म्यांमार—थाईलैंड राजमार्ग पूर्वोत्तर में शांति:— पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए MINISTRY OF DEVELOPMENT OF NORTH EASTERN REGION (UTTAR PURVI KSHETRA VIKAS MANTRALAYA) कार्य कर रहा है I पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए बजट:– 2014–15 कूल 36,107.56 cr. खर्च 24,819 cr. 2021–22 कूल 68,...

संविधान सभा की कार्यप्रणाली

🧾 संविधान सभा की कार्यप्रणाली संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को  नई दिल्ली में संविधान हॉल में हुई, जिसे अब संसद भवन के सेंट्रल हॉल के नाम से जाना जाता है।  मुस्लिम लीग ने बैठक का बहिष्कार किया और अलग पाकिस्तान की मांग पर बल दिया। इसलिए बैठक में केवल 207 सदस्यों ने हिस्सा लिया।    फ्रांस की तरह इस सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी सभापति चुना गया। अग्रिम पंक्ति को सुशोभित करने वालों में पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, आचार्य जे.बी. कृपलानी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सरोजिनी नायडू, श्री हरे-कृष्ण महताब, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, श्री शरत चंद्र बोस, श्री सी. राजगोपालाचारी और श्री एम. आसफ अली शामिल थे। नौ महिलाओं सहित दो सौ सात प्रतिनिधि उपस्थित थे । उद्घाटन सत्र पूर्वाहन 11 बजे आचार्य कृपलानी द्वारा संविधान सभा के अस्थायी सभापति डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के परिचय के साथ आरंभ हुआ। सभापति के उद्घाटन भाषण और उपसभापति के नामनिर्देशन के पश्चात, सदस्यों से औपचारिक रूप से अपने परिचय...

राज्य सभा

  राज्य सभा राज्यों की परिषद यानी राज्य सभा भारतीय संसद का ऊपरी सदन है। राज्य सभा में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि और भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति शामिल होते हैं। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। राज्य सभा अपने सदस्यों में से एक उपसभापति भी चुनती है। सभापति, राज्य सभा और उपसभापति, राज्य सभा इसकी बैठकों की अध्यक्षता करते हैं। विशेष शक्तियां राज्यों की परिषद (राज्य सभा) की अपनी विशिष्ट विशेषताएं हैं। राज्य सभा एक संघीय सदन होने के कारण संविधान के तहत कुछ विशेष शक्तियां प्राप्त करती है। विधान से संबंधित सभी विषयों/क्षेत्रों को तीन सूचियों - संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में विभाजित किया गया है। संघ और राज्य सूचियाँ परस्पर अनन्य हैं। संसद सामान्य परिस्थितियों में राज्य सूची में रखे गए मामले पर कानून नहीं बना सकती है। हालाँकि, यदि राज्य सभा उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से यह कहते हुए एक प्रस्ताव पारित करती है कि यह "राष्ट्रीय हित में आवश्यक या समीचीन" है कि संसद को राज्य सूची में सूचीबद्ध मामले...